पालघर: शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे ने अहम मुद्दों पर दिखाई सक्रियता, जिलाधिकारी से की विस्तृत चर्चा।
पालघर: शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे ने अहम मुद्दों पर दिखाई सक्रियता, जिलाधिकारी से की विस्तृत चर्चा।
अखिलेश चौबे
पालघर। जिले के महत्त्वपूर्ण और जनहित से जुड़े विषयों को लेकर शिवसेना का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष कुंदन संखे के नेतृत्व में जिलाधिकारी इंदूराणी जाखड़ से मिला। इस दौरान विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और संबंधित मांगों को लेकर प्रशासन के सामने ठोस भूमिका रखी गई।
प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के समक्ष बढ़वण बंदरगाह परियोजना के कारण प्रभावित हो रहे मच्छीमार गांवों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। दांडी, उछली, नवापूर और झाई जैसे गांवों के मच्छीमार इस परियोजना से प्रभावित हो रहे हैं, इसलिए इन्हें आधिकारिक रूप से प्रभावित क्षेत्र की सूची में शामिल किया जाए, यह मांग की गई।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि हर वर्ष मानसून के दौरान बंदरपट्टी क्षेत्र में समुद्री भरती के चलते सैकड़ों घरों में पानी भर जाता है और बड़ा नुकसान होता है। इस पर उन्होंने संपूर्ण सर्वेक्षण कर स्थायी समाधान की दिशा में कार्रवाई करने की मांग की।
अदानी समूह द्वारा जिले में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, वह भी जनता को विश्वास में लिए बिना। इस पर शिवसेना ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्ट किया कि जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाए गए तो शिवसेना को सड़क पर उतरना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन को चेताया कि यह जनता की भावनाओं से जुड़ा गंभीर मुद्दा है।
मुरबे क्षेत्र में जिंदाल उद्योग समूह द्वारा प्रस्तावित बहुउद्देशीय बंदरगाह को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह परियोजना समुद्र क्षेत्र में प्रस्तावित है और इसकी प्रक्रिया अभी प्राथमिक चरण में है। ग्रामपंचायतों को पूरी जानकारी देने के निर्देश दिए जाएंगे और जनसुनवाई भी आयोजित की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग के खराब निर्माण कार्य और इससे होने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या को भी उठाया। इसके अलावा, तारापुर औद्योगिक क्षेत्र और जिले के अन्य समुद्रवर्ती क्षेत्रों में हो रहे जल एवं वायु प्रदूषण को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की गई।
शिवसेना ने यह भी मांग की कि पिछले दो वर्षों में प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान झेलने वाले ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के निवासियों को जल्द से जल्द उचित मुआवज़ा प्रदान किया जाए।
करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में जिलाधिकारी इंदूराणी जाखड़ ने हर मुद्दे को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने आश्वासन दिया कि कुछ महत्वपूर्ण मामलों पर वे स्वयं पहल करेंगी और कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष कुंदन संखे के साथ उपनेता ज्योति मेहेर, सह-संपर्कप्रमुख केदार काळे, जिलासंघटिका वैदेही वाढाण, पूर्व विधायक अमित घोडा, शिवसेना पदाधिकारी हेमंत धर्ममेहेर, सुनील इभाड, संजय चौधरी, राहुल घरत, आदित्य अहिरे, विभिन्न सरपंच, जनप्रतिनिधि, मच्छीमार सोसायटी के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में शिवसेना के जिला स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह बैठक शिवसेना की पालघर के स्थानीय मुद्दों को लेकर गंभीरता और जनहित में प्रभावी भूमिका की पुष्टि करती है।
Comments
Post a Comment