पालघर: 16 लाख से अधिक का अवैध गुटखा माल जब्त, पुलिस की बड़ी कार्रवाई में तीन आरोपी गिरफ्तार।
पालघर: 16 लाख से अधिक का अवैध गुटखा माल जब्त, पुलिस की बड़ी कार्रवाई में तीन आरोपी गिरफ्तार।
अखिलेश चौबे
पालघर: आगामी गणेश उत्सव को देखते हुए पालघर पुलिस ने जिले में चल रहे अवैध धंधों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में पालघर स्थानीय गुन्हे शाखा (एलसीबी) ने तलासरी पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध गुटखा तस्करी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 16,06,100 रुपये मूल्य का गुटखा व वाहन सहित माल जब्त किया है।
दिनांक 28 अगस्त 2025 को पालघर स्थानीय गुन्हे शाखा की टीम मुंबई–अहमदाबाद महामार्ग पर पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गुजरात से मुंबई की ओर अवैध रूप से गुटखे की खेप लाई जा रही है।
सूचना के आधार पर तलासरी पुलिस थाना क्षेत्र में हिमाचल पंजाब ढाबे के सामने वाहनों की चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान DD03R9277 नंबर का आयसर टेम्पो संदिग्ध हालात में दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर चालक और उसके साथियों से पूछताछ की।
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनमें मोहम्मद अरबाज जमीरउल हक (22 वर्ष), चालक, निवासी नरसिंहगढ, पोस्ट मुआर आधारगंज बनवारपुरा, जिला प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश), दिलशाद शमशाद अली (20 वर्ष), चालक, निवासी भदारी कला, पोस्ट लालगंज, अझरा भद्रकाली, लालगंज, जिला प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) और नेनाराम छबुजी गुजर (48 वर्ष), व्यापारी, निवासी नराणा, जिला राजसमंद (राजस्थान) शामिल हैं। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
आयसर टेम्पो की तलाशी में पुलिस को महाराष्ट्र राज्य में बिक्री हेतु प्रतिबंधित गुटखा और तंबाकूजन्य पदार्थ मिले। जब्त माल की कीमत 6,06,100 रुपये आंकी गई। साथ ही टेम्पो को मिलाकर कुल 16,06,100 रुपये का माल पुलिस ने जब्त कर लिया।
इस प्रकरण में तलासरी पुलिस थाना में अपराध क्रमांक 186/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता सन 2023 की धारा 123, 223, 274, 275 तथा अन्न सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 की धारा 23, 26(2), 26(2)(iv), 27, 30(2)(O) के अनुसार मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले की आगे की जांच पोउपनि जितेंद्र कांबळे, तलासरी पुलिस थाना कर रहे हैं।
यह कार्रवाई पालघर जिले के पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख और अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरळे के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार की गई। इस पूरी कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटील, पोउपनि स्वप्नील सावंतदेसाई, पोहवा 921 भगवान आव्हाड, पोअमं 296 बजरंग अमनवाड, पोअमं 1699 नरेश घाटाळ और पोअमं 1298 विशाल कडव (सभी स्थानीय गुन्हे शाखा, पालघर) की अहम भूमिका रही।
Comments
Post a Comment