गणेशोत्सव की पूर्व संध्या पर सैकड़ों जन शिवसेना (शिंदे) में शामिल..!
गणेशोत्सव की पूर्व संध्या पर सैकड़ों जन शिवसेना (शिंदे) में शामिल..!
पालघर..! गणेशोत्सव की पूर्व संध्या पर पालघर के सैकडों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिवसेना (शिंदे गुट) जिला कुंदन बा. संखे के कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना पक्ष प्रमुख पर भरोसा जताते शिवसेना की सदस्यता ग्रहण कर लिया।
शिवसेना के पालघर शहर मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार, 06 सितंबर को शिवसेना में जिला प्रमुख कुंदन बा. संखे के नेतृत्व में शामिल हो रहे सामाजिक कार्य करने के उत्सुक युवाओं को गले में। शिवसेना की पट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। शिवसेना की सदस्यता ले रहे सामाजिक कार्यकर्ता ऋषभ वारे को पालघर शहर युवा शिवसेना की उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी संखे द्वारा सौपी गयी। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन बा. संखे ने कहा कि समाज को बेहतर बनाने के लिए सामाजिक दायित्व निर्वहन कर रहे युवा अब शिवसेना की माध्यम से समस्याओ के निराकरण कराने में राजनीतिक भागीदारी के बदौलत और आगे आये यह हमारी अपेक्षा है।
शिवसेना पक्ष प्रमुख शिंदे की प्रांरभिक दिनों से कार्यकर्ता पुरे इमानदारी से लोगों को न्याय दिलाने में अग्रसर रहे यही मंशा रही है। इस मौके पर शिवसेना के प्रवक्ता केदार काले, शहर प्रमुख राहुल घरत, युवा सेना जिलाध्यक्ष साईराज पाटील, पूर्व नगरसेवक मनोहर संखे समेत बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित रहे।
अखिलेश चौबे
सतर्क इंडिया
7020967978
Comments
Post a Comment