पालघर: जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जबरन चोरी के मामले में दो माह से फरार शातिर अपराधी गिरफ्तार।

पालघर: जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जबरन चोरी के मामले में दो माह से फरार शातिर अपराधी गिरफ्तार।

अखिलेश चौबे 
पालघर। तलासरी पुलिस थाने की सीमा में 20 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:30 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच उपलाट-कलबटपाड़ा, तालुका तलासरी, जिला क्षेत्र में जबरन चोरी की एक गंभीर वारदात हुई थी। पीड़ित संदीप भैयालाल पारधी (उम्र 38 वर्ष), निवासी एकता नगर, वाडा-ऐनशेत रोड, वाडा, जिला पालघर अपनी मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार (MH48-CT-7578) से यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान उपलाट कलबटपाड़ा क्षेत्र में तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी कार के सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर दी और उन्हें जबरन कार की पिछली सीट पर बैठाकर उनका अपहरण कर लिया।
अपहरण के बाद पीड़ित के गले से सोने की चैन, हाथों से अंगूठी और नकद रकम जबरन छीन ली गई। इसके बाद उन्हें कल्याण बायपास, जिला ठाणे क्षेत्र में उतारकर अपराधी उनकी कार और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। इस मामले में तलासरी पुलिस थाने में 22 अप्रैल 2025 को अपराध क्रमांक 57/2025, भारतीय दंड संहिता की धारा 309(4), 140(3) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
जांच के दौरान 5 मई 2025 को आरोपी विशाल दत्तात्रय तांदळे (उम्र 29 वर्ष), निवासी मंचर, तालुका आंबेगाव, जिला पुणे को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से लूटी गई कार, सोने के गहने और नकद मिलाकर कुल 5,05,360 रुपये मूल्य का माल बरामद किया गया।
इस मामले में दूसरा आरोपी समीर महादेव जाधव वारदात के बाद दो महीने से फरार था। तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचना के आधार पर 17 जुलाई 2025 को मंचर, जिला पुणे से उसे हिरासत में लिया गया और 18 जुलाई को गिरफ्तार कर डहाणू न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, समीर महादेव जाधव के खिलाफ पूर्व में हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन चोरी, शारीरिक हमले और अवैध हथियार रखने जैसे कुल 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इस सफल कार्रवाई का श्रेय पुलिस अधीक्षक पालघर यतीश देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरळे, डहाणू विभाग की उपविभागीय पुलिस अधिकारी अंकिता कणसे के मार्गदर्शन में तलासरी पुलिस थाने के निरीक्षक अजय गोरड, सहायक निरीक्षक अमोल चिंधे, पुलिस नाईक महेश बोरसा और पुलिस कर्मचारी योगेश मुंढे को जाता है। मामले की आगे की जांच सहायक निरीक्षक अमोल चिंधे द्वारा की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!