पालघर: जिले के NH-48 पर दो फुट ओवर ब्रिज की मंजूरी और सड़क सुधार की सांसद डॉ. हेमंत सवरा ने कि मांग — केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी सहमति।
पालघर: जिले के NH-48 पर दो फुट ओवर ब्रिज की मंजूरी और सड़क सुधार की सांसद डॉ. हेमंत सवरा ने कि मांग — केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी सहमति।
अखिलेश चौबे
पालघर। जिला लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. हेमंत विष्णु सवरा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 48 (NH-48) की बदहाल स्थिति और इस पर होने वाले गंभीर सुरक्षा खतरों को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने खासतौर पर दो स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज (FOB) बनाने की और घोडबंदर से तलासरी के बीच की सड़क के तत्काल सुधार की मांग की है।
सांसद डॉ. सवरा ने अपने पत्र में लिखा कि वसई तालुका के खानिवडे गांव में NH-48 एक प्रतिष्ठित स्कूल के पास से गुजरता है, जहां करीब 1000–1200 विद्यार्थी पढ़ते हैं। छात्रों को प्रतिदिन यह व्यस्त राजमार्ग पार करना पड़ता है, जिससे उनकी जान को गंभीर खतरा रहता है। इसी प्रकार, दहानू तालुका के अंबोली गांव में भी NH-48 एक घनी आबादी वाले इलाके से गुजरता है, जहां पास में ही एक अन्य स्कूल और कई बुजुर्ग नागरिक रहते हैं। वहां भी बच्चों और बुजुर्गों को सड़क पार करने में भारी जोखिम उठाना पड़ता है।
इन परिस्थितियों को देखते हुए डॉ. सवरा ने मांग की कि इन दोनों गांवों — खानिवडे और अंबोली — में तत्काल प्रभाव से एक-एक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाए, ताकि छात्रों, स्थानीय नागरिकों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
डॉ. सवरा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सौंपे गए विस्तृत निवेदन में यह भी उल्लेख किया कि राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 48 (NH-48) पर घोडबंदर से तलासरी तक का मार्ग अत्यंत जर्जर और खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है। इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे, गंभीर ट्रैफिक जाम और बार-बार होने वाले सड़क हादसों के कारण स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस गंभीर परिस्थिति को देखते हुए सांसद सवरा ने चार प्रमुख मांगें रखीं — (1) रस्ते का तत्काल पुनर्भरण (Resurfacing) किया जाए, (2) अब तक हुए कार्यों का तांत्रिक लेखापरीक्षण (Technical Audit) कराया जाए, (3) निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों की जवाबदेही तय की जाए, और (4) भविष्य में खड्डों की निगरानी और समय पर मरम्मत के लिए एक स्वतंत्र व्यवस्था बनाई जाए।
इस पत्र के जवाब में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सभी मांगों को त्वरित रूप से स्वीकार कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। जल्द ही खानिवडे और अंबोली गांवों में फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा और NH-48 की मरम्मत और सुधार कार्यों की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इन कदमों के पूरा होने के बाद न सिर्फ स्कूली छात्रों और बुजुर्गों का आवागमन सुरक्षित होगा, बल्कि NH-48 पर दुर्घटनाओं की संख्या में भी उल्लेखनीय गिरावट आने की संभावना है। पालघर के नागरिकों को अब जल्द ही एक बेहतर, सुरक्षित और सुगम मार्ग की सुविधा मिलने वाली है।
Comments
Post a Comment