Posts

Showing posts from September, 2024

महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव ?चुनाव आयोग ने दे दिया जवाब, राजनीतिक दलों से भी की मुलाकात..!

Image
महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव ? चुनाव आयोग ने दे दिया जवाब, राजनीतिक दलों से भी की मुलाकात..! मुंबई..!   मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने शनिवार को साथी चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एसएस संधू के साथ महाराष्ट्र में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान राजीव कुमार ने राज्य पुलिस अधिकारियों को लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में दर्ज चुनावी अपराधों की जांच में तेजी लाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हम यहां महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए आये हैं। हमने राष्ट्रीय पार्टियों और क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की। राजीव कुमार ने कहा कि हमने हितधारकों, डीएम, पुलिस आयुक्त डीजीपी से मुलाकात की। हमने बसपा, आप, सीपीआई (एम), कांग्रेस, एमएनएस, एसपी, शिव सेना (यूबीटी), शिवसेना सहित कुल 11 दलों के नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने हमसे चुनाव की तारीखों की घोषणा करने से पहले दिवाली, देव दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों पर विचार करने को कहा है। विधानसभा चुनाव की तारीखों के बारे में पूछे जाने पर हैं, मुख्य चुनाव आयुक्त राजी...

लेनदेन शुल्क लगा, तो यूपीआई का इस्तेमाल बंद कर देगे 75 प्रतिशत उपयोगकर्ता : सर्वे..!

Image
लेनदेन शुल्क लगा, तो यूपीआई का इस्तेमाल बंद कर देगे 75 प्रतिशत उपयोगकर्ता : सर्वे..!  नई दिल्ली..! यूपीआई सेवा पर यदि किसी तरह का लेनदेन शुल्क लगाया जाता है, तो 75 प्रतिशत उपयोगकर्ता इसका इस्तेमाल बंद कर देंगे। 'लोकलसर्किल्स' के जारी एक सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष निकाला गया है। सर्वेक्षण के अनुसार, 38 प्रतिशत उपयोगकर्ता अपना 50 प्रतिशत भुगतान लेनदेन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या किसी अन्य प्रकार के डिजिटल माध्यम के बजाय यूपीआई के जरिये करते हैं। सर्वे कहता है कि सिर्फ 22 प्रतिशत यूपीआई उपयोगकर्ता भुगतान पर लेनदेन शुल्क का बोझ उठाने को तैयार हैं। वहीं 75 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अगर लेनदेन शुल्क लगाया जाता है, तो वे यूपीआई का उपयोग करना बंद कर देंगे। यह सर्वे तीन व्यापक क्षेत्रों पर किया गया है। इसमें 308 जिलों से 42,000 प्रतिक्रियाएं मिली हैं। हालांकि प्रत्येक प्रत्येक प्रश्न पर उत्तरों की संख्या अलग-अलग थी। यूपीआई पर लेनदेन शुल्क से संबंधित प्रश्न को लेकर 15,598 प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने 2023-24 में इससे पिछले वित्त वर्ष क...

अमेज़न और फ्लिपकार्ट की त्योहारी बिक्री पर रोक लगाने की मांग, छोटे व्यापारियों की सुरक्षा का मुद्दा गरमाया..!

Image
अमेज़न और फ्लिपकार्ट की त्योहारी बिक्री पर रोक लगाने की मांग, छोटे व्यापारियों की सुरक्षा का मुद्दा गरमाया..! नई दिल्ली..! अखिल भारतीय मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन ने भाजपा नेता और लोकसभा सांसद प्रवीण खंडेलवाल का समर्थन करते हुए अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉम ई-कॉमर्स कंपनियों की त्योहारी बिक्री को रोकने की मांग की है। खंडेलवाल, जो अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ के महासचिव भी हैं, ने कहा है कि इन प्लेटफ़ॉर्म की अनैतिक व्यापार प्रथाओं से छोटे और मध्यम खुदरा विक्रेताओं की आजीविका खतरे में पड़ गई है। हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ मोबाइल निर्माताओं और विक्रेताओं को अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्मों पर तरजीही लाभ दिए जा रहे हैं, जो बाजार में असमानता पैदा कर रहे हैं। खंडेलवाल ने सरकार से तुरंत कदम उठाने की अपील करते हुए कहा कि इन प्लेटफार्मों द्वारा दी जा रही भारी छूट 'आत्मनिर्भर भारत' की सोच को कमजोर कर सकती है। उनके मुताबिक, यह स्थिति छोटे व्यापारियों के लिए गंभीर चुनौती बन गई है, और उन्हें इस तरह की छूट के साथ प्रतिस्पर्धा करना म...

सामाजिक युवा कार्यकर्ता कंय्युम फारुकी बने शिवसेना (उबाठा) में बोईसर शहर उपविभाग प्रमुख..!

Image
सामाजिक युवा कार्यकर्ता कंय्युम फारुकी बने शिवसेना (उबाठा) में बोईसर शहर उपविभाग प्रमुख..!  पालघर..! जिले के बोईसर विधानसभा अंतर्गत सफाले में 22 सितंबर को शिवसेना (उबाठा) के कार्यकर्ता मेळावा में कंय्युम फारुकी को बोईसर शहर उपविभाग प्रमुख शिवसेना (उबाठा) में दि गई जवाबदारी। शिवसेना प्रमुख बाळासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद व शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव बाळासाहेब ठाकरे (पूर्व मुख्यमंत्री महाराष्ट्र राज्य) के आदेश पर जिला प्रमुख अनूप पाटिल ने कंय्युम फारुकी के पार्टी के प्रति अपनी जिम्मेदारी एवं सामाजिक कार्यों को देखते हुए अपने हस्ताक्षर पर शिवसेना नेता ज्योति ठाकरे के हाथों से नियुक्ति पत्र देकर कंय्युम फारुकी को बोईसर उपविभाग प्रमुख की जवाबदारी दी । इस अवसर पर उबाठा नेता ज्योति ठाकरे, सह संपर्क प्रमुख गिरीश राउत, जिला प्रमुख अनूप पाटिल, भावी आमदार डॉ विश्ववास वळवी, शहर प्रमुख मनोज संखे समेत उबाठा के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए। अखिलेश चौबे  सतर्क इंडिया  7020967978

महिलाओं के लिए एक और खुशखबरी !लाडली बहन के बाद सरकार लाई महिलाओं के लिए एक और योजना; मिलेंगे 8 लाख..!

Image
महिलाओं के लिए एक और खुशखबरी ! लाडली बहन के बाद सरकार लाई महिलाओं के लिए एक और योजना; मिलेंगे 8 लाख..! नई दिल्ली..! देश की महिलाओं को आठ लाख रुपये का फायदा होगा. सरकार की ड्रोन दीदी योजना के तहत इस साल कई राज्यों में 3000 महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन दिए जाएंगे। इसके लिए महिला स्वयं सहायता समूहों को सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे। इस योजना के तहत देशभर में कुल 14500 बचत समूहों को ड्रोन दिए जाएंगे। कृषि मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक योजना का मसौदा तैयार कर लिया गया है। साल के बाकी तीन महीनों में 3000 ड्रोन बांटे जाएंगे।  इस संबंध में इस महीने के अंत तक राज्यों को आदेश जारी कर दिए जाएंगे, जिसके बाद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। योजना के लिए तय शर्तों के मुताबिक सबसे ज्यादा ड्रोन उत्तर प्रदेश के समूहों को दिए जाएंगे। इसमें महाराष्ट्र दूसरे और कर्नाटक तीसरे स्थान पर रहेगा।  राज्यों का चयन इन तीन मानदंडों के आधार पर होगा ड्रोन उपलब्ध कराने के लिए राज्यों का चयन करने के लिए तीन मानदंड तय किए गए हैं। अधिक उपजाऊ भूमि, सक्रिय स्वयं सहायता समूह और नैनो उर्व...

कब होंगे महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव? अगले हफ्ते राज्यों का दौरा करेगा ईसीआई..!

Image
कब होंगे महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव? अगले हफ्ते राज्यों का दौरा करेगा ईसीआई..! नई दिल्ली..! हरियाणा और जम्मू- कश्मीर में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर होगी। इसके अलावा इस साल महाराष्ट्र और झारखंड में भी विधानसभा चुनाव के चुनाव होने हैं। अनुमान के मुताबिक नवंबर और दिसंबर में यह चुनाव हो सकते हैं। वहीं, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव एक साथ होने के संकेत मिल रहे हैं। इन सबके बीच खबर यह है कि चुनाव आयोग अगले सप्ताह दोनों राज्यों का दौरा कर उनकी चुनावी तैयारियों का जायजा लेगा। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में आयोग 23-24 सितंबर को झारखंड में और 27-28 सितंबर को महाराष्ट्र में रहेगा। पिछली बार महाराष्ट्र और हरियाणा में एक साथ चुनाव हुए थे। हालाँकि, इस बार चुनाव आयोग ने दोनों राज्यों में चुनावों को अलग-अलग करने का फैसला किया। पिछली बार झारखंड में विधानसभा चुनाव अलग से हुए थे। हालांकि, इस बार सूत्रों ने संकेत दिया है कि इनका ऐलान महाराष्ट्र के साथ किया जा सकता है। महा...

तारापुर की मेर्सस कैलिक्स केमिकल में विस्फोट के बाद लगी आग, चपेट में आये 6 मजदूर..!

Image
तारापुर की मेर्सस कैलिक्स केमिकल में विस्फोट के बाद लगी आग, चपेट में आये 6 मजदूर..! पालघर..! औद्योगिक क्षेत्र तारापुर के प्लाट नं.एन-102/91 में स्थित मेर्सस कैलिक्स केमिकल एंड फर्मास्युटिकल्स में शुक्रवार दोपहर 1.15 बजे के आसपास कारखाने में चल रहे रासायनिक प्रक्रिया के दौरान विस्फोट के बाद लगी आग के चपेट में आने से छः लोगों की जख्मी होने की खबर है।  जिन्हें फौरन स्थानीय बोईसर पुलिस की मदद से पास के तुंगा अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक कैलिक्स केमिकल एंड फर्मास्युटिकल्स में अचानक ड्रायर के तापमान बढने के बाद हुए विस्फोट में रसायन प्रक्रिया के कार्य कर रहे छः मजदूर गर्म रसायन के चपेट आकर जख्मी हो गये।  घायलों के नाम राजमणि मोर्य, पवन देसले, आदेश चौधरी, निशिकांत चौधरी, संतोष हिंडेलकर और चंदन साह को घायल होने की खबर आ रही है। घायलों को चेहरे और हाथ- पैर पर रसायन की जख्म होने की जानकारी आ रही है। दुर्घटना की खबर मिलते ही अग्निशमन दल अधिकारी और बोईसर पुलिस आननफानन में मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में करने के लिए मशक्कत में जुट ग...

मनसे महिला सेना पालघर तालुका अध्यक्षा बनी देलवाडी ग्राम पंचायत सरपंच हेमांगी राऊळ..!

Image
मनसे महिला सेना पालघर तालुका अध्यक्षा बनी देलवाडी ग्राम पंचायत सरपंच हेमांगी राऊळ..!  पालघर..! महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पक्ष प्रमुख राज ठाकरे के मार्गदर्शन में मनसे नेता एवं पालघर जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव ने देलवाडी ग्राम पंचायत सरपंच हेमांगी राऊळ के सामाजिक कार्यों एवं ग्राम पंचायत में दिन पर दिन विकास को देखते हुए अपने हस्ताक्षर पर शुक्रवार को महिला सेना पालघर तालुका अध्यक्षा पद की जिम्मेदारी दी। आप को बता दें कि देलवाडी ग्राम पंचायत सरपंच हेमांगी राऊळ अपने ग्राम पंचायत में दिन पे दिन विकास करने में कभी पीछे नहीं रही साथ ही समाज और अपने गांव के लिए सदैव उनकी समस्याओं के साथ डटकर खड़ी रहने वालों में से एक महिला है, मनसे में नई नियुक्ति होने पर देलवाडी ग्राम में पंचायत एक नई खुश माहौल है। इस अवसर पर मनसे के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए, और लंबी उम्र की कामना करते हुए हेमांगी राऊळ को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी। मनसे पक्ष प्रमुख राज ठाकरे के आदेश अनुसार जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव ने पद की जिम्मेदारी देते हुए यह विश्वास जताया कि इस पद की गरिमा को रखते हुए...

शिवसेना महीला अघाड़ी ने कांग्रेस कार्यालय के सामने सुनील केदार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन..!

Image
शिवसेना महीला अघाड़ी ने कांग्रेस कार्यालय के सामने सुनील केदार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन..!  पालघर..! जिले के पालघर शहर में गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय के सामने शिवसेना महिला अघाड़ी ने सुनील केदार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन। आप को बता दें कि पालघर शहर में गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय के बाहर सैकड़ों महिलाएं एकत्र हुईं और उन्होंने मुख्यमंत्री लड़की बहिन योजना को बंद करने का आपत्तिजनक बयान देकर एक तरह से महिलाओं का अपमान करने पर कांग्रेस नेता सुनील केदार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन।  पालघर में कांग्रेस कार्यालय के सामने आयोजित विरोध प्रदर्शन में, शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्य नेता राहुल गांधी औसर सुनील केदार की तस्वीर का तिरस्कार किया और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की गई और महिला अघाड़ी ने जमकर विरोध करते हुए कांग्रेस और सुनील केदार के खिलाफ नाराजगी व्यक्ति की। इस अवसर पर शिवसेना उपनेता ज्योतिताई मेहर, महिला जिला संघटिका वैदेही वाढाण, शहर संघटिका सविता मल्ला, उपतालुका संघटिका योगिता वडे, नमिता पिंपळे, सरोज नाइक, मंगला गावकर, वर्षा सोनकुचरे, ...

भारत के पानी पर अब और मौज नहीं, सिंधु जल समझौते को लेकर भारत ने ले लिया बड़ा फैसला..!

Image
भारत के पानी पर अब और मौज नहीं, सिंधु जल समझौते को लेकर भारत ने ले लिया बड़ा फैसला..!  नई दिल्ली..! भारत ने सिंधु जलसंधि की समीक्षा और संशोधन की मांग करते हुए पाकिस्तान को औपचारिक नोटिस भेजा। सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान को भारत का नोटिस उन परिस्थितियों में मूलभूत बदलावों को उजागर करता है जिनके लिए संधि की समीक्षा की आवश्यकता है। भारत और पाकिस्तान के बीच जल- बंटवारे के समझौते सिंधु जल संधि पर 19 सितंबर, 1960 को हस्ताक्षर किए गए थे। सिंधु नदी प्रणाली में तीन पूर्वी नदियाँ (रावी, ब्यास और सतलुज और उनकी सहायक नदियाँ) और तीन पश्चिमी नदियाँ (सिंधु, झेलम और चिनाब और उनकी सहायक नदियाँ) शामिल हैं। संधि के अनुसार, भारत सिंधु प्रणाली के कुल जल का लगभग 20इ नियंत्रित करता है, जबकि पाकिस्तान को लगभग 80इ मिलता है। भारत में सुरक्षा विश्लेषकों का तर्क है कि देश के बड़े आकार, जनसंख्या और बढ़ती जल आवश्यकताओं को देखते हुए यह संधि अनुचित है। साथ ही, नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच राजनीतिक और सैन्य तनाव को देखते हुए, कुछ विश्लेषकों का तर्क है कि यह संधि पाकिस्तान को भारत पर रणनीतिक लाभ देती ह...

शिवसेना (उबाठा) के उपतालुका प्रमुख लक्ष्मण वाघलोडा जिला प्रमुख कुंदन संखे के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शिवसेना में किया पक्ष प्रवेश..!

Image
शिवसेना (उबाठा) के उपतालुका प्रमुख लक्ष्मण वाघलोडा जिला प्रमुख कुंदन संखे के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शिवसेना में किया पक्ष प्रवेश..!  पालघर..! जिले के पालघर शहर में शुक्रवार को जिला संपर्क कार्यालय में आयोजित पार्टी प्रवेश के दौरान शिवसेना (उबाठा) के उपतालुका प्रमुख लक्ष्मण वाघलोडा जो पिछले कई वर्षों से पालघर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, शुक्रवार को अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं अन्य पार्टी के कार्यकर्ता के साथ जिला प्रमुख कुन्दन संखे के नेतृत्व में शिवसेना में किया पक्ष प्रवेश। आप को बता दें कि शिंदे की शिवसेना में लगातार अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता पक्ष प्रवेश कर रहे हैं।, जिस प्रकार शिवसेना में दिन पर दिन अन्य पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं इसका परिणाम विधानसभा चुनाव में काफी बेहतर होने वाला है। शिवसेना (उबाठा) के उपतालुका प्रमुख लक्ष्मण वाघलोडा पिछले कई वर्षों से वांगर्जे मुरबाड क्षेत्र में काम कर रहे हैं और हाल की लोकसभा चुनावों में उन्होंने अधिकांश वोट जीते हैं। कहा जा रहा है कि उनके आने से शिवसेना की ताकत बढ़ेगी और इस...

भाईचारे के संदेश के साथ मनाया गया ईद-ए-मिलाद उन-नबी का त्योहार, बोईसर में दिखी एकता की एक नई मिसाल..!

Image
भाईचारे के संदेश के साथ मनाया गया ईद-ए-मिलाद उन-नबी का त्योहार, बोईसर में दिखी एकता की एक नई मिसाल..! पालघर..! जिले के औद्योगिक शहर बोईसर में 17 सितंबर को बड़े पैमाने पर जुलुस निकालकर भाईचारे के संदेश के साथ मनाया गया ईद-ए-मिलाद उन-नबी का त्योहार, बोईसर में दिखी एकता की एक नई मिसाल। 17 सितंबर को जिले में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद मिलादुन्नबी (ईद-ए-मिलाद) का त्योहार बड़े पैमाने पर धूमधाम से मनाया गया, जो पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. इस्लाम धर्म के प्रवर्तक और अंतिम नबी, पैगंबर मोहम्मद साहब ने इंसानियत और धार्मिकता की अद्वितीय मिसाल पेश की. उनका जीवन इस्लामिक शिक्षाओं का आदर्श है, जो इंसानियत, दया, न्याय और समानता पर आधारित है।  इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म 12 रबी अल-अव्वल (हिजरी कैलेंडर का तीसरा महीना) को हुआ था. यही तारीख पैगंबर साहब की मृत्यु का दिन भी माना जाता है. इस वजह से इसे बारा वफात के नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है "मृत्यु की बारहवीं तारीख." इस मौके पर मुसलमान पैगंबर मोहम्मद के जीवन, उनके संदेश ...

राहुल गांधी की के खिलाफ शिवसैनिकों का आक्रोश प्रदर्शन..!

Image
राहुल गांधी की के खिलाफ शिवसैनिकों का आक्रोश प्रदर्शन..!  पालघर..! कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश में एक कार्यक्रम में आरक्षण विरोधी रुख अपनाया है. उनके इस बयान की शिवसेना 14 सितंबर को कड़ी निंदा की है. राहुल गांधी की फोटो जलाने की कोशिश की गई. भारत रत्न डॉ. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को कोई नहीं बदल पाएगा और अगर इस तरह के बयान दिए गए तो वे इसका पुरजोर विरोध करेंगे। इस विरोध प्रदर्शन में जिला प्रमुख कुन्दन संखे के साथ उपनेता ज्योति मेहेर, जिला संघटिका वैदेही, तालुका प्रमुख संजय चौधरी, युवा सेना जिला अध्यक्ष साईराज पाटिल, कुणाल पाटिल, पालघर शहर प्रमुख राहुल घरत, शहर संघटिका सविता मल्लाह आदि शामिल हुए।  अखिलेश चौबे  सतर्क इंडिया  7020967978

ग्राम पंचायत कुंभवली में गणेश घाट का उद्घाटन हुआ संपन्न..!

Image
ग्राम पंचायत कुंभवली में गणेश घाट का उद्घाटन हुआ संपन्न..!  पालघर..! जिले की पालघर तालुका के ग्रामपंचायत कुंभवली एकलारे अंतर्गत कुभंवली गाँव के समीप तलाब में नवनिर्मित 'गणेश घाट उद्यान' का रविवार, 15 सितंबर 24 को सुबह मेर्सस एनजीएल फाईन केम लि. के महाव्यवस्थापक राहुल नाचणे, पुलिस अधिक्षक पालघर बालासाहेब पाटील और जिला परिषद के सीईओ भानुदास पालवे के शुभ हाथों लाल फीता काटकर संपन्न हुआ।  नवनिर्मित गणेश घाट उद्यान कुंभवली-एकलारे ग्रामपंचायत व शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे के प्रयास स्वरूप औद्योगिक क्षेत्र तारापुर के एनजीजल उद्योग समूह के सीएसे फंड से भव्य और पर्यावरण के अनुकूल रमणीक गणेश घाट उद्यान का निर्माण संभव हुआ है। इसके निर्माण के पश्चात इलाके के गणेशोत्सव में शामिल गणेश पंडालों को विसर्जन के लिए एक अच्छा और उपयुक्त स्थान उपलब्ध होगा। घाट के समीप बने पार्क और उद्यान आसपास के लोगों को आनंद की अनुभूति करायेगें। उदघाटन के अवसर पर अपने संबोधन में एनजीएल के महाव्यवस्थापक राहुल नाचणे व पुलिस अधिक्षक व सीईओ ने इसे ईलाके के बड़ा उपयोगी और सुविधाजनक बताया। शिवसेना प्रमु...

पूर्व राज्य मंत्री गणेश नाईक के जन्मदिन पर शिवशक्ति सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित महारक्तदान शिविर हुआ संपन्न..!

Image
पूर्व राज्य मंत्री गणेश नाईक के जन्मदिन पर शिवशक्ति सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित महारक्तदान शिविर हुआ संपन्न..! पालघर..! शिवशक्ति सामाजिक संगठना बोईसर के तत्वावधान में श्रमिक सेना कामगार संगठना और पालघर ऑटो-रिक्शा टैक्सी चालक मालक संगठना द्वारा औधोगिक शहर बोईसर प. डाँन बास्को स्कूल, खोदाराम बाग में पूर्व मंत्री महाराष्ट्र राज्य व ठाणे जिला पालक मंत्री पूर्व विधायक नवी मुंबई गणेश नाईक के जन्मदिन पर रविवार 15 सितंबर 24 को महारक्तदान शिविर का आयोजन महाराष्ट्र ब्लड सेंटर पालघर के सौजन्य से संपन्न हुआ। 29 वर्षों से जरूरतमंदों के लिए जारी इस महादान में आज करीब 6.5 हजार का आँकडा पार हो गया। शिविर में लगभग सौ लोगों द्वारा रक्तदान की - खबर है। रक्तदाताओं को अतिथियों के हाथों प्रमाण पत्र सीपे जाने के पश्चात पोष्टिक आहार, जलपान भेंट की गयी।  ====================================== संजय जे. पाटील, प्रमुख, शिवशक्ति सामाजिक संगठना :- शिवशक्ति सामाजिक संगठना द्वारा लगभग 31 वर्षों से शहर के आसपास एंबुलेंस व शव वाहिनी सेवा, 29 वर्षों से स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर, 21 वर्षों से पालघर- डहाण...

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर भाजपा का आक्रोश..!

Image
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर भाजपा का आक्रोश..!  पालघर..! कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में आरक्षण को लेकर दिये गये बयान ने भाजपा और महायुति को बैठे-विठाये विरोध में घेरने का बड़ा मौका दे दिया है। भाजपा की महाराष्ट्र प्रदेश ईकाई द्वारा शुक्रवार को राज्यव्यापी विरोध प्रर्दशन के मद्देनजर जिलाध्यक्ष भरत राजपूत के आह्वान पर जिले में जगह-जगह भाजपा पदाधिकारियों ने भाजपाइयों के साथ 'आरक्षण विरोधी' राहुल गांधी के बयान की तीव्र भर्तस्ना करते चौक चौराहों पर आंदोलन किया। जिले के विक्रमगढ़ शिवाजी चौक पर शुक्रवार, 13 सितंबर को सुबह तय समय पर भाजपा की जिला ईकाई द्वारा आयोजित कांग्रेस सांसद गांधी के परदेश में आरक्षण विरोधी दिये गये बयान को लेकर किये जा रहे धरना प्रर्दशन के दौरान पालघर विधानसभा निर्वाचन प्रमुख संतोष शि. जनाठे ने कहा कि कांग्रेस की असली चेहरा सामने आ गया है। भाजपा सामाजिक न्याय तथा आरक्षण जैसे मुद्दे पर कांग्रेस की दोहरे रुख को बरदास्त नही करने वाली है। भाजपा के जिला महासचिव अशोक सदु. वडे ने कांग्रेस की कथनी-करनी क...

फिर दिवाली होगी बिना पटाखों वाली, दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी 2025 तक उत्पादन और बिक्री पर लगाई रोक..!

Image
फिर दिवाली होगी बिना पटाखों वाली, दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी 2025 तक उत्पादन और बिक्री पर लगाई रोक..! नई दिल्ली..! दिल्ली सरकार ने आगामी सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों के उत्पादन, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक बयान में कहा कि प्रतिबंध में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री और डिलीवरी भी शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए दिल्ली पुलिस, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति और राजस्व विभाग के साथ मिलकर एक कार्य योजना तैयार की जाएगी।  राय ने बयान में कहा कि पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध 1 जनवरी, 2025 तक लागू रहेगा।' उन्होंने कहा, यह प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 21 फोकस बिंदुओं पर आधारित दिल्ली सरकार की शीतकालीन कार्य योजना का एक हिस्सा है। इससे पहले गोपाल राय ने बृहस्पतिवार को कहा था कि सर्दियों में शहर में प्रदूषण का स्तर चरम पर होने पर सरकार 21 सूत्री शीतकालीन कार्य योजना पर ध्यान केंद्रित करेगी। अखिलेश चौबे  सतर्क इंडिया...

मारुति सुजुकी का चालू वित्त वर्ष में 6 लाख सीएनजी गाड़ियां बेचने का लक्ष्य..!

Image
मारुति सुजुकी का चालू वित्त वर्ष में 6 लाख सीएनजी गाड़ियां बेचने का लक्ष्य..!  नई दिल्ली..! मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) चालू वित्त वर्ष (2024-25) में लगभग छह लाख सीएनजी वाहन बेचने की योजना बना रही है, जो कि पिछले वित्त वर्ष (2023-24) की तुलना में करीब 25 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने अपने सीएनजी मॉडल पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट को एस- सीएनजी वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है। एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) पार्थो बनर्जी ने बताया कि, 'हमने इस साल अब तक 2.21 लाख सीएनजी गाड़ियां बेची हैं और हमारा लक्ष्य करीब छह लाख सीएनजी गाड़ियां बेचने का है। पिछले साल हम करीब 4.77 लाख सीएनजी वाहनों की बिक्री कर चुके थे। नई स्विफ्ट के तीन वेरिएंट उपलब्ध हैं, जिनकी कीमतें क्रमशः 8.19 लाख रुपए, 8.46 लाख रुपए और 9.19 लाख रुपए हैं। एस-सीएनजी ट्रिम्स 32.85 किमी/ किलोग्राम की ईंधन दक्षता प्रदान करती हैं। मारुति सुजुकी ने 2010 में भारत में सीएनजी वाहनों के उत्पादन की शुरुआत की थी और तब से अब तक 20 लाख से अधिक एस-सीएनजी वाहन बेचे हैं। इससे कार्बनड...

पेट्रोल-डीजल की कीमत में हो सकती है कटौती पेट्रोलियम मंत्रालय के सचिव ने दिया हिंट..!

Image
पेट्रोल-डीजल की कीमत में हो सकती है कटौती पेट्रोलियम मंत्रालय के सचिव ने दिया हिंट..! नई दिल्ली..! महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए अच्छी खबर है। सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती कर सकती है लेकिन इसके लिए उसने एक कंडीशन रखी है। पैट्रोलियम एंड नैचुरल गैस मिनिस्ट्री में सचिव पंकज जैन ने कहा कि अगर कच्चे तेल की कीमत लंबे समय तक कम रहती है, तो तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी पर विचार कर सकती हैं। कच्चे तेल की कीमत 3 साल के निचले स्तर पर आ गई हैं। इससे ऑयल मार्कीटिंग कंपनियों का मुनाफा बढ़ा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती की जा सकती है। मंगलवार को ब्रेंट क्रूड की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई। दिसंबर 2021 के बाद पहली बार कच्चा तेल इस स्तर पर आया है। ग्लोबल इकॉनोमी की ग्रोथ धीमी पड़ने से तेल की मांग में कमी आने की आशंका है। इस कारण कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आई है। इससे ऑयल मार्कीटिंग कंपनियों के मार्जिन में सुधार हुआ है। देश में 90 प्रतिशत मार्कीट पर सरकारी तेल कंपनियों ...

शेयर बाजार की शानदार क्लोज, सेंसेक्स 1439 अंक की तेजी के साथ 82,962 पर बंद..!

Image
शेयर बाजार की शानदार क्लोज, सेंसेक्स 1439 अंक की तेजी के साथ 82,962 पर बंद..! मुंबई..! भारतीय शेयर बाजार ने आज यानि 12 सितंबर को इतिहास रच दिया। निवेशकों की भारी खरीदारी बीएसई सेंसेक्स में 1600 अंकों के उछाल के साथ पहली बाद 83000 के आंकड़े के पार जाने में सफल रहा है। निफ्टी भी 500 अंकों के ज्यादा के उछाल के साथ 25,433 अंकों के ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा। बाजार में ये जोरदार का क्रेडिट ग्लोबल स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी को जाता है। साथ ही बैंकिंग, एनर्जी ऑटो, आईटी स्टॉक्स में तेज का बड़ा योगदान रहा है। बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 1439 अंकों की उछाल के साथ 82,962 और निफ्टी 470 अंकों की तेजी के साथ 25,389 अंकों पर क्लोज हुआ है। सेंसेक्स में करीब 1250 अंकों और निफ्टी में 400 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी की वीकली एक्सपायरी कि दिन बाजार में निवेशकों को 5.14 लाख करोड़ का फायदा हुआ है। एपर लिस्टेड सभी कंपनियों की कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 465.9 लाख करोड़ पर पहुंच चुका है। आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में अमेरिका में उपभोक्ता कीमतों में मामूली वृद्धि हु...

विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे जिला ग्रामपंचायत कर्मी..!

Image
विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे जिला ग्रामपंचायत कर्मी..!  पालघर..! ग्रामपंचायत कर्मियों के वेतनमान और सेवानिवृत्ति वेतन के संबंध में समय रहते कोई ठोस निर्णय राज्य सरकार से नही आता है तो पालघर जिले के समस्त ग्रामपंचायत कर्मीयों ने आगामी विधानसभा चुनाव का बाहिष्कार करने का फैसला किया है। महाराष्ट्र ग्राम पंचायत कामगार सेना पालघर 5825 की संपन्न एक बैठक के पश्चात सर्वसम्मति से लिए गये फैसले से अवगत कराने का पत्रक मुख्य चुनाव आयोग मुंबई, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन को प्रेषित किया गया है। इस आशय की जानकारी महाराष्ट्र ग्रामपंचायत कामगार सेना पालघर 5825 के अध्यक्ष अजित संखे और सचिव राकेश पाटील तथा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा निधि वडे और अन्य पदाधिकारियों की ओर से मीडियाकर्मियों को दी गयी है। अखिलेश चौबे  सतर्क इंडिया  7020967978

गणेशोत्सव की पूर्व संध्या पर सैकड़ों जन शिवसेना (शिंदे) में शामिल..!

Image
गणेशोत्सव की पूर्व संध्या पर सैकड़ों जन शिवसेना (शिंदे) में शामिल..!  पालघर..! गणेशोत्सव की पूर्व संध्या पर पालघर के सैकडों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिवसेना (शिंदे गुट) जिला कुंदन बा. संखे के कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना पक्ष प्रमुख पर भरोसा जताते शिवसेना की सदस्यता ग्रहण कर लिया।  शिवसेना के पालघर शहर मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार, 06 सितंबर को शिवसेना में जिला प्रमुख कुंदन बा. संखे के नेतृत्व में शामिल हो रहे सामाजिक कार्य करने के उत्सुक युवाओं को गले में। शिवसेना की पट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। शिवसेना की सदस्यता ले रहे सामाजिक कार्यकर्ता ऋषभ वारे को पालघर शहर युवा शिवसेना की उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी संखे द्वारा सौपी गयी। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन बा. संखे ने कहा कि समाज को बेहतर बनाने के लिए सामाजिक दायित्व निर्वहन कर रहे युवा अब शिवसेना की माध्यम से समस्याओ के निराकरण कराने में राजनीतिक भागीदारी के बदौलत और आगे आये यह हमारी अपेक्षा है। शिवसेना पक्ष प...

वाडा पुलिस ने एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या की गुत्थी सुलझाई, आरोपी किरायेदार को उ.प्र.से किया गिरफ्तार..!

Image
वाडा पुलिस ने एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या की गुत्थी सुलझाई, आरोपी किरायेदार को उ.प्र.से किया गिरफ्तार..!  पालघर..! जिले के वाडा थानार्तंगत नेहरौली में एक ही परिवार के 3 लोगों की निर्मम हत्या के मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए मकान में किराये पर रह रहे एक आरोपी को पुख्ता सबूत के आधार पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से स्थानीय पुलिस के मदद से गिरफ्तार करके वापस लौटी है। इस तिहरे जघन्य हत्याकांड का खुलासा पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटील ने गुरुवार को बुलाई प्रेस काफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से की। मालूम रहे कि वाडा थानाक्षेत्र के नेहरौली गांव में विगत शुक्रवार, 30 अगस्त को उस समय हो हल्ला मच गया जब जब एक मकान से भीषण दुर्गंध आने के बाद पुलिस की मौजूदगी में जब मकान का ताला तोड़ा गया तो अंदर बुजुर्ग दंपति और उनकी बेटी 3 लोगों की क्षत विक्षत शव इधर-उधर कपड़ो से ढकी पड़ी मिली। मौके पर मौजूद मृतक के बेटे पंकज मुकुंद राठोड(48) विरार द्वारा उनकी पहचान मुकुंद बे. राठोड (75) पिता, कंचन मु.राठोड (72) माँ और संगीता मु.राठोड (52) बहन के रुप में की गयी जो मूलतः गुजरात निवासी और यहां तकरीबन...

पत्रकार एम के अंसारी और मनसे के रोहित यादव की सतर्कता से बोईसर RPF के भ्रष्टाचार का हूवा खुलासा..! ◾आखिर देखते हैं रेलवे प्रशासन की जांच कहां तक चलती है, और क्या रेलवे प्रशासन सही तरीके से न्याय कर पाएगा ??

Image
पत्रकार एम के अंसारी और मनसे के रोहित यादव की सतर्कता से बोईसर RPF के भ्रष्टाचार का हूवा खुलासा..!  ◾आखिर देखते हैं रेलवे प्रशासन की जांच कहां तक चलती है, और क्या रेलवे प्रशासन सही तरीके से न्याय कर पाएगा ?? पालघर..!  जिले के बोईसर रेलवे स्टेशन के RPF ऑफिसरो के भ्रष्टाचार का खुलासा बोईसर शहर के पत्रकार एम के अंसारी और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के खैरा पाड़ा विभाग अध्यक्ष की जागरूकता से हुवा है जिसके बाद आननफानन में 3 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है, जिनका नाम देवेन्द्र कुमार, अरविंद सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक बोईसर रेलवे स्टेशन के यार्ड में रविवार को स्कूली 3 छात्र रील्स बना रहे थे तभी बोईसर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत RPF के जवानों ने उन्हें गैर कानूनी तरीके से हिरासत में रखा और उनसे 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग की, तभी स्कूल छात्राओं ने उन्हें रिश्वत देने से साफ इनकार कर दिया और उन्होंने कहा कि हमने कोई जुर्म नहीं किया है R P F ऑफिसर छात्रों को कानूनी शिकंजे में लेते हुए उन्हें डराया और कहा तुम छात्र हो और तुम्हारा जीवन मुकद...

बोईसर शहर के तमाम युवाओं ने शिवसेना (उबाटा) में कय्यूम फारुकी (सद्दू) के साथ डॉ विश्वास वळवी के मार्गदर्शन में किया पक्ष प्रवेश..!

Image
बोईसर शहर के तमाम युवाओं ने शिवसेना (उबाटा) में कय्यूम फारुकी (सद्दू) के साथ डॉ विश्वास वळवी के मार्गदर्शन में किया पक्ष प्रवेश..!  पालघर..! जिला के औद्योगिक शहर बोईसर के टीमा हाल में शिवसेना (उबाटा) के एक बैठक में बोईसर शहर के तमाम युवाओं ने डॉ विश्वास वळवी के मार्गदर्शन में कय्यूम फारुकी (सद्दू) के साथ किया पक्ष प्रवेश..!  उबाटा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता का सोमवार को टीमा हाल के बैठक में शिवसेना उपनेते व संपर्कप्रमुख मिलिंद वैद्य के उपस्थित में कय्यूम फारुकी (सद्दू) के साथ सभी युवाओं के हाथ में शिव बंधन बनते हुए, पक्ष में सभी युवाओं का स्वागत किया और बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सहसंपर्क प्रमुख निलेश गंधे, गिरीश राऊत, पालघर जिला प्रमुख पंकज देशमुख, अनुप पाटील, अजय ठाकूर, महीला जिला प्रमुख निलम म्हात्रे, नम्रता (वैती) ठाकूर, बोईसर शहर प्रमुख मनोज संखे, प्रवीण महाजन, अभी चौधरी, शुभम तिवारी, महेश सुतार समेत तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए। अखिलेश चौबे  सतर्क इंडिया  7020967978

शिवसेना और आधार प्रतिष्ठान द्वारा बोईसर वर्षा मैराथन-2024 सफलता पूर्वक हुआ संपन्न..! "शिवसेना नेता जगदीश धोडी के साथ प्रमुख अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन का किया गया शुभारंभ"

Image
शिवसेना और आधार प्रतिष्ठान द्वारा बोईसर वर्षा मैराथन-2024 सफलता पूर्वक हुआ संपन्न..!  "शिवसेना नेता जगदीश धोडी के साथ प्रमुख अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन का किया गया शुभारंभ" पालघर..! जिले के औद्योगिक शहर बोईसर चित्रालय रोड पर ओसवाल स्थित पिंक सीटी के सामने 1 सितंबर 2024 को शिवसेना एवं आधार प्रतिष्ठान द्वारा एथलेटिक्स एशोसिएशन के सौजन्य से सुबह 6 बजे 'बोईसर वर्षा मैराथन-2024' का आयोजन सफलता पूर्वक हुआ संपन्न। आप को बता दें कि कुल पांच कटेगरी में 14 वर्ष के बालक / बालिकाओं के लिए 3 किमी, 17 वर्ष के बालक बालिकाओं के लिए 5 किमी, 19 वर्ष के युवक/युवतियों के लिए 6 किमी, पुरुष/महिलाओं के लिए 10 किमी की खुला स्पर्धा और वरिष्ठ नागरिकों 55 वर्ष के उपर 1 किमी की दौड़ शिवसेना नेता जगदीश धोडी के साथ प्रमुख अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। बोईसर मैराथन को करने का एक ही मकसद है, बोईसर शहर से युवाओं को नशा मुक्त किया जाए और अपने बोईसर शहर को स्वच्छ और सुंदर बोईसर बनाया जाए। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में सांसद डाॅ. हेमन्त...

पंतप्रधान के कार्यक्रम में काले कपड़े से घबराई पुलिस..! "प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में विद्यार्थियों को ले जाने पर शिकायत"

Image
पंतप्रधान के कार्यक्रम में काले कपड़े से घबराई पुलिस..!   "प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में विद्यार्थियों को ले जाने पर शिकायत" पालघर..! वाढवन बंदरगाह के लिए भूमि पूजन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की नजर पूरे समय काले रंग पर रही। काले कपड़े पहने लोगों को कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश नहीं दिया गया। काले रंग के छाते के साथ पहुंचे लोगो को भी परेशानी हुई। काले रंग को लेकर मुस्तैदी ऐसी की काले रंग के मोजे भी निकलव लिए गए। कार्यक्रम में आने वालों के रुमाल भी चेक किए गए। पानी की बोतलों पर पाबंदी थी ही, इसके चलते लोगो प्यास से परेशान दिखाई दिए। बगैर पानी के लोगों को करीब पांच घंटे तक पीएम मोदी का इंतजार करना पड़ा। प्रशासन की तरफ से सभी को सुबह 11 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया था। इस कार्यक्रम के लिए आदिवासी समाज की महिलाओ और पुरुषों को कार्यक्रम स्थल तक लाया गया था।  नौकाओं पर बैठ कर विरोध प्रदर्शनः- वदवन बंदरगाह बनाए जाने का विरोध कर रहे स्थानीय मधुजायें ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान...