वाडा पुलिस ने एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या की गुत्थी सुलझाई, आरोपी किरायेदार को उ.प्र.से किया गिरफ्तार..!

वाडा पुलिस ने एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या की गुत्थी सुलझाई, आरोपी किरायेदार को उ.प्र.से किया गिरफ्तार..! 

पालघर..! जिले के वाडा थानार्तंगत नेहरौली में एक ही परिवार के 3 लोगों की निर्मम हत्या के मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए मकान में किराये पर रह रहे एक आरोपी को पुख्ता सबूत के आधार पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से स्थानीय पुलिस के मदद से गिरफ्तार करके वापस लौटी है। इस तिहरे जघन्य हत्याकांड का खुलासा पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटील ने गुरुवार को बुलाई प्रेस काफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से की।
मालूम रहे कि वाडा थानाक्षेत्र के नेहरौली गांव में विगत शुक्रवार, 30 अगस्त को उस समय हो हल्ला मच गया जब जब एक मकान से भीषण दुर्गंध आने के बाद पुलिस की मौजूदगी में जब मकान का ताला तोड़ा गया तो अंदर बुजुर्ग दंपति और उनकी बेटी 3 लोगों की क्षत विक्षत शव इधर-उधर कपड़ो से ढकी पड़ी मिली। मौके पर मौजूद मृतक के बेटे पंकज मुकुंद राठोड(48) विरार द्वारा उनकी पहचान मुकुंद बे. राठोड (75) पिता, कंचन मु.राठोड (72) माँ और संगीता मु.राठोड (52) बहन के रुप में की गयी जो मूलतः गुजरात निवासी और यहां तकरीबन 20-25 वर्ष पूर्व से निवासी बताये जा रहे है।
पुलिस अधिक्षक पालघर ने मामले की गंभीरता को देखते फौरन अधिनस्थों को कारवाई को निर्देश देते हुए वाडा थाना प्रभारी दत्तात्रेय किंद्रे और लोकल क्राईम ब्रांच पालघर द्वारा सामांतर जांच टीम द्वारा शुरु की गयी कारवाई में डाँग स्क्वायड की मदद से घटनास्थल की तफ्तीश में संदीग्ध उपरी मंजिल पर रह रहे किरायेदार आरिफ अनवर की पड़ताल शुरु की तो किरायेदार की नौकरी वाले जगह से के गांव की पता चलते पुलिस की टीम उ.प्र.के प्रयागराज, मेजा रोड रवाना की गयी। जहां स्थानीय पुलिस की मदद से उसे आखिरकार गिरफ्तार करके हत्या का गुत्थी पुलिस ने सुलाझा ली है। आरोपी ने बताया है कि पैसे और जेवरात की लालच में पहले उसने मकान मालिक के घर में घुसकर दोनों महिलाओं को हथौड़े से मौत की नीद सुला दी तबतक बाहर स्कूटर की आवाज सुनकर फौरन दरवाजा खोलकर छुप गया और जैसे ही बुजुर्ग राठोड घर में घुसा उसके उपर भी हथौड़े से वार करके मार डाला। 
लाशों को चादरों से ढक करके घर में पसरे खून को साफ किया और खुद के कपड़े निकालकर स्नान की तथा मृतक का मोबाइल लेकर घर को बंद करके उपरी मकान में पत्नी से जरूरी बहाना बनाकर बच्चों के साथ गांव निकल गया। हत्यारे ने बताया है कि चोरी के बेंचे गये चार चांदी के सिक्के से महज 21 सौ रुपये मिले है।
तिहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में अपर पुलिस अधिक्षक विनायक नरले, क्षेत्राधिकारी जव्हार गणपत पिंगले के मार्गदर्शन में वाडा पुलिस के साथ एलसीबी के सहा.पु.नि.व्हटकर, सुले, उप.नि.रोहित खोत, सावंत देसाई, वानखेडे और उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

अखिलेश चौबे 
सतर्क इंडिया 
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!