पालघर: सड़क व्यवसायियों को शिवसेना द्वारा वितरित की जाएंगी छतरियां — उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों हुआ लोकार्पण।

पालघर: सड़क व्यवसायियों को शिवसेना द्वारा वितरित की जाएंगी छतरियां — उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों हुआ लोकार्पण।

अखिलेश चौबे 
पालघर। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों और पालघर जिल्हा संपर्कप्रमुख रविंद्र फाटक की उपस्थिति में, शिवसेना की ओर से सड़क व्यवसायियों को छत्री (छाते) वितरित करने के उपक्रम का शुभारंभ किया गया। यह वितरण शिवसेना पालघर जिलाध्यक्ष कुंदन संखे की पहल पर किया जा रहा है।
कुंदन संखे पिछले कई वर्षों से पालघर जिले में गरीब और जरूरतमंद वर्ग के लिए सामाजिक उपक्रम करते आ रहे हैं। विशेष रूप से वे हर वर्ष बारिश के मौसम में सड़क पर छोटे-मोटे धंधे करने वालों, जैसे — सब्ज़ी विक्रेताओं, मछली बेचने वालों और पेट पर व्यवसाय चलाने वाले मेहनतकश लोगों को छतरियां वितरित करते हैं।
इस वर्ष भी कुंदन संखे ने अपनी इस परंपरा को जारी रखा है और उनके नेतृत्व में जिले भर के हजारों फुटपाथ और सड़क किनारे व्यवसाय करने वालों को छत्रियां वितरित की जाएंगी, जिससे वे बारिश और धूप जैसी मौसम की मार से सुरक्षित रह सकें।
इस लोकार्पण कार्यक्रम में शिवसेना उपनेता ज्योती मेहेर, शहर प्रमुख राहुल घरत, और पूर्व नगरसेवक मनोहर संखे भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन सादगीपूर्ण लेकिन प्रभावशाली ढंग से किया गया, जहां शिवसेना ने यह संदेश दिया कि वह समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने और उनकी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस उपक्रम को लेकर स्थानीय नागरिकों और छोटे व्यापारियों में खासा उत्साह देखने को मिला है। शिवसेना की यह पहल ना केवल सामाजिक सरोकारों की मिसाल है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि राजनीति केवल भाषणों तक सीमित नहीं, बल्कि जमीन पर उतरकर सेवा करना ही असली नेतृत्व है।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!