ग्राम पंचायत कुंभवली में गणेश घाट का उद्घाटन हुआ संपन्न..!

ग्राम पंचायत कुंभवली में गणेश घाट का उद्घाटन हुआ संपन्न..! 

पालघर..! जिले की पालघर तालुका के ग्रामपंचायत कुंभवली एकलारे अंतर्गत कुभंवली गाँव के समीप तलाब में नवनिर्मित 'गणेश घाट उद्यान' का रविवार, 15 सितंबर 24 को सुबह मेर्सस एनजीएल फाईन केम लि. के महाव्यवस्थापक राहुल नाचणे, पुलिस अधिक्षक पालघर बालासाहेब पाटील और जिला परिषद के सीईओ भानुदास पालवे के शुभ हाथों लाल फीता काटकर संपन्न हुआ। 
नवनिर्मित गणेश घाट उद्यान कुंभवली-एकलारे ग्रामपंचायत व शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे के प्रयास स्वरूप औद्योगिक क्षेत्र तारापुर के एनजीजल उद्योग समूह के सीएसे फंड से भव्य और पर्यावरण के अनुकूल रमणीक गणेश घाट उद्यान का निर्माण संभव हुआ है। इसके निर्माण के पश्चात इलाके के गणेशोत्सव में शामिल गणेश पंडालों को विसर्जन के लिए एक अच्छा और उपयुक्त स्थान उपलब्ध होगा।
घाट के समीप बने पार्क और उद्यान आसपास के लोगों को आनंद की अनुभूति करायेगें। उदघाटन के अवसर पर अपने संबोधन में एनजीएल के महाव्यवस्थापक राहुल नाचणे व पुलिस अधिक्षक व सीईओ ने इसे ईलाके के बड़ा उपयोगी और सुविधाजनक बताया। शिवसेना प्रमुख एवं जिला नियोजन समिति सदस्य कुंदन संखे ने पालघर के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री शिंदे की दृष्टिकोण की प्रशंसा करते भविष्य के अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं की विचार पर हो रही चर्चा का जिक्र किया। 

ग्रामपंचायत संरपच एड. तृप्ति संखे ने गांव की विकास को लेकर चल रहे प्रयास की बात करते एक आर्दश ग्रामपंचायत बनाये जाने के लिए सभी ग्राम वासियों से सहयोग की अपेक्षा की। इस अवसर पर शिवसेना उप नेत्री ज्योति मेहेर, जिला संगठिका वैदेही वाढाण, तालुका गट विकास अधिकारी नरेंद्र रेवंडकर, उप सरपंच अमित संखे, ग्रामपंचायत सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामस्थ उपस्थित रहे।

अखिलेश चौबे 
सतर्क इंडिया 
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!