पालघर: बोईसर पुलिस की बड़ी सफलता — दिनदहाड़े घरफोड़ करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार, चोरी के लाखों के गहने बरामद।

पालघर: बोईसर पुलिस की बड़ी सफलता — दिनदहाड़े घरफोड़ करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार, चोरी के लाखों के गहने बरामद।

अखिलेश चौबे 
पालघर। जिले के बोईसर शहर पुलिस ने दिन के उजाले में घरफोड़ कर लाखों के गहनों की चोरी करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर एक गंभीर चोरी के मामले का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपी के साथ-साथ चोरी के गहने लेने वाले दूसरे व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों के पास से कुल 4 लाख 55 हजार रुपये मूल्य के करीब साढ़े छह तोला सोने के गहने जब्त किए हैं। मुख्य आरोपी ‘धोनी उर्फ पाजी बच्चनसिंह सोडी’ पहले से ही पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर के रूप में दर्ज है और उस पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
घटना 4 जुलाई 2025 को बोईसर के नवापुर नाका स्थित सिद्धिविनायक सोसायटी के एक फ्लैट में हुई। यहां रहने वाली 31 वर्षीय गृहिणी मंजुदेवी दिनेश पुरोहित ने बोईसर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर का दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुआ और बेडरूम की अलमारी से 4,67,000 रुपये मूल्य के सोने के गहने और नकदी चोरी कर ले गया।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 305(अ), 331(अ), 317(2) के तहत केस दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरळे और बोईसर उपविभागीय अधिकारी विकास नाईक के मार्गदर्शन में मामले की जांच की जिम्मेदारी बोईसर पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी और उपनिरीक्षक चंद्रकांत हाके को सौंपी गई। उनकी टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया, सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी की पहचान की।
पुलिस ने आरोपी की पहचान 22 वर्षीय धोनी उर्फ पाजी बच्चनसिंह सोडी के रूप में की, जो पालघर के आज़ादनगर का निवासी है। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने चोरी की वारदात को कबूल किया और बताया कि उसने गहने कार्तिक राकेश मारु नामक युवक को दिए थे। इसके बाद पुलिस ने कार्तिक को भी गिरफ्तार कर लिया।
दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कुल 4 लाख 55 हजार रुपये मूल्य के करीब साढ़े छह तोला सोने के गहने बरामद किए हैं, जिससे यह साफ है कि पुलिस ने इस मामले में न सिर्फ त्वरित कार्रवाई की, बल्कि तकनीकी मदद और पुराने आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर सही दिशा में जांच कर घरफोड़ के मामले का खुलासा कर दिया।
मुख्य आरोपी धोनी उर्फ पाजी बच्चनसिंह सोडी एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। बोईसर पुलिस थाने में वर्ष 2021 से लेकर 2025 तक उसके खिलाफ कुल छह आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इनमें वर्ष 2021 में दर्ज अपराध क्रमांक 273 और 275 में भारतीय दंड विधान (भादंवि) की धारा 454, 457, 380 के तहत केस दर्ज किया गया था। इसके बाद वर्ष 2022 में अपराध क्रमांक 291 में भादंवि की धारा 454 और 380 के तहत मामला दर्ज हुआ। हालिया वर्षों में, वर्ष 2024 में अपराध क्रमांक 1417 में भारतीय न्यायदंड संहिता (BNS) की धारा 331(3), 305(अ), 3(5) और अपराध क्रमांक 349 में BNS की धारा 305(अ), 331(4) के तहत मुकदमे दर्ज किए गए। इसके अलावा, वर्ष 2025 में अपराध क्रमांक 125 में भी BNS की धारा 305(अ), 331(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं, सहआरोपी कार्तिक राकेश मारु के खिलाफ आचोळे पुलिस थाने में अपराध क्रमांक 348/2024 दर्ज है, जिसमें BNS की धारा 309(4) और 3(5) के तहत आरोप लगाया गया है। यह दर्शाता है कि दोनों आरोपी पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हैं और उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई अपेक्षित है।
इस पूरी कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख, अपर अधीक्षक विनायक नरळे, उपविभागीय अधिकारी विकास नाईक के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक शिरीष पवार, उपनिरीक्षक चंद्रकांत हाके, विठ्ठल मणिकेरी, विजय दुबळा, रमेश पाळवे, योगेश गावित, मयुर पाटील, देवेंद्र पाटील, धिरज साळुंखे, मच्छिंद्र घुगे, गणेश व्हसकोटी और सायबर पुलिस के जिग्नेश तांबेकर ने मिलकर उत्कृष्ट कार्य किया और एक गंभीर मामले को सुलझाकर अपनी दक्षता साबित की।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!