पंतप्रधान के कार्यक्रम में काले कपड़े से घबराई पुलिस..! "प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में विद्यार्थियों को ले जाने पर शिकायत"
पंतप्रधान के कार्यक्रम में काले कपड़े से घबराई पुलिस..!
"प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में विद्यार्थियों को ले जाने पर शिकायत"
पालघर..! वाढवन बंदरगाह के लिए भूमि पूजन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की नजर पूरे समय काले रंग पर रही। काले कपड़े पहने लोगों को कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश नहीं दिया गया। काले रंग के छाते के साथ पहुंचे लोगो को भी परेशानी हुई। काले रंग को लेकर मुस्तैदी ऐसी की काले रंग के मोजे भी निकलव लिए गए। कार्यक्रम में आने वालों के रुमाल भी चेक किए गए। पानी की बोतलों पर पाबंदी थी ही, इसके चलते लोगो प्यास से परेशान दिखाई दिए। बगैर पानी के लोगों को करीब पांच घंटे तक पीएम मोदी का इंतजार करना पड़ा। प्रशासन की तरफ से सभी को सुबह 11 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया था। इस कार्यक्रम के लिए आदिवासी समाज की महिलाओ और पुरुषों को कार्यक्रम स्थल तक लाया गया था।
नौकाओं पर बैठ कर विरोध प्रदर्शनः- वदवन बंदरगाह बनाए जाने का विरोध कर रहे स्थानीय मधुजायें ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान समुद्र में नवों की रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। मछुआरों ने मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर काले गुब्बारे हाथों और हाथों पर काली पट्टी बांधकर नौका रैली निकाल कर बंदरगाह परियोजना के भूमि पूजन का विरोध किया।
अव्यवस्था के शिकार हुए, पूरे दिन भूखे प्यासे रहे लोगः- जिला प्रशासन ने एक प्रेस नोट जारी कर कार्यक्रम में बैग, पानी की बोतले लाने पर प्रतिबंध लगा दिया व प्रशासन की तरफ से कहा गया था की कार्यक्रम स्थान पर सारी व्यवस्था की गई है। लेकिन वहां पर वास्तव में कोई व्यवस्था नाहीं थी। लोग पूरे दिन भूखे प्यासे बैठे रहे। प्यास की वजह से लोगों का बुरा हाल रहा।
______________________________
पालघर जिले में वाढावाग बंदरगाह की आधारशिला रखने से जुड़े कार्यक्रम में विद्यार्थियों को ले जाने को लेकर युवासेना (उद्दव) ने ऐतराज जताया है। मामले में पार्टी ने राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव विकासचंद्र रस्तोगी के साथ मुंबई विश्वविद्यालय के कुलपति रवींद्र कुलकर्णी से लिखित शिकायत करते हुए राजनीतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों के इस्तेमाल को लेकर संबंधित कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मुंबई विश्वविद्यालय के पूर्व सीनेट सदस्य और युवासेना नेता प्रदीप सावंत ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में ज्यादा लोग नजर आएं इसलिए भाजपा नेताओं के निर्देश पर उरण स्थित वीर वाजेकर एएससी कॉलेज के विद्यार्थियों को बड़ी संख्या में बसे से ले जाया गया।
हालांकि कॉलेज ने विद्यार्थियों से कार्यक्रम में शामिल होने से जुड़े सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराए थे लेकिन कई विद्यार्थियों की शिकायत है कि उन्हें सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया। सावंत ने कहा कि परीक्षा के समय राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए इस तरह विद्यार्थियों को ले जाना बिल्कुल गलत है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी इसलिए भी परेशान थे कि एक बजे होने वाले कार्यक्रम के लिए उन्हें सुबह साढ़े छह बजे ही कॉलेज ऑकर बस में बैठ जाने के निर्देश दिए गए थे।
______________________________
अखिलेश चौबे
सतर्क इंडिया
7020967978
Comments
Post a Comment