पालघर: अवैध तंबाकू उत्पाद की तस्करी का भंडाफोड़, मोखाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
पालघर: अवैध तंबाकू उत्पाद की तस्करी का भंडाफोड़, मोखाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
अखिलेश चौबे
पालघर। ज़िले में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देशों के तहत मोखाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध तंबाकूजन्य उत्पादों की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से लाखों रुपये का प्रतिबंधित माल जब्त किया है।
दिनांक 10 जुलाई 2025 को मोखाड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि नासिक से जव्हार की ओर एक टाटा कंपनी की इंट्रा गाड़ी के माध्यम से अवैध गुटखा की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पवारपाड़ा गांव की सीमा पर, नासिक-जव्हार रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई। इसी दौरान MH-48-CQ-3034 नंबर की एक टाटा इंट्रा पिकअप टेम्पो आती हुई दिखी।
पुलिस ने गाड़ी को रोककर चालक से पूछताछ की। उसने अपना नाम मजीब अजगर मनियार (उम्र 48 वर्ष, निवासी मेन रोड मोखाड़ा, तालुका मोखाड़ा, जिला पालघर) बताया। गाड़ी में लदे सामान के बारे में पूछे जाने पर चालक ने कुरकुरे, गद्दे और परदे होने की जानकारी दी। लेकिन पुलिस को शक होने पर जब गाड़ी की तलाशी ली गई, तो ऊपर रखे सामान के नीचे प्रतिबंधित विमल पान मसाला और सुगंधित तंबाकू बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2,34,200/- आंकी गई।
इसके अलावा पुलिस ने गाड़ी सहित कुल ₹4,84,200/- का माल जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ मोखाड़ा पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 123, 223, 274, 275 तथा खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियम 26(2), 27, 23, 30(2)(अ) और खाद्य सुरक्षा एवं मानक (विक्रय पर प्रतिबंध और प्रतिबंधित वस्तुएं) विनियम 2011 के नियम 2, 3, 4 तथा खाद्य उत्पाद मानक और खाद्य योजक विनियम 2011 के नियम 3, 1, 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की जांच मोखाड़ा पुलिस थाने में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक प्रतीक पोकले द्वारा की जा रही है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निर्देशन में की गई, जिसमें मोखाड़ा पुलिस के सहायक निरीक्षक, उपनिरीक्षक और स्थानीय अपराध शाखा पालघर के अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही।
Comments
Post a Comment