पालघर: रोटरी क्लब ऑफ बोईसर-तारापुर एवं सेवा आश्रम विद्यालय बोईसर के संयुक्त तत्वावधान में आषाढ़ी एकादशी पर भव्य पालखी दिंडी यात्रा सम्पन्न।
पालघर: रोटरी क्लब ऑफ बोईसर-तारापुर एवं सेवा आश्रम विद्यालय बोईसर के संयुक्त तत्वावधान में आषाढ़ी एकादशी पर भव्य पालखी दिंडी यात्रा सम्पन्न।
अखिलेश चौबे
पालघर। महाराष्ट्र की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा में अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाने वाली आषाढ़ी एकादशी के पावन अवसर पर इस वर्ष भी रोटरी क्लब ऑफ बोईसर-तारापुर ने सेवा आश्रम विद्यालय, बोईसर के सहयोग से भव्य और उत्साहपूर्ण ढंग से "पालखी दिंडी यात्रा" का आयोजन किया। इस भव्य आयोजन में भगवान श्री विठ्ठल और माता रुक्मिणी की पूजन-संवर्धित पालखी यात्रा के माध्यम से आध्यात्मिक आस्था और सामाजिक संदेशों का अनूठा संगम देखा गया।
रविवार, 6 जुलाई को आयोजित इस दिंडी यात्रा में शहर के श्रद्धालुजन, रोटरी क्लब के सदस्य, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण और लगभग 300 विद्यार्थियों ने पारंपरिक मराठी वेषभूषा में भाग लेकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। यात्रा की शुरुआत भगवान श्री विठ्ठल की पादुकाओं के विधिवत पूजन के साथ हुई, जिसके पश्चात ढोल-ताशों की गूंज और “श्री हरि विठ्ठल” के जयघोष से मुख्य सड़कों पर यात्रा निकाली गई।
यात्रा के दौरान विद्यार्थियों और रोटरी सदस्यों द्वारा समाज को जागरूक करने वाले संदेशों की तख्तियां हाथों में ली गईं, जिनमें—"पर्यावरण बचाओ, पेड़ लगाओ", "पानी बचाओ, प्लास्टिक हटाओ", "टीबी मुक्त भारत", "थैलेसीमिया मुक्त भारत"—जैसे अत्यंत उपयोगी और समसामयिक मुद्दों को उजागर किया गया।
कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति महाराष्ट्र पुलिस के शहर पुलिस प्रमुख शिरीष पवार उपस्थित रहे। उनके साथ-साथ शहर के अनेक प्रबुद्ध नागरिकों ने भी इस पुण्य अवसर पर सहभागी बनकर धर्म और समाज सेवा का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस सफल आयोजन के पीछे रोटरी क्लब ऑफ बोईसर-तारापुर के प्रेसिडेंट राम नारायण गोयल का मार्गदर्शन तथा परियोजना निर्देशक पास्ट प्रेसिडेंट चंद्रकांत कोठावदे, को-ऑर्डिनेटर विनायक पदमवार, जगदीश भूते, क्लब सेक्रेटरी शैलेश अग्रवाल, स्मिता जाधव और विद्यालय की कोर टीम का अथक प्रयास रहा।
पालखी दिंडी यात्रा में भाग लेने वालों में रोटरी क्लब के प्रमुख सदस्य—संदीप राऊत, रमेश मित्तल, सत्येंद्रसिंह शेखावत, राकेश मिश्रा, किशोर महाले, वैशाली शिंदे, बबन सिंह, संतोष शिंदे, डॉ. प्रवीण वैश्य, सुमन मित्तल, डॉ. दर्शन और डॉ. सोनम खंडेजोड, संतोष बंग, कमलेश हमबीरे, मुकेश भाटिया, राकेश आचार्य, अनिल जगदाले, रेखेश और अलका जैन, सुनील सालवी, चमनलाल जैन, लक्ष्मण जाधव, दीपक शिंदे, और प्रथम महिला सविता गोयल सहित स्वयंप्रभा मिश्रा, सुनीता कोठावदे, विजयमाला भूते, अर्चना वैश्य, लक्ष्मी जगदाले, रत्ना बंग, ज्ञानेश्वरी आदि उपस्थित रहे।
पूरे आयोजन का समापन सेवा आश्रम विद्यालय परिसर में हुआ, जहां सभी सहभागियों ने भक्ति, सेवा और समाज कल्याण के उद्देश्यों को समर्पित इस यात्रा को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। रोटरी क्लब और सेवा आश्रम विद्यालय द्वारा किए गए इस प्रयास ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि जब धर्म और सेवा एक साथ चलते हैं, तब समाज में सकारात्मक परिवर्तन अवश्य आता है।
Comments
Post a Comment