शिवसेना (उबाठा) के उपतालुका प्रमुख लक्ष्मण वाघलोडा जिला प्रमुख कुंदन संखे के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शिवसेना में किया पक्ष प्रवेश..!

शिवसेना (उबाठा) के उपतालुका प्रमुख लक्ष्मण वाघलोडा जिला प्रमुख कुंदन संखे के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शिवसेना में किया पक्ष प्रवेश..! 

पालघर..! जिले के पालघर शहर में शुक्रवार को जिला संपर्क कार्यालय में आयोजित पार्टी प्रवेश के दौरान शिवसेना (उबाठा) के उपतालुका प्रमुख लक्ष्मण वाघलोडा जो पिछले कई वर्षों से पालघर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, शुक्रवार को अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं अन्य पार्टी के कार्यकर्ता के साथ जिला प्रमुख कुन्दन संखे के नेतृत्व में शिवसेना में किया पक्ष प्रवेश।
आप को बता दें कि शिंदे की शिवसेना में लगातार अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता पक्ष प्रवेश कर रहे हैं।, जिस प्रकार शिवसेना में दिन पर दिन अन्य पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं इसका परिणाम विधानसभा चुनाव में काफी बेहतर होने वाला है।
शिवसेना (उबाठा) के उपतालुका प्रमुख लक्ष्मण वाघलोडा पिछले कई वर्षों से वांगर्जे मुरबाड क्षेत्र में काम कर रहे हैं और हाल की लोकसभा चुनावों में उन्होंने अधिकांश वोट जीते हैं। कहा जा रहा है कि उनके आने से शिवसेना की ताकत बढ़ेगी और इसका फायदा विधानसभा में मिलेगा।

इस अवसर पर जिला प्रमुख कुन्दन संखे, शिवसेना उपनेता ज्योति मेहर, जिला संगठक वैदेही वाढाण, उपजिला प्रमुख सुधीर नम, युवा सेना जिला अध्यक्ष साईराज पाटिल, कुणाल पाटिल, संयोजक नैवेद्य संखे, विधानसभा अध्यक्ष हितेश पाटिल, पालघर शहर प्रमुख राहुल घरत, विधानसभा संघटक शंकर नारले समेत सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित हुए।

अखिलेश चौबे 
सतर्क इंडिया 
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!