नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर भाजपा का आक्रोश..!

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर भाजपा का आक्रोश..! 

पालघर..! कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में आरक्षण को लेकर दिये गये बयान ने भाजपा और महायुति को बैठे-विठाये विरोध में घेरने का बड़ा मौका दे दिया है। भाजपा की महाराष्ट्र प्रदेश ईकाई द्वारा शुक्रवार को राज्यव्यापी विरोध प्रर्दशन के मद्देनजर जिलाध्यक्ष भरत राजपूत के आह्वान पर जिले में जगह-जगह भाजपा पदाधिकारियों ने भाजपाइयों के साथ 'आरक्षण विरोधी' राहुल गांधी के बयान की तीव्र भर्तस्ना करते चौक चौराहों पर आंदोलन किया। जिले के विक्रमगढ़ शिवाजी चौक पर शुक्रवार, 13 सितंबर को सुबह तय समय पर भाजपा की जिला ईकाई द्वारा आयोजित कांग्रेस सांसद गांधी के परदेश में आरक्षण विरोधी दिये गये बयान को लेकर किये जा रहे धरना प्रर्दशन के दौरान पालघर विधानसभा निर्वाचन प्रमुख संतोष शि. जनाठे ने कहा कि कांग्रेस की असली चेहरा सामने आ गया है। भाजपा सामाजिक न्याय तथा आरक्षण जैसे मुद्दे पर कांग्रेस की दोहरे रुख को बरदास्त नही करने वाली है। भाजपा के जिला महासचिव अशोक सदु. वडे ने कांग्रेस की कथनी-करनी का फर्क बताते कहा कि भाजपा बाबा साहेब के द्वारा बनाये गये संविधान का अपमान नही सहन करेगी। धरना प्रर्दशन में शामिल पालघर के सांसद डा. हेमंत वि.सवरा ने नेता प्रतिपक्ष गांधी के बयान को गैरजिम्मेदाराना हस्यास्पद बताया। इस मौके पर भाजपा की प्रदेश सचिव सुरेखाताई थेतले, अनुसूचित जाति राष्ट्रीय सदस्य हरिश्चंद्र भोये, वरिष्ठ नेता बाबाजी कोठाले, सुशील औसरकर समेत प्रदेश व जिला के तमाम पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अखिलेश चौबे 
सतर्क इंडिया 
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!