पालघर: गांजा की तस्करी में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार – तलासरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
पालघर: गांजा की तस्करी में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार – तलासरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
अखिलेश चौबे
पालघर। जिले के तलासरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 2.330 किलोग्राम गांजा, दो मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल और नकद राशि समेत कुल ₹3,94,160 का माल जब्त किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तलासरी थाने के पुलिस उपनिरीक्षक विकास दरगुडे, सहायक फौजदार हिरामण खोटरे तथा पुलिसकर्मी कमलेश वरखंडे क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान एक विश्वसनीय सूत्र से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अवैध रूप से गांजा की खरीद-फरोख्त करने के उद्देश्य से तलासरी के इभाडपाडा क्षेत्र स्थित तास्कंद होटल के पास आने वाले हैं।
सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर जाल बिछाया और छापेमारी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संतोष दुर्योधन स्वाईन (38), निवासी सुतारपाड़ा, शिव मंदिर के पास, तलासरी और बापटीस्ट नवसु धोडी (24), निवासी खेरडी खाडीपाड़ा, दादरा नगर हवेली के रूप में हुई है।
दोनों आरोपियों के पास से 2.330 किलोग्राम गांजा, नकद राशि, दो मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं। इस मामले में तलासरी पुलिस थाने में गु.र.नं. 130/2025 के तहत एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा 8 (क), 20 (ब) (II) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक अमोल चिंधे (तैनात – तलासरी पुलिस स्टेशन) द्वारा की जा रही है।
इस कार्रवाई को पालघर पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरळे, और डहाणू विभाग की उपविभागीय अधिकारी अंकिता कणसे के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। कार्रवाई को आगे बढ़ाने में तलासरी थाने के पुलिस निरीक्षक अजय गोरड, सहायक निरीक्षक हेमंत देवरे, पुलिस उपनिरीक्षक जयराम उमतोल, अनिल गोंजारी, पोलिस हवालदार गणेश थोडी, पुलिस कर्मचारी इंद्रभान लंबे सहित अन्य अधिकारियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Comments
Post a Comment