पालघर: आदिवासी एकता मित्र मंडळ का दसवां स्थापना दिवस बिरसायत में उत्साहपूर्वक संपन्न।

पालघर: आदिवासी एकता मित्र मंडळ का दसवां स्थापना दिवस बिरसायत में उत्साहपूर्वक संपन्न।

अखिलेश चौबे 
पालघर। जिले में आदिवासी एकता मित्र मंडळ का दसवां वर्धापन दिवस (स्थापना दिवस) बिरसायत, मनोर में अत्यंत हर्षोल्लास और सामाजिक चेतना के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिवध्येय अकॅडमी के विद्यार्थियों और स्वराज्य रिक्षा-टैक्सी-टेम्पो चालक-मालक संघ के कार्यकर्ताओं के लिए एक विशेष मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान केसरीदेवी डोकानिया चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मुकेश डोकानिया के माध्यम से शिवध्येय अकॅडमी के विद्यार्थियों के लिए बनाए गए नवीन छात्रावास (वसतिगृह) का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ। साथ ही, पिछले छह महीनों से चल रहे शिलाई प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण पूर्ण कर चुकीं महिलाओं को प्रमाणपत्र वितरण भी किया गया, जिससे महिलाओं को स्वावलंबन की दिशा में प्रेरणा मिली।
मार्गदर्शन शिविर में मनोर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक रणवीर बयेस तथा जिला यातायात शाखा के प्रमुख सुरेश साळुंखे ने उपस्थित युवाओं, छात्रों और चालक-मालक समुदाय को कानून, सड़क सुरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारियों पर प्रभावी मार्गदर्शन प्रदान किया।

इस अवसर पर स्वामी श्री भारतानंद सरस्वती जी महाराज ने पावन उपस्थिति दर्ज कराते हुए सभी को आशीर्वाद प्रदान किया और सामाजिक समरसता व आत्मनिर्भरता के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
कार्यक्रम की प्रस्तावना संघटना के संस्थापक अध्यक्ष संतोष जनाठे ने की, जबकि कार्यक्रम का प्रभावी संचालन कुमावत एवं किरकिरा द्वारा किया गया। मंगेश गोंड ने आभार प्रदर्शन करते हुए सभी अतिथियों, सहभागियों और आयोजकों का हृदय से धन्यवाद प्रकट किया।
कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था संघटने के उपाध्यक्ष दामोदर कासट, कुणाल बरफ, मनोज डवला एवं गणेश हाडळ के मार्गदर्शन में युवा कार्यकर्ताओं की टीम द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न की गई।
इस गौरवशाली अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए मान्यवर अतिथि, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी, चालक-मालक एवं आदिवासी एकता मित्र मंडळ के महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम की भव्यता और सामाजिक प्रभाव स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ।



Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!