पालघर: घोलवड पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।
पालघर: घोलवड पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।
अखिलेश चौबे
पालघर। जिला पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों के पूर्ण उन्मूलन के लिए सभी पुलिस थानों के प्रभारी अधिकारियों और स्थानीय अपराध शाखा को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत घोलवड पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है।
दिनांक 30 जून 2025 को रात करीब 11 बजे पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि गुजरात राज्य मार्ग से एक चार पहिया वाहन में अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर तलासरी तालुका के वेवजी-बावलपाड़ा मार्ग पर, वेवजी से झाई की ओर आ रही एक सफेद रंग की क्रेटा कार (क्रमांक GJ15-CQ5695) को रोका गया। गाड़ी की तलाशी के दौरान वाहन चालक – मेहुनकुमार ईश्वर पटेल (उम्र 27 वर्ष, निवासी कनाडू धोडीपाड़ा, तहसील उमरगांव, जिला वलसाड, राज्य गुजरात) से शराब के संबंध में पूछताछ की गई। संतोषजनक जवाब न देने पर गाड़ी की जांच की गई, जिसमें 2,01,960 रुपये मूल्य की दमन निर्मित अवैध शराब बिना किसी वैध अनुमति के बिक्री हेतु ले जाते हुए पाई गई।
घटनास्थल से कुल 11,76,960 रुपये मूल्य की सामग्री जब्त की गई। इस मामले में घोलवड पुलिस थाना में महाराष्ट्र दारूबंदी अधिनियम की धारा 65 (अ) (ई) के तहत अपराध क्रमांक 94/2025 दर्ज किया गया है। आरोपी मेहुनकुमार ईश्वर पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस उप निरीक्षक के.जी. पवार ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में किया। कार्रवाई को अंजाम देने वाले पुलिस दल में सपोनि साहेबराव कचरे, पो.उ.नि. परमेश्वर जाधव, पो.ह.वा. मनोज वरठा, पो.अं. के.एम. शेख और पो.अं. केशव कुंदर्गे (घोलवड पुलिस स्टेशन) शामिल थे।
यह कार्रवाई पालघर जिला पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरळे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अंकिता कणसे के दिशा-निर्देशन में की गई।
Comments
Post a Comment