पालघर: रोटरी क्लब ऑफ बोईसर-तारापुर द्वारा रक्तदान शिविर संपन्न, 206 लोगों ने किया रक्तदान..!

पालघर: रोटरी क्लब ऑफ बोईसर-तारापुर द्वारा रक्तदान शिविर संपन्न, 206 लोगों ने किया रक्तदान..!

अखिलेश चौबे 
पालघर..! जिले के बोईसर शहर टीमा हाल में डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में मंगलवार को रोटरी क्लब ऑफ बोईसर-तारापुर द्वारा एक भव्य महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जो असमय रक्त की कमी से जूझते रोगियों के लिए एक वरदान साबित हुआ। यह शिविर तारापुर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (टीमा) तथा मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन (एमपीए), जिले के बोईसर शहर के सौजन्य से टीमा सभागृह में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की थीम ‘जीवनधारा’ रखी गई थी, जो रक्तदान के महत्व और इसके मानव सेवा स्वरूप को दर्शाती है।
इस शिविर में महाराष्ट्र ब्लड बैंक, जिले के माध्यम से कुल 206 बोतल रक्त का संकलन किया गया, जो कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3141 में अब तक का सर्वोच्च रक्तसंग्रह रहा। इस उल्लेखनीय उपलब्धि की सराहना स्वयं रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन मनीष मोटवानी ने की और क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन राम नारायण गोयल को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस आयोजन में टीमा के कई पदाधिकारियों के साथ-साथ एमपीए अध्यक्ष डॉ. विकास पाटिल, सचिव डॉ. उमेश, डॉ. गीता राजू तथा अन्य अनेक चिकित्सकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रातः 9 बजे क्लब के प्रेरणास्रोत एवं अध्यक्ष रोटेरियन राम नारायण गोयल के मार्गदर्शन में किया गया, और यह शिविर सायं 5 बजे तक सफलतापूर्वक संचालित होता रहा।
शिविर में बोईसर-तारापुर औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों का उत्साहजनक सहयोग रहा। विशेष रूप से गंगवाल फाउंडेशन ने 86 बोतल रक्त का संग्रह कर अपने ही पूर्व रिकॉर्ड को पार करते हुए मानवता की सेवा का श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया। साथ ही रोटेरियन संतोष शिंदे के अथक प्रयासों से अनेक कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को रक्तदान हेतु भेजा, जिससे शिविर को अभूतपूर्व सफलता प्राप्त हुई।साथ ही रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र, छाता तथा पौष्टिक आहार देकर सम्मानित किया गया। 

क्लब के रोटेरियन ने भी रक्तदान कर उदाहरण प्रस्तुत किया। प्रमुख रक्तदाताओं में स्वयंप्रभा राकेश मिश्रा, स्मिता जाधव, संतोष शिंदे, डॉ. दर्शन खंडेजोड, राकेश आचार्य, संजय गोहिल, अमित महाजन, विनोद पाटणकर, राधा पाटणकर, सुनील सालवी, अनिल जगदाले, डॉ. सुनील ओसवाल जैसे नाम प्रमुख रहे।
शिविर में रोटरी क्लब ऑफ बोईसर-तारापुर के अनेक वरिष्ठ सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमे रमेश मित्तल, संदीप राउत, राकेश मिश्रा, जगदीश भूते, किशोर महाले, कोठावदे, वैशाली शिंदे, प्रवीण वैश्य, कौशल श्रीवास्तव, बबनकुमार सिंह, सुमन मित्तल, सोनम खंडेजोड, रेखेश जैन, नमन कनोई, संतोष बंग, डॉ. राजेश यादव, विक्रम शेखावत आदि शामिल रहे।
रक्तदान शिविर की सफलता में डॉ. पराग कुलकर्णी, शैलेश अग्रवाल, राकेश आचार्य, अनिल जगदाले, विनायक पद्मवार, स्मिता जाधव तथा मुकेश भाटिया रोटेरियन का सक्रिय योगदान सराहनीय रहा।
यह आयोजन न केवल एक सामाजिक उत्तरदायित्व की पूर्ति थी, बल्कि मानवता के प्रति सच्ची सेवा भावना का प्रतीक भी बना। रक्तदान के इस पावन कार्य ने यह सिद्ध कर दिया कि सामूहिक प्रयासों से किसी भी कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!