भाईचारे के संदेश के साथ मनाया गया ईद-ए-मिलाद उन-नबी का त्योहार, बोईसर में दिखी एकता की एक नई मिसाल..!

भाईचारे के संदेश के साथ मनाया गया ईद-ए-मिलाद उन-नबी का त्योहार, बोईसर में दिखी एकता की एक नई मिसाल..!

पालघर..! जिले के औद्योगिक शहर बोईसर में 17 सितंबर को बड़े पैमाने पर जुलुस निकालकर भाईचारे के संदेश के साथ मनाया गया ईद-ए-मिलाद उन-नबी का त्योहार, बोईसर में दिखी एकता की एक नई मिसाल।
17 सितंबर को जिले में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद मिलादुन्नबी (ईद-ए-मिलाद) का त्योहार बड़े पैमाने पर धूमधाम से मनाया गया, जो पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. इस्लाम धर्म के प्रवर्तक और अंतिम नबी, पैगंबर मोहम्मद साहब ने इंसानियत और धार्मिकता की अद्वितीय मिसाल पेश की. उनका जीवन इस्लामिक शिक्षाओं का आदर्श है, जो इंसानियत, दया, न्याय और समानता पर आधारित है। 
इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म 12 रबी अल-अव्वल (हिजरी कैलेंडर का तीसरा महीना) को हुआ था. यही तारीख पैगंबर साहब की मृत्यु का दिन भी माना जाता है. इस वजह से इसे बारा वफात के नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है "मृत्यु की बारहवीं तारीख." इस मौके पर मुसलमान पैगंबर मोहम्मद के जीवन, उनके संदेश और इस्लाम के प्रति उनके योगदान को याद करते हैं। 

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
आप को बता दें कि जाहा मुस्लिम समुदाय के लोग के साथ जुलूस निकाला गया वहीं पर बोईसर शहर के युवाओं ने भाईचारे की एक नई मिसाल कायम करते हुए नजर आए, वहां पर हिंदू और मुस्लिम युवाओं द्वारा जुलूस में शामिल सभी मुस्लिम भाइयों के लिए रोहित यादव, संजीत मिश्रा, मुसीर खान, अयान शेख, तुषार भारमल द्वारा शरबत बाटते हुए भी नजर आए।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

मुस्लिम समुदाय के लोग द्वारा जुलूस निकाला गया, मस्जिदों में नमाज पढ़ते हैं और पैगंबर मोहम्मद के जीवन से जुड़ी कहानियों का वर्णन किया गया, इसके अलावा गरीबों और जरूरतमंदों की मदद किया गया एवं सामूहिक भोज का आयोजन के साथ ईद-ए-मिलाद उन-नबी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

अखिलेश चौबे 
सतर्क इंडिया 
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!