Posts

Showing posts from July, 2025

पालघर: गुटखा तस्करी मामले में फरार मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Image
पालघर: गुटखा तस्करी मामले में फरार मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। अखिलेश चौबे  पालघर‌। ज़िले के तलासरी पुलिस थाने की हद्दी में 7 जुलाई 2025 को तड़के लगभग 3:20 बजे मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय महामार्ग पर हिवाळपाडा स्थित तास्कंद होटल के सामने तलासरी पुलिस ने एक संदिग्ध क्रेटा कार (MH-02-EU-6632) को रुकने का इशारा किया। इशारा मिलते ही गाड़ी में सवार दो अज्ञात व्यक्ति वाहन छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। तलाशी के दौरान वाहन से राज्य में प्रतिबंधित तंबाकूजन्य गुटखा बरामद हुआ, जिसकी कीमत ₹4,05,964 आंकी गई। इसके साथ ही गाड़ी की कीमत समेत कुल ₹16,05,964 का माल जब्त किया गया। इस मामले में तलासरी पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ IPC की धारा 123, 223, 274, 275 के तहत तथा खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 की धारा 26(2)(a), 27(2)(e), 30(2) व 2011 के फूड सेफ्टी रेग्युलेशन 20, 2, 3, 4 और 3.1.7 के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक जी.एस. कांबळे के मार्गदर्शन में तलासरी पुलिस की विशेष टीम कर रही थी। तकनीकी विश्लेषण और गुप्त जानकारी के आधार पर ...

पालघर: जिले में शिवसेना का मानवीय चेहरा — जिला अध्यक्ष कुंदन संखे की अगुवाई में हज़ारों सड़क व्यवसायियों को दी गई छतरियां, मछली और सब्जी विक्रेताओं को मिला सहारा।

Image
पालघर: जिले में शिवसेना का मानवीय चेहरा — जिला अध्यक्ष कुंदन संखे की अगुवाई में हज़ारों सड़क व्यवसायियों को दी गई छतरियां, मछली और सब्जी विक्रेताओं को मिला सहारा। अखिलेश चौबे  पालघर। शिवसेना की ओर से पालघर जिले के हजारों सड़क व्यवसायियों के लिए छत्री वितरण अभियान शुरू किया गया है। यह पहल शिवसेना पालघर जिलाध्यक्ष कुंदन संखे के नेतृत्व में की गई, जिसका उद्देश्य खुले आसमान के नीचे मेहनत करने वाले छोटे व्यापारियों को राहत पहुंचाना है। बोईसर, पालघर और अन्य क्षेत्रों में काम कर रहे भाजीपाला (सब्जी), फळ (फल) तथा मत्स्य (मछली) विक्रेताओं सहित करीब 5,000 व्यवसायियों को इस अभियान के तहत छतरियां वितरित की जाएंगी। इस कार्यक्रम का पहला चरण बोईसर में आयोजित किया गया, जहां विशेष रूप से मछली बेचने वाली महिलाओं को छतरियां दी गईं। बारिश और धूप से उन्हें होने वाली असुविधा को देखते हुए शिवसेना ने यह कदम उठाया। कुंदन संखे ने कहा कि, "जो लोग सड़क पर मेहनत कर अपने परिवार का पेट पालते हैं, उन्हें यह छत्रियां एक सहारा देने का प्रतीक हैं। यह शिवसेना का सामाजिक कर्तव्य है।" इस अ...

पालघर: जिले के NH-48 पर दो फुट ओवर ब्रिज की मंजूरी और सड़क सुधार की सांसद डॉ. हेमंत सवरा ने कि मांग — केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी सहमति।

Image
पालघर: जिले के NH-48 पर दो फुट ओवर ब्रिज की मंजूरी और सड़क सुधार की सांसद डॉ. हेमंत सवरा ने कि मांग — केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी सहमति। अखिलेश चौबे  पालघर। जिला लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. हेमंत विष्णु सवरा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 48 (NH-48) की बदहाल स्थिति और इस पर होने वाले गंभीर सुरक्षा खतरों को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने खासतौर पर दो स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज (FOB) बनाने की और घोडबंदर से तलासरी के बीच की सड़क के तत्काल सुधार की मांग की है। सांसद डॉ. सवरा ने अपने पत्र में लिखा कि वसई तालुका के खानिवडे गांव में NH-48 एक प्रतिष्ठित स्कूल के पास से गुजरता है, जहां करीब 1000–1200 विद्यार्थी पढ़ते हैं। छात्रों को प्रतिदिन यह व्यस्त राजमार्ग पार करना पड़ता है, जिससे उनकी जान को गंभीर खतरा रहता है। इसी प्रकार, दहानू तालुका के अंबोली गांव में भी NH-48 एक घनी आबादी वाले इलाके से गुजरता है, जहां पास में ही एक अन्य स्कूल और कई बुजुर्ग नागरिक रहते हैं। वहां भी बच्चों और बुजुर्गों को सड़क पार करने म...

पालघर: शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे ने अहम मुद्दों पर दिखाई सक्रियता, जिलाधिकारी से की विस्तृत चर्चा।

Image
पालघर: शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे ने अहम मुद्दों पर दिखाई सक्रियता, जिलाधिकारी से की विस्तृत चर्चा। अखिलेश चौबे  पालघर। जिले के महत्त्वपूर्ण और जनहित से जुड़े विषयों को लेकर शिवसेना का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष कुंदन संखे के नेतृत्व में जिलाधिकारी इंदूराणी जाखड़ से मिला। इस दौरान विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और संबंधित मांगों को लेकर प्रशासन के सामने ठोस भूमिका रखी गई। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के समक्ष बढ़वण बंदरगाह परियोजना के कारण प्रभावित हो रहे मच्छीमार गांवों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। दांडी, उछली, नवापूर और झाई जैसे गांवों के मच्छीमार इस परियोजना से प्रभावित हो रहे हैं, इसलिए इन्हें आधिकारिक रूप से प्रभावित क्षेत्र की सूची में शामिल किया जाए, यह मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि हर वर्ष मानसून के दौरान बंदरपट्टी क्षेत्र में समुद्री भरती के चलते सैकड़ों घरों में पानी भर जाता है और बड़ा नुकसान होता है। इस पर उन्होंने संपूर्ण सर्वेक्षण कर स्थायी समाधान की दिशा में कार्रवाई करने की मांग की। अदानी समूह द्वारा जिले में स्मार्ट मीटर लगाए...

पालघर: पुलिस ने अवैध तंबाकूयुक्त पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.78 करोड़ रुपये मूल्य का माल जब्त किया।

Image
पालघर: पुलिस ने अवैध तंबाकूयुक्त पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.78 करोड़ रुपये मूल्य का माल जब्त किया। अखिलेश चौबे  पालघर। पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कंटेनर ट्रकों से 1,78,65,248 रुपये मूल्य का प्रतिबंधित तंबाकूयुक्त पान मसाला और गुटखा जब्त किया गया है। यह सामग्री दो ट्रकों में छिपाकर कर्नाटक से महाराष्ट्र लाई जा रही थी और मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग के जरिए मुंबई पहुंचाई जानी थी। पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख को जब यह गोपनीय जानकारी मिली कि कर्नाटक पासिंग के दो ट्रकों में प्रतिबंधित गुटखा-पान मसाला भरकर अवैध रूप से मुंबई की ओर ले जाया जा रहा है, तो उन्होंने तत्काल तलासरी पुलिस स्टेशन के निरीक्षक अजय गोरड और स्थानीय अपराध शाखा पालघर के निरीक्षक प्रदीप पाटील को कार्रवाई के निर्देश दिए। पालघर पुलिस को दो कंटेनरों में प्रतिबंधित तंबाकू और सुपारी मिश्रित पदार्थों की अवैध तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस की दो टीमें बनाकर 25 जुलाई को दोपहर 1:15 बजे तलासरी विकासपाड़ा (मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग...

पालघर: सड़क व्यवसायियों को शिवसेना द्वारा वितरित की जाएंगी छतरियां — उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों हुआ लोकार्पण।

Image
पालघर: सड़क व्यवसायियों को शिवसेना द्वारा वितरित की जाएंगी छतरियां — उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों हुआ लोकार्पण। अखिलेश चौबे  पालघर। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों और पालघर जिल्हा संपर्कप्रमुख रविंद्र फाटक की उपस्थिति में, शिवसेना की ओर से सड़क व्यवसायियों को छत्री (छाते) वितरित करने के उपक्रम का शुभारंभ किया गया। यह वितरण शिवसेना पालघर जिलाध्यक्ष कुंदन संखे की पहल पर किया जा रहा है। कुंदन संखे पिछले कई वर्षों से पालघर जिले में गरीब और जरूरतमंद वर्ग के लिए सामाजिक उपक्रम करते आ रहे हैं। विशेष रूप से वे हर वर्ष बारिश के मौसम में सड़क पर छोटे-मोटे धंधे करने वालों, जैसे — सब्ज़ी विक्रेताओं, मछली बेचने वालों और पेट पर व्यवसाय चलाने वाले मेहनतकश लोगों को छतरियां वितरित करते हैं। इस वर्ष भी कुंदन संखे ने अपनी इस परंपरा को जारी रखा है और उनके नेतृत्व में जिले भर के हजारों फुटपाथ और सड़क किनारे व्यवसाय करने वालों को छत्रियां वितरित की जाएंगी, जिससे वे बारिश और धूप जैसी मौसम की मार से सुरक्षित रह सकें। इस लोकार्पण कार्यक्रम में शिवसेना उपनेता ज्योती मेहेर,...

पालघर: बोईसर पुलिस की बड़ी सफलता — दिनदहाड़े घरफोड़ करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार, चोरी के लाखों के गहने बरामद।

Image
पालघर: बोईसर पुलिस की बड़ी सफलता — दिनदहाड़े घरफोड़ करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार, चोरी के लाखों के गहने बरामद। अखिलेश चौबे  पालघर। जिले के बोईसर शहर पुलिस ने दिन के उजाले में घरफोड़ कर लाखों के गहनों की चोरी करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर एक गंभीर चोरी के मामले का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपी के साथ-साथ चोरी के गहने लेने वाले दूसरे व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों के पास से कुल 4 लाख 55 हजार रुपये मूल्य के करीब साढ़े छह तोला सोने के गहने जब्त किए हैं। मुख्य आरोपी ‘धोनी उर्फ पाजी बच्चनसिंह सोडी’ पहले से ही पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर के रूप में दर्ज है और उस पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। घटना 4 जुलाई 2025 को बोईसर के नवापुर नाका स्थित सिद्धिविनायक सोसायटी के एक फ्लैट में हुई। यहां रहने वाली 31 वर्षीय गृहिणी मंजुदेवी दिनेश पुरोहित ने बोईसर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर का दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुआ और बेडरूम की अलमारी से 4,67,000 रुपये मूल्य के सोने के गहने और नकदी चोरी कर ले गया। शिकायत ...

पालघर: पत्नी और प्रेमी ने रची खौफनाक साजिश, पति की हत्या कर शव को टाइल्स के नीचे दफनाया।

Image
पालघर: पत्नी और प्रेमी ने रची खौफनाक साजिश, पति की हत्या कर शव को टाइल्स के नीचे दफनाया। अखिलेश चौबे  पालघर। जिले के नालासोपारा इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की गुमशुदगी की गुत्थी तब सुलझी जब उसके ही घर के फर्श के नीचे से उसकी सड़ी-गली लाश बरामद हुई। पुलिस को शक है कि युवक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की और शव को घर के अंदर जमीन में दफनाकर टाइल्स से ढंक दिया। यह सनसनीखेज वारदात नालासोपारा पूर्व के गडकापाड़ा इलाके की है, जहां 21 जुलाई की सुबह पुलिस और स्थानीय लोग एक मकान में खुदाई के दौरान मौजूद थे। जैसे-जैसे फर्श की टाइल्स हटाई गईं और मिट्टी की परतें खोदी गईं, वहां से तेज़ दुर्गंध उठने लगी। कुछ ही देर में जमीन से एक लाश बरामद हुई, जो किसी पुरुष की थी। बाद में पुष्टि हुई कि यह शव उसी मकान के मालिक विजय चौहान का था, जो पिछले 15 दिनों से लापता था। ◾ कैसे हुआ मामले का खुलासा? विजय चौहान मेशन (राजमिस्त्री) का काम करता था और अपनी पत्नी कोमल व 8 साल के बेटे के साथ इस मकान में रहता था। उसका छोटा भाई बिलालपाड़ा इलाके में रहता...

पालघर: जिल्हा नियोजन समिती की बैठक जिले में संपन्न — पालक मंत्री गणेश नाईक ने कहा, "आरोग्य, शिक्षण और बुनियादी सुविधाओं के कार्यों को दें प्राथमिकता"।

Image
पालघर: जिल्हा नियोजन समिती की बैठक जिले में संपन्न — पालक मंत्री गणेश नाईक ने कहा, "आरोग्य, शिक्षण और बुनियादी सुविधाओं के कार्यों को दें प्राथमिकता"। अखिलेश चौबे  पालघर। जिला नियोजन समिती की बैठक वनमंत्री और पालघर जिले के पालक मंत्री गणेश नाईक की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय, पालघर के लोकशाहीर आत्माराम पाटील नियोजन समिती सभागृह में संपन्न हुई। इस बैठक में सांसद सुरेश म्हात्रे, विधायक ज्ञानेश्वर म्हात्रे, राजेंद्र गावीत, दौलत दरोडा, शांताराम मोरे, विलास तरे, विनोद निकोले, हरिश्चंद्र भोये, स्नेहा दुबे पंडित, राजन नाईक, जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज रानडे, पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख, डहाणू प्रकल्प अधिकारी विशाल खत्री, जव्हार प्रकल्प अधिकारी अपूर्वा बासुर, जिल्हा नियोजन अधिकारी प्रशांत भामरे समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत में दिनांक 05 फरवरी 2025 को आयोजित पिछली बैठक के इतिवृत्त को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही वर्ष 2024-25 की जिल्हा वार्षिक योजना (आदिवासी घटक कार्यक्रम, सामान्य व विशेष घटक योजना) की अंत...

पालघर: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का जन्मदिन सामाजिक भावना से मनाया गया, छात्रों को शैक्षणिक सामग्री किया गया वितरित।

Image
पालघर: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का जन्मदिन सामाजिक भावना से मनाया गया, छात्रों को शैक्षणिक सामग्री किया गया वितरित। अखिलेश चौबे  पालघर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का जन्मदिन कुंभवली गांव में सामाजिक सरोकार के साथ सादगीपूर्ण और प्रेरणादायी ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर गांव के जिल्हा परिषद शाला और आंगनवाड़ी केंद्र के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। 22 जुलाई को आयोजित इस विशेष कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के हाथों केक काटने के साथ हुई। बच्चों को चॉकलेट भी वितरित की गई, जिससे उनका उत्साह और आनंद दुगुना हो गया। बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान और वातावरण में व्याप्त उमंग ने इस आयोजन को सफल और यादगार बना दिया। इस उपक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पालघर जिलाध्यक्ष भरतभाई राजपूत के मार्गदर्शन में किया गया। कुंभवली ग्रामपंचायत के सदस्य तथा भाजपा कार्यकर्ता अ‍ॅड. सुमित रमाकांत पिंपळे ने आयोजन में विशेष योगदान दिया और पूरे कार्यक्रम का संयोजन किया। कार्यक्रम में पालघर पश्चिम मंडल अध्यक्ष प्रणय म्हात्रे, हर्षल पिंपळे, नांदगांव के पूर्व उपसरपं...

पालघर: सावन के दूसरे सोमवार को बोईसर से संजान तक निकली भव्य शिवकांवड़ यात्रा — 'हर-हर महादेव' के जयघोष के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुई यात्रा, सेवा व सत्कार में 'नमो नमो मोर्चा भारत' और 'प्रारंभ प्रतिष्ठान' रहे अग्रणी।

Image
पालघर: सावन के दूसरे सोमवार को बोईसर से संजान तक निकली भव्य शिवकांवड़ यात्रा — 'हर-हर महादेव' के जयघोष के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुई यात्रा, सेवा व सत्कार में 'नमो नमो मोर्चा भारत' और 'प्रारंभ प्रतिष्ठान' रहे अग्रणी। अखिलेश चौबे  पालघर।  उत्तर भारतीयों की सांस्कृतिक पहचान और कर्मभूमि माने जाने वाले औद्योगिक शहर बोईसर से सावन माह के दूसरे सोमवार को श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से परिपूर्ण विशाल शिवकांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोईसर के अवध नगर से लगभग छह हजार से अधिक स्त्री-पुरुष काँवरियों ने 'हर-हर महादेव' और 'बोल बम' के जयघोष करते हुए गुजरात के संजान स्थित हुमरान देवपीठ में विराजमान भगवान भोलेनाथ को पवित्र जल अर्पित किया। पूरी रात भक्तिभाव में डूबे श्रद्धालुओं ने भजन संध्या और शिव जागरण का आनंद लिया। दिनेश्वर कुशवाहा (जयमातादी ग्रुप अवधनगर), उनके साथी रविंद्र विश्वकर्मा और वृंदावन धाम की प्रसिद्ध भजन गायिका तुषा तिवारी 'श्याम दिवानी' ने अपने भजनों, कजरी गीतों और पुरवइया लोकगानों से वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया। रात...

पालघर: अफीम या मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपी के खिलाफ जिला पुलिस की कार्रवाई – 15 लाख से अधिक का मादक पदार्थ जब्त।

Image
पालघर: अफीम या मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपी के खिलाफ जिला पुलिस की कार्रवाई – 15 लाख से अधिक का मादक पदार्थ जब्त। अखिलेश चौबे  पालघर।  जिले में मादक पदार्थों और अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए पालघर के पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख के निर्देशानुसार पूरे जिले में सघन कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में मोखाडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अफीम तस्करी का प्रयास नाकाम कर दिया और करीब 15 लाख 80 हजार रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार, 21 जुलाई 2025 की रात करीब 2:02 बजे, मोखाडा पुलिस थाने के अधिकारी शशिकांत भोये (पोहवा/984) और बापू नागरे (पोंअ/1515) गश्त पर थे। उसी दौरान मोखाडा-त्र्यंबक रोड पर एक क्रेटा कार (क्रमांक MP-09-CZ-6669) तेज़ रफ्तार से गुजरती दिखाई दी। कार की संदिग्ध गति देख कर पुलिस ने उसका पीछा किया। चिंचूतार गांव के पास कार चालक ने अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया। जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से 111.420 किलोग्राम सूखी अफीम की वनस्पति का चूरा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत ₹7,80,340 आंकी गई है।...

पालघर: गांजा की तस्करी में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार – तलासरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

Image
पालघर: गांजा की तस्करी में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार – तलासरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई। अखिलेश चौबे  पालघर। जिले के तलासरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 2.330 किलोग्राम गांजा, दो मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल और नकद राशि समेत कुल ₹3,94,160 का माल जब्त किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, तलासरी थाने के पुलिस उपनिरीक्षक विकास दरगुडे, सहायक फौजदार हिरामण खोटरे तथा पुलिसकर्मी कमलेश वरखंडे क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान एक विश्वसनीय सूत्र से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अवैध रूप से गांजा की खरीद-फरोख्त करने के उद्देश्य से तलासरी के इभाडपाडा क्षेत्र स्थित तास्कंद होटल के पास आने वाले हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर जाल बिछाया और छापेमारी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संतोष दुर्योधन स्वाईन (38), निवासी सुतारपाड़ा, शिव मंदिर के पास, तलासरी और बापटीस्ट नवसु धोडी (24), निवासी खेरडी खाडीपाड़ा, दादरा नगर हवेली के रूप में ह...

पालघर: रोटरी क्लब बोईसर-तारापुर के पूर्व अध्यक्ष भरत गोसालिया का निधन — समाजसेवा की एक युगांतकारी विरासत को अंतिम प्रणाम।

Image
पालघर: रोटरी क्लब बोईसर-तारापुर के पूर्व अध्यक्ष भरत गोसालिया का निधन — समाजसेवा की एक युगांतकारी विरासत को अंतिम प्रणाम। अखिलेश चौबे पालघर। समाजसेवा, नेतृत्व और निःस्वार्थ समर्पण की मिसाल रहे रोटरी क्लब बोईसर-तारापुर के पूर्व अध्यक्ष भरत गोसालिया का बीते रात 8:45 बजे, 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया। स्वर्गीय भरत गोसालिया न केवल क्लब के वरिष्ठतम सदस्यों में से एक थे, बल्कि उन्हें क्लब का "भीष्म पितामह" भी कहा जाता था। उनके निधन से रोटरी परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे बोईसर-तारापुर क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। समाज के लिए उनके योगदान, नेतृत्व क्षमता और वर्षों तक दी गई सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। स्वर्गीय भरत गोसालिया का जीवन रोटरी के आदर्श मूल्यों—सेवा, सद्भाव, और सत्यनिष्ठा—का प्रतिबिंब था। उन्होंने अनेक वर्षों तक क्लब के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा, और सामाजिक उत्थान से जुड़ी परियोजनाओं में सक्रिय भूमिका निभाई। उनके द्वारा आरंभ की गई कई योजनाएं आज भी लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं। उनके निधन पर रोटरी क्लब बोईसर-तारापुर के वर्तमान अध्यक्ष रामन...

पालघर: "मेहनती आदिवासी छात्रों को साथ देना हमारी सामाजिक जबाबदारी" — शिवसेना जिलाप्रमुख कुंदन संखे।

Image
पालघर: "मेहनती आदिवासी छात्रों को साथ देना हमारी सामाजिक जबाबदारी" — शिवसेना जिलाप्रमुख कुंदन संखे। अखिलेश चौबे पालघर। जिले के आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा की ओर बढ़ते युवाओं को प्रोत्साहन देना हमारी प्राथमिकता है, और जब कोई मेहनती छात्र केवल आर्थिक कठिनाई के कारण अपनी पढ़ाई से समझौता करता है, तो ऐसे समय मदद का हाथ बढ़ाना एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में मेरा कर्तव्य है। यह बात शिवसेना पालघर जिलाप्रमुख कुंदन संखे ने एक विशेष प्रसंग के दौरान कही। कुंदन संखे ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष से पालघर शिवसेना जिला जनसंपर्क कार्यालय में हर शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिले के विभिन्न कोनों से लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं। इन दरबारों में आम जनता के विविध सामाजिक, आर्थिक और प्रशासनिक विषयों से संबंधित समस्याओं को सुनकर समाधान की दिशा में प्रयास किया जाता है। जनता दरबार के इसी क्रम में, वनई क्षेत्र के एक मेहनती आदिवासी छात्र वीरेंद्र उमतोल कुंदन संखे से मिलने आया। वीरेंद्र आईटीआई में अध्ययनरत है और वह अपने श्रम के बल पर पढ़ाई की फीस स्वयं भरता है। ...

पालघर: घरफोड़ चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रचा था जाल।

Image
पालघर: घरफोड़ चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रचा था जाल। अखिलेश चौबे पालघर। शहर के भाजी मार्केट क्षेत्र में स्थित एक किराना दुकान और उससे लगे घर में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई थी। यह घटना 12 जुलाई से 13 जुलाई 2025 के बीच सुबह लगभग 7:30 बजे के आसपास घटी। पीड़ित तुलसी बाबूलाल जोशी (उम्र 48 वर्ष), निवासी शिवकला कुंज, पालघर, ने पालघर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके किराना दुकान का शटर तोड़कर गल्ले में रखी नकदी चुरा ली, साथ ही उनके शत्रुंजय अपार्टमेंट स्थित फ्लैट (कमरा नंबर 201) से घर के मूल दस्तावेज भी चोरी कर लिए गए। इस गंभीर प्रकरण में भारतीय दंड संहिता की धारा 305(अ) और 331(4) के तहत अपराध क्रमांक 203/2025 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुए पालघर जिला पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख के मार्गदर्शन में और अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरळे की देखरेख में स्थानीय गुन्हे शाखा के पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटील ने एक विशेष जांच दल का गठन किया। इस टीम ने तकनीकी विश...

पालघर: जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जबरन चोरी के मामले में दो माह से फरार शातिर अपराधी गिरफ्तार।

Image
पालघर: जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जबरन चोरी के मामले में दो माह से फरार शातिर अपराधी गिरफ्तार। अखिलेश चौबे  पालघर। तलासरी पुलिस थाने की सीमा में 20 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:30 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच उपलाट-कलबटपाड़ा, तालुका तलासरी, जिला क्षेत्र में जबरन चोरी की एक गंभीर वारदात हुई थी। पीड़ित संदीप भैयालाल पारधी (उम्र 38 वर्ष), निवासी एकता नगर, वाडा-ऐनशेत रोड, वाडा, जिला पालघर अपनी मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार (MH48-CT-7578) से यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान उपलाट कलबटपाड़ा क्षेत्र में तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी कार के सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर दी और उन्हें जबरन कार की पिछली सीट पर बैठाकर उनका अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद पीड़ित के गले से सोने की चैन, हाथों से अंगूठी और नकद रकम जबरन छीन ली गई। इसके बाद उन्हें कल्याण बायपास, जिला ठाणे क्षेत्र में उतारकर अपराधी उनकी कार और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। इस मामले में तलासरी पुलिस थाने में 22 अप्रैल 2025 को अपराध क्रमांक 57/2025, भारतीय दंड संहिता की धारा 309(4), 140(3) के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान 5 मई 2...

पालघर: जिले के कासा क्षेत्र में अपहरण की अफवाह निकली झूठी, पुलिस ने की पूरी जांच।

Image
पालघर: जिले के कासा क्षेत्र में अपहरण की अफवाह निकली झूठी, पुलिस ने की पूरी जांच। अखिलेश चौबे  पालघर। जिले के मौजे सारणी, कासा क्षेत्र में एक काली रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में कुछ संदिग्ध लोगों के घूमने और स्कूल जाने वाले बच्चों को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस संदेश के बाद स्थानीय लोगों में डर और भ्रम की स्थिति बन गई। सोशल मीडिया पर यह वायरल संदेश मिलने के तुरंत बाद पालघर पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए कासा पुलिस स्टेशन, स्थानीय अपराध शाखा और सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारियों को जांच करने के आदेश दिए। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की गई। कासा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी, पुलिस निरीक्षक अविनाश मांदळे ने एक टीम बनाकर तुरंत मौजे सारणी और निकटवर्ती निकावली गांव का दौरा किया। वहां स्थानीय सरपंच, पुलिस पाटील, ग्रामस्थों और अन्य नागरिकों के साथ बैठक कर स्थिति की जानकारी ली गई और शांति बनाए रखने का अनुरोध किया गया। साथ ही नागरिकों को चेताया गया कि कानून को अपने हा...

पालघर: आदिवासी एकता मित्र मंडळ का दसवां स्थापना दिवस बिरसायत में उत्साहपूर्वक संपन्न।

Image
पालघर: आदिवासी एकता मित्र मंडळ का दसवां स्थापना दिवस बिरसायत में उत्साहपूर्वक संपन्न। अखिलेश चौबे  पालघर। जिले में आदिवासी एकता मित्र मंडळ का दसवां वर्धापन दिवस (स्थापना दिवस) बिरसायत, मनोर में अत्यंत हर्षोल्लास और सामाजिक चेतना के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिवध्येय अकॅडमी के विद्यार्थियों और स्वराज्य रिक्षा-टैक्सी-टेम्पो चालक-मालक संघ के कार्यकर्ताओं के लिए एक विशेष मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान केसरीदेवी डोकानिया चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मुकेश डोकानिया के माध्यम से शिवध्येय अकॅडमी के विद्यार्थियों के लिए बनाए गए नवीन छात्रावास (वसतिगृह) का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ। साथ ही, पिछले छह महीनों से चल रहे शिलाई प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण पूर्ण कर चुकीं महिलाओं को प्रमाणपत्र वितरण भी किया गया, जिससे महिलाओं को स्वावलंबन की दिशा में प्रेरणा मिली। मार्गदर्शन शिविर में मनोर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक रणवीर बयेस तथा जिला यातायात शाखा के प्रमुख सुरेश साळुंखे ने उपस्थित युवाओं, छात्रों और चालक-मालक समुदाय को कानून, सड़क सुरक्षा और सामाजिक जिम...

पालघर: ऑनलाइन ठगी से गई रकम 12 घंटे के भीतर पीड़ित को वापस दिलाने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

Image
पालघर: ऑनलाइन ठगी से गई रकम 12 घंटे के भीतर पीड़ित को वापस दिलाने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता। अखिलेश चौबे  पालघर। 13 जुलाई 2025 को शाम 5:30 बजे, भास्कर दामोदर जाधव (उम्र 55 वर्ष), निवासी आगरआळी वाडा, तालुका वाडा, जिला के वाडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि उनके मोबाइल में मौजूद SBI YONO ऐप से उनकी फिक्स डिपॉजिट की राशि किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हो रही है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने Google पर “YONO app update-2025” सर्च किया था, जिसके बाद एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें YONO ऐप अपडेट करने की जानकारी दी और उनका व्हाट्सऐप नंबर पूछकर वहां एक APK फाइल भेजी। उसने उस फॉर्म को भरने के लिए कहा। शिकायतकर्ता ने फॉर्म अधूरा भरने के बाद उसे संदेह हुआ और उन्होंने भरना बंद कर दिया। लेकिन YONO ऐप लॉग इन करने का प्रयास करने पर वह बंद हो गया। इसके बाद उन्होंने SBI के कस्टमर केयर नंबर 18001234 पर कॉल किया, जहां उन्हें बताया गया कि ऐप 24 घंटे के बाद खुल पाएगा। इसी बीच स्कैमर ने दोबारा कॉल कर कहा कि अगर ऐप नहीं ...

पालघर: जिले में डकैती की बड़ी साजिश नाकाम, 7 आरोपी गिरफ्तार।

Image
पालघर: जिले में डकैती की बड़ी साजिश नाकाम, 7 आरोपी गिरफ्तार। अखिलेश चौबे  पालघर। जिले के मनोर थाना क्षेत्र में डकैती की बड़ी साजिश को पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया। घटना 13 जुलाई की रात करीब 2:40 बजे नानीवली गांव में घटी, जहां सात आरोपियों ने मिलकर एक घर पर धावा बोलने की योजना बनाई थी। सभी आरोपी चेहरे पर रूमाल बांधे हुए थे और उनके हाथों में लोहे की रॉड, चिपकने वाली टेप और एक अग्निशस्त्र भी मौजूद था। प्रसाद विजय पाटिल नामक युवक, जिसकी उम्र 28 वर्ष है, ने इस वारदात की शिकायत पुलिस को दी। वह घर पर मौजूद था और जैसे ही आरोपियों ने मुख्य दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की, वह जाग गया। उसने शोर मचाया, जिससे घबराकर आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद पाटिल ने तुरंत मनोर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 395, 397, 511, 34 व आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत अपराध क्रमांक 211/2025 दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पालघर के पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख ने इस केस को विशेष प्राथमिकता में लिया और निरीक्षक रनवीर बयेस के नेतृत्व में एक विशेष...

पालघर: शिवकालीन दुर्गों को मिली वैश्विक मान्यता, जिले में शिवसेना ने मनाया महाराज के स्वाभिमान का उत्सव।

Image
पालघर: शिवकालीन दुर्गों को मिली वैश्विक मान्यता, जिले में शिवसेना ने मनाया महाराज के स्वाभिमान का उत्सव। अखिलेश चौबे पालघर। महाराष्ट्रवासियों के लिए यह अत्यंत गौरव और सम्मान का दिन है, जब विश्व धरोहरों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए कार्यरत संस्था यूनेस्को (UNESCO) ने छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा निर्मित 12 ऐतिहासिक दुर्गों (गढ़-किलों) को "विश्व धरोहर (World Heritage)" का दर्जा प्रदान किया है। यह निर्णय न केवल महाराष्ट्र के ऐतिहासिक गौरव की वैश्विक मान्यता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए इन धरोहरों को सुरक्षित रखने की दिशा में एक बड़ा कदम भी है। छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपने अद्वितीय साहस, रणनीति और नेतृत्व क्षमता से मराठा साम्राज्य की नींव रखी थी और अटकेपार तक उसका विस्तार किया। उन्होंने जो गढ़-किले बनवाए, वे आज भी उनकी दूरदर्शिता, युद्धनीति और प्रशासनिक कुशलता के प्रतीक हैं। यूनेस्को द्वारा इन 12 किलों को विश्व धरोहर घोषित किए जाने से न केवल उनकी ऐतिहासिक महत्ता को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मान्यता मिली है, बल्कि अब यह स्थल देश-विदेश के इतिहास प्रेमियों, पर्यटको...

पालघर: आदिवासी एकता मित्र मंडल का 14 जुलाई को दसवां स्थापना दिवस, पुलिस अधीक्षक करेंगे मार्गदर्शन।

Image
पालघर: आदिवासी एकता मित्र मंडल का 14 जुलाई को दसवां स्थापना दिवस, पुलिस अधीक्षक करेंगे मार्गदर्शन। अखिलेश चौबे  पालघर। आदिवासी समाज के विकास और एकता के लिए कार्यरत आदिवासी एकता मित्र मंडल द्वारा संगठन का दसवां वर्धापन दिवस (स्थापना दिवस) दिनांक 14 जुलाई को मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम जिले बिरसायत मनोर में सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर पालघर जिले के पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान वे शिवध्येय अकॅडमी के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देंगे। यह अकादमी प्रतियोगी परीक्षाओं और पुलिस भर्ती की पूर्व तैयारी के लिए प्रशिक्षण प्रदान करती है। साथ ही, स्वराज्य चालक-मालक संघ के सदस्यों के लिए भी मार्गदर्शन शिविर आयोजित किया गया है जिसमें पुलिस अधीक्षक अपने विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम के दौरान केसरीदेवी डोकानिया चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से शिवध्येय अकॅडमी के विद्यार्थियों के लिए तैयार किए गए नवीन छात्रावास (वसतिगृह) का उद्घाटन भी किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मंडल के संस्थापक अध्यक्ष संतोष जनाठे और सं...

पालघर: अवैध तंबाकू उत्पाद की तस्करी का भंडाफोड़, मोखाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

Image
पालघर: अवैध तंबाकू उत्पाद की तस्करी का भंडाफोड़, मोखाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई। अखिलेश चौबे  पालघर। ज़िले में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देशों के तहत मोखाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध तंबाकूजन्य उत्पादों की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से लाखों रुपये का प्रतिबंधित माल जब्त किया है। दिनांक 10 जुलाई 2025 को मोखाड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि नासिक से जव्हार की ओर एक टाटा कंपनी की इंट्रा गाड़ी के माध्यम से अवैध गुटखा की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पवारपाड़ा गांव की सीमा पर, नासिक-जव्हार रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई। इसी दौरान MH-48-CQ-3034 नंबर की एक टाटा इंट्रा पिकअप टेम्पो आती हुई दिखी। पुलिस ने गाड़ी को रोककर चालक से पूछताछ की। उसने अपना नाम मजीब अजगर मनियार (उम्र 48 वर्ष, निवासी मेन रोड मोखाड़ा, तालुका मोखाड़ा, जिला पालघर) बताया। गाड़ी में लदे सामान के बारे में पूछे जाने पर चालक ने कुरकुरे, गद्दे और परदे होने की जानकारी दी। लेकिन पुलिस को शक होने पर जब गाड़ी की तलाशी ली गई, तो ऊपर रखे सामान के नीचे प्...

पालघर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : तलासरी में अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख से अधिक का माल जब्त।

Image
पालघर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : तलासरी में अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख से अधिक का माल जब्त। अखिलेश चौबे  पालघर। जिले में अवैध धंधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तलासरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से अवैध शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और लगभग 11 लाख 38 हजार रुपये का माल जब्त किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 8 जुलाई 2025 को तलासरी पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि एक महिंद्रा पिकअप वाहन से अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तलासरी तालुका के पाटीलपाड़ा स्थित उधवा रोड पर नाकाबंदी की और वाहनों की जांच शुरू की। नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध अवस्था में एक महिंद्रा पिकअप (क्रमांक GJ-03-BV-2821) आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रोककर चालक से पूछताछ की। चालक ने अपना नाम हरीचरण अर्जुन पासवान (उम्र 33 वर्ष, निवासी चनोदगांव, सेलवास, दादरा नगर हवेली) बताया। जब पुलिस ने वाहन में मौजूद माल के बारे में पूछताछ की तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। इसके बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमे...

पालघर: तलासरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 16 लाख रुपये से अधिक का अवैध गुटखा जब्त, मामला दर्ज।

Image
पालघर: तलासरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 16 लाख रुपये से अधिक का अवैध गुटखा जब्त, मामला दर्ज। अखिलेश चौबे  पालघर। जिले में तेजी से फैल रहे अवैध तंबाकू कारोबार के खिलाफ सख्त अभियान के तहत तलासरी पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए करीब 16 लाख रुपये मूल्य का अवैध गुटखा जब्त किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस को 6 जुलाई को सूचना मिली थी कि मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय महामार्ग पर तलासरी क्षेत्र में प्रतिबंधित गुटखा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के अनुसार 7 जुलाई की तड़के करीब 3:20 बजे तलासरी हिवालपाडा के पास, ताशकंद होटल के सामने, मुंबई की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों की जांच के दौरान एक सफेद रंग की क्रेटा कार (MH-02-EU-6632) को रोका गया। जांच के दौरान चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उसमें बड़ी मात्रा में महाराष्ट्र राज्य में प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद (गुटखा) बरामद किया गया। जब्त गुटखे की अनुमानित कीमत ₹4,05,964 रुपये आंकी गई है, जबकि वाहन सहित जब्त सामग्री का कुल मूल्य ₹16,05,964 रुपये बताया गया है। इस...

पालघर: वाडा डकैती कांड का खुलासा: छह आरोपी गिरफ्तार, पालघर पुलिस की सराहनीय कार्रवाई।

Image
पालघर: वाडा डकैती कांड का खुलासा: छह आरोपी गिरफ्तार, पालघर पुलिस की सराहनीय कार्रवाई। अखिलेश चौबे पालघर। जिले के वाडा तहसील अंतर्गत ब्राम्हणगांव में हुई डकैती की गंभीर वारदात का पालघर पुलिस ने कुछ ही दिनों में पर्दाफाश कर सराहनीय कार्य किया है। स्थानीय अपराध शाखा की विशेष टीम ने इस डकैती में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस विभाग की तत्परता और प्रभावी कार्यप्रणाली का प्रमाण मानी जा रही है, जिससे नागरिकों में सुरक्षा और संतोष की भावना मजबूत हुई है। घटना 24 जून 2025 की मध्यरात्रि की है, जब ब्राम्हणगांव निवासी 87 वर्षीय तुकाराम पाटील के घर में अज्ञात डकैतों ने पिछले हिस्से की पडवी से प्रवेश किया। उन्होंने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसते हुए पाटील दंपत्ति के हाथ-पैर बांध दिए और उनके मुंह पर टेप लगाकर उन्हें चुप करा दिया। इसके बाद उन्होंने घर में रखी नकदी और बहुमूल्य वस्तुएं लूट लीं। इस मामले में वाडा पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पालघर के पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख के म...

पालघर: रोटरी क्लब ऑफ बोईसर-तारापुर एवं सेवा आश्रम विद्यालय बोईसर के संयुक्त तत्वावधान में आषाढ़ी एकादशी पर भव्य पालखी दिंडी यात्रा सम्पन्न।

Image
पालघर: रोटरी क्लब ऑफ बोईसर-तारापुर एवं सेवा आश्रम विद्यालय बोईसर के संयुक्त तत्वावधान में आषाढ़ी एकादशी पर भव्य पालखी दिंडी यात्रा सम्पन्न। अखिलेश चौबे  पालघर। महाराष्ट्र की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा में अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाने वाली आषाढ़ी एकादशी के पावन अवसर पर इस वर्ष भी रोटरी क्लब ऑफ बोईसर-तारापुर ने सेवा आश्रम विद्यालय, बोईसर के सहयोग से भव्य और उत्साहपूर्ण ढंग से "पालखी दिंडी यात्रा" का आयोजन किया। इस भव्य आयोजन में भगवान श्री विठ्ठल और माता रुक्मिणी की पूजन-संवर्धित पालखी यात्रा के माध्यम से आध्यात्मिक आस्था और सामाजिक संदेशों का अनूठा संगम देखा गया। रविवार, 6 जुलाई को आयोजित इस दिंडी यात्रा में शहर के श्रद्धालुजन, रोटरी क्लब के सदस्य, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण और लगभग 300 विद्यार्थियों ने पारंपरिक मराठी वेषभूषा में भाग लेकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। यात्रा की शुरुआत भगवान श्री विठ्ठल की पादुकाओं के विधिवत पूजन के साथ हुई, जिसके पश्चात ढोल-ताशों की गूंज और “श्री हरि विठ्ठल” के जयघोष से मुख्य सड़कों पर यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान विद्यार...

पालघर: जिले में पुलिस विभाग में 29 पुलिसकर्मियों को पदोन्नति, एसपी यतीश देशमुख ने दी शुभकामनाएं।

Image
पालघर: जिले में पुलिस विभाग में 29 पुलिसकर्मियों को पदोन्नति, एसपी यतीश देशमुख ने दी शुभकामनाएं। अखिलेश चौबे  पालघर। महाराष्ट्र सरकार के नियमानुसार रिक्त पदों पर योग्य अधिकारियों और कर्मचारियों को पदोन्नति देने के आदेशों के तहत पालघर पुलिस विभाग में कार्यरत कुल 29 पुलिसकर्मियों को पदोन्नति प्रदान की गई है। यह पदोन्नति पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख की अध्यक्षता में गठित चयन समिति की सिफारिश के अनुसार की गई है। इस समिति में अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरळे, पुलिस उप अधीक्षक (गृह) संगीता शिंदे अल्फोन्सो तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कार्यालयीन अधीक्षक शामिल थे। समिति द्वारा पात्रता और अपात्रता की जांच-पड़ताल के बाद जिले में कार्यरत सहाय्यक पुलिस उप निरीक्षक, पुलिस हवलदार, पुलिस नाईक एवं पुलिस सिपाही पदों पर कार्यरत कर्मियों को उनकी वरिष्ठता एवं सेवा के आधार पर पदोन्नति दी गई। पदोन्नति प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों में 14 सहाय्यक पुलिस उप निरीक्षकों को श्रेणीबद्ध कर पुलिस उप निरीक्षक (ग्रेड PSI) के पद पर पदोन्नत किया गया है। वहीं, 7 पुलिस हवलदारों को सहाय्यक पुलिस उप निरीक्षक (A...

पालघर: घोलवड पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।

Image
पालघर: घोलवड पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार। अखिलेश चौबे  पालघर। जिला पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों के पूर्ण उन्मूलन के लिए सभी पुलिस थानों के प्रभारी अधिकारियों और स्थानीय अपराध शाखा को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत घोलवड पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। दिनांक 30 जून 2025 को रात करीब 11 बजे पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि गुजरात राज्य मार्ग से एक चार पहिया वाहन में अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर तलासरी तालुका के वेवजी-बावलपाड़ा मार्ग पर, वेवजी से झाई की ओर आ रही एक सफेद रंग की क्रेटा कार (क्रमांक GJ15-CQ5695) को रोका गया। गाड़ी की तलाशी के दौरान वाहन चालक – मेहुनकुमार ईश्वर पटेल (उम्र 27 वर्ष, निवासी कनाडू धोडीपाड़ा, तहसील उमरगांव, जिला वलसाड, राज्य गुजरात) से शराब के संबंध में पूछताछ की गई। संतोषजनक जवाब न देने पर गाड़ी की जांच की गई, जिसमें 2,01,960 रुपये मूल्य की दमन निर्मित अवैध शराब बिना किसी ...

पालघर: रोटरी क्लब ऑफ बोईसर-तारापुर द्वारा रक्तदान शिविर संपन्न, 206 लोगों ने किया रक्तदान..!

Image
पालघर: रोटरी क्लब ऑफ बोईसर-तारापुर द्वारा रक्तदान शिविर संपन्न, 206 लोगों ने किया रक्तदान..! अखिलेश चौबे  पालघर..! जिले के बोईसर शहर टीमा हाल में डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में मंगलवार को रोटरी क्लब ऑफ बोईसर-तारापुर द्वारा एक भव्य महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जो असमय रक्त की कमी से जूझते रोगियों के लिए एक वरदान साबित हुआ। यह शिविर तारापुर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (टीमा) तथा मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन (एमपीए), जिले के बोईसर शहर के सौजन्य से टीमा सभागृह में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की थीम ‘जीवनधारा’ रखी गई थी, जो रक्तदान के महत्व और इसके मानव सेवा स्वरूप को दर्शाती है। इस शिविर में महाराष्ट्र ब्लड बैंक, जिले के माध्यम से कुल 206 बोतल रक्त का संकलन किया गया, जो कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3141 में अब तक का सर्वोच्च रक्तसंग्रह रहा। इस उल्लेखनीय उपलब्धि की सराहना स्वयं रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन मनीष मोटवानी ने की और क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन राम नारायण गोयल को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस आयोजन में टीमा के कई पदाधिकारियों के साथ-साथ एमपीए अध्यक्ष डॉ. विकास पाटिल, सचिव डॉ. उम...

पालघर: पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बोईसर से 12 किलो गांजा के साथ झारखंड का युवक गिरफ्तार..!

Image
पालघर: पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बोईसर से 12 किलो गांजा के साथ झारखंड का युवक गिरफ्तार..!  अखिलेश चौबे  पालघर..! जिले में नशे के अवैध व्यापार को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत स्थानीय अपराध शाखा, पालघर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बोईसर क्षेत्र से एक युवक को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 30 जून 2025 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बोईसर के धोडीपुजा, मयूर धोडी चाळ इलाके में अवैध रूप से मादक पदार्थों की बिक्री की जा रही है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटील के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पंजु समरा कुजर (उम्र 35 वर्ष, मूल निवासी - मांडर, जिला रांची, झारखंड) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 12 किलो 780 ग्राम गांजा, जिसकी बाजार कीमत लगभग 1 लाख 27 हजार रुपये आँकी गई है, बरामद किया गया। इस संबंध में बोईसर पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धार...