पालघर: आदिवासी एकता मित्र मंडल का 14 जुलाई को दसवां स्थापना दिवस, पुलिस अधीक्षक करेंगे मार्गदर्शन।
पालघर: आदिवासी एकता मित्र मंडल का 14 जुलाई को दसवां स्थापना दिवस, पुलिस अधीक्षक करेंगे मार्गदर्शन।
अखिलेश चौबे
पालघर। आदिवासी समाज के विकास और एकता के लिए कार्यरत आदिवासी एकता मित्र मंडल द्वारा संगठन का दसवां वर्धापन दिवस (स्थापना दिवस) दिनांक 14 जुलाई को मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम जिले बिरसायत मनोर में सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा।
इस विशेष अवसर पर पालघर जिले के पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान वे शिवध्येय अकॅडमी के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देंगे। यह अकादमी प्रतियोगी परीक्षाओं और पुलिस भर्ती की पूर्व तैयारी के लिए प्रशिक्षण प्रदान करती है। साथ ही, स्वराज्य चालक-मालक संघ के सदस्यों के लिए भी मार्गदर्शन शिविर आयोजित किया गया है जिसमें पुलिस अधीक्षक अपने विचार साझा करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान केसरीदेवी डोकानिया चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से शिवध्येय अकॅडमी के विद्यार्थियों के लिए तैयार किए गए नवीन छात्रावास (वसतिगृह) का उद्घाटन भी किया जाएगा।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मंडल के संस्थापक अध्यक्ष संतोष जनाठे और संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने सभी कार्यकर्ताओं, नागरिकों, और समाजबंधुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस गौरवशाली क्षण का साक्षी बनें और आदिवासी समाज की एकता को और सशक्त करें।
Comments
Post a Comment