पालघर: "मेहनती आदिवासी छात्रों को साथ देना हमारी सामाजिक जबाबदारी" — शिवसेना जिलाप्रमुख कुंदन संखे।

पालघर: "मेहनती आदिवासी छात्रों को साथ देना हमारी सामाजिक जबाबदारी" — शिवसेना जिलाप्रमुख कुंदन संखे।

अखिलेश चौबे
पालघर। जिले के आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा की ओर बढ़ते युवाओं को प्रोत्साहन देना हमारी प्राथमिकता है, और जब कोई मेहनती छात्र केवल आर्थिक कठिनाई के कारण अपनी पढ़ाई से समझौता करता है, तो ऐसे समय मदद का हाथ बढ़ाना एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में मेरा कर्तव्य है। यह बात शिवसेना पालघर जिलाप्रमुख कुंदन संखे ने एक विशेष प्रसंग के दौरान कही।
कुंदन संखे ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष से पालघर शिवसेना जिला जनसंपर्क कार्यालय में हर शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिले के विभिन्न कोनों से लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं। इन दरबारों में आम जनता के विविध सामाजिक, आर्थिक और प्रशासनिक विषयों से संबंधित समस्याओं को सुनकर समाधान की दिशा में प्रयास किया जाता है।
जनता दरबार के इसी क्रम में, वनई क्षेत्र के एक मेहनती आदिवासी छात्र वीरेंद्र उमतोल कुंदन संखे से मिलने आया। वीरेंद्र आईटीआई में अध्ययनरत है और वह अपने श्रम के बल पर पढ़ाई की फीस स्वयं भरता है। आर्थिक संकट के कारण जब वह सहायता मांगने आया, तब ॲड. विराज गडग के साथ आए इस युवक की मेहनत और ईमानदारी ने कुंदन संखे का ध्यान खींचा। संखे ने तत्काळ उसे सहायता प्रदान की और कहा कि “यह मदद कोई उपकार नहीं, बल्कि मेरे सामाजिक कर्तव्य का एक भाग है।”
कुंदन संखे ने कहा कि ऐसे क्षणों में जब एक भूमिपुत्र और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में किसी मेहनती आदिवासी युवक को सहारा दिया जाता है, तो मन को वास्तविक संतोष प्राप्त होता है। उन्होंने यह भी कहा कि पालघर का आदिवासी युवक आज न केवल शिक्षा की ओर, बल्कि स्वरोजगार और व्यवसाय की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है। ऐसे समय उन्हें थोड़ी सी भी सहायता मिलती है, तो वह उनके आत्मविश्वास को कई गुना बढ़ा देती है।
उन्होंने आगे कहा कि, "हमारा आदिवासी समाज आज बदलाव की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में अगर हमारी छोटी सी मदद से किसी का भविष्य रोशन होता है, तो इससे बड़ी समाजसेवा और कुछ नहीं हो सकती।"
यह घटना न केवल एक व्यक्तिगत सहायता का उदाहरण है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक सोच और सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल भी है। कुंदन संखे ने सभी राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे ऐसे मेहनती युवाओं के साथ खड़े रहें, ताकि भविष्य की एक सशक्त पीढ़ी तैयार हो सके।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!