पालघर: अफीम या मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपी के खिलाफ जिला पुलिस की कार्रवाई – 15 लाख से अधिक का मादक पदार्थ जब्त।

पालघर: अफीम या मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपी के खिलाफ जिला पुलिस की कार्रवाई – 15 लाख से अधिक का मादक पदार्थ जब्त।

अखिलेश चौबे 
पालघर। जिले में मादक पदार्थों और अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए पालघर के पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख के निर्देशानुसार पूरे जिले में सघन कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में मोखाडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अफीम तस्करी का प्रयास नाकाम कर दिया और करीब 15 लाख 80 हजार रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 21 जुलाई 2025 की रात करीब 2:02 बजे, मोखाडा पुलिस थाने के अधिकारी शशिकांत भोये (पोहवा/984) और बापू नागरे (पोंअ/1515) गश्त पर थे। उसी दौरान मोखाडा-त्र्यंबक रोड पर एक क्रेटा कार (क्रमांक MP-09-CZ-6669) तेज़ रफ्तार से गुजरती दिखाई दी। कार की संदिग्ध गति देख कर पुलिस ने उसका पीछा किया।
चिंचूतार गांव के पास कार चालक ने अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया। जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से 111.420 किलोग्राम सूखी अफीम की वनस्पति का चूरा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत ₹7,80,340 आंकी गई है। इसके अलावा कार में दो फर्जी नंबर प्लेट (HR36-AC-2410 और MH05-DS-2526) और एक क्रेटा कार (अनुमानित मूल्य ₹8,00,000) भी बरामद की गई।
कुल मिलाकर पुलिस ने ₹15,80,340 का अवैध माल जब्त किया है।
इस मामले में एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 15(क), 8(क), भारतीय न्यायदंड संहिता (BNS) की धारा 318, और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत मोखाडा पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक प्रेमनाथ ढोले द्वारा की जा रही है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरळे, और उपविभागीय पुलिस अधिकारी गणपत पिंगळे के मार्गदर्शन में की गई। टीम में प्रेमनाथ ढोले, श्रीकांत दहिफळे, भास्कर कोठारी, शशिकांत भोये, कामडी, बापू नागरे और पंकज गुजर शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!