पालघर: शिवकालीन दुर्गों को मिली वैश्विक मान्यता, जिले में शिवसेना ने मनाया महाराज के स्वाभिमान का उत्सव।

पालघर: शिवकालीन दुर्गों को मिली वैश्विक मान्यता, जिले में शिवसेना ने मनाया महाराज के स्वाभिमान का उत्सव।


अखिलेश चौबे
पालघर।
महाराष्ट्रवासियों के लिए यह अत्यंत गौरव और सम्मान का दिन है, जब विश्व धरोहरों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए कार्यरत संस्था यूनेस्को (UNESCO) ने छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा निर्मित 12 ऐतिहासिक दुर्गों (गढ़-किलों) को "विश्व धरोहर (World Heritage)" का दर्जा प्रदान किया है। यह निर्णय न केवल महाराष्ट्र के ऐतिहासिक गौरव की वैश्विक मान्यता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए इन धरोहरों को सुरक्षित रखने की दिशा में एक बड़ा कदम भी है।
छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपने अद्वितीय साहस, रणनीति और नेतृत्व क्षमता से मराठा साम्राज्य की नींव रखी थी और अटकेपार तक उसका विस्तार किया। उन्होंने जो गढ़-किले बनवाए, वे आज भी उनकी दूरदर्शिता, युद्धनीति और प्रशासनिक कुशलता के प्रतीक हैं। यूनेस्को द्वारा इन 12 किलों को विश्व धरोहर घोषित किए जाने से न केवल उनकी ऐतिहासिक महत्ता को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मान्यता मिली है, बल्कि अब यह स्थल देश-विदेश के इतिहास प्रेमियों, पर्यटकों और शोधकर्ताओं के आकर्षण का केंद्र भी बनेंगे।
इस ऐतिहासिक निर्णय के उपलक्ष्य में शिवसेना जिले की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, चार रस्ता पर जोरदार जल्लोष का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सामूहिक रूप से नमन किया। घोषणाओं, ढोल-ताशों और "जय भवानी-जय शिवाजी" के जयघोष से संपूर्ण चौक गूंज उठा।


कार्यक्रम में शिवसेना के जिलाप्रमुख कुंदन संखे, पालघर विधानसभा के विधायक राजेंद्रजी गावित, उपनेता ज्योति मेहेर, जिला संघटिका वैदेही वाढाण, माजी जिल्हा परिषद अध्यक्षा भारती कामडी, माजी उपनगराध्यक्ष उत्तम घरत, तालुका प्रमुख संजय चौधरी, शहर प्रमुख राहुल घरत, युवासेना जिलाध्यक्ष साईराज पाटील, ज्येष्ठ माजी नगरसेवक सुभाष पाटील, अमोल पाटील, रवींद्र उर्फ बंड्या म्हात्रे, एडवोकेट धर्मेंद्र भट, बंड्या वडे, राजू पाटील, तुषार भानुशाली, अक्षय संखे, मनोहर संखे, विनय आघाव, नीलम संखे, प्रवीण पाटील, चेतन घोडके, सुधीर गावड, नरेश पाटील, राजू शर्मा, अंजली बारी, बिंदिया दीक्षित, दीपा पामाळे, लीना पाटील, संजू धोत्रे, नैवेद्य संखे, प्रदीप यादव, कुमार माळी, भारती सावे, मंगला गावकर, सोनाली पाटील, सरिता ठाकूर, माधवीका पाटील, यास्मिन लुलानिया, जानवी गवळी सहित बड़ी संख्या में शिवसेना, युवासेना और महिला आघाड़ी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज के शौर्य, प्रशासनिक दूरदर्शिता और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि महाराज न केवल एक महान योद्धा थे, बल्कि एक दूरदर्शी शासक और समाज सुधारक भी थे। उनके द्वारा निर्मित किलों को विश्व धरोहर का दर्जा मिलना संपूर्ण राष्ट्र के लिए गर्व की बात है।
शिवसेना द्वारा आयोजित इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि छत्रपति शिवाजी महाराज की ऐतिहासिक धरोहरों की रक्षा, संवर्धन और प्रचार-प्रसार के लिए समाज को सतत जागरूक और सक्रिय रहना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!