शिवसेना और आधार प्रतिष्ठान द्वारा बोईसर वर्षा मैराथन-2024 सफलता पूर्वक हुआ संपन्न..! "शिवसेना नेता जगदीश धोडी के साथ प्रमुख अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन का किया गया शुभारंभ"

शिवसेना और आधार प्रतिष्ठान द्वारा बोईसर वर्षा मैराथन-2024 सफलता पूर्वक हुआ संपन्न..! 
"शिवसेना नेता जगदीश धोडी के साथ प्रमुख अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन का किया गया शुभारंभ"

पालघर..! जिले के औद्योगिक शहर बोईसर चित्रालय रोड पर ओसवाल स्थित पिंक सीटी के सामने 1 सितंबर 2024 को शिवसेना एवं आधार प्रतिष्ठान द्वारा एथलेटिक्स एशोसिएशन के सौजन्य से सुबह 6 बजे 'बोईसर वर्षा मैराथन-2024' का आयोजन सफलता पूर्वक हुआ संपन्न।
आप को बता दें कि कुल पांच कटेगरी में 14 वर्ष के बालक / बालिकाओं के लिए 3 किमी, 17 वर्ष के बालक बालिकाओं के लिए 5 किमी, 19 वर्ष के युवक/युवतियों के लिए 6 किमी, पुरुष/महिलाओं के लिए 10 किमी की खुला स्पर्धा और वरिष्ठ नागरिकों 55 वर्ष के उपर 1 किमी की दौड़ शिवसेना नेता जगदीश धोडी के साथ प्रमुख अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।

बोईसर मैराथन को करने का एक ही मकसद है, बोईसर शहर से युवाओं को नशा मुक्त किया जाए और अपने बोईसर शहर को स्वच्छ और सुंदर बोईसर बनाया जाए।

इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में सांसद डाॅ. हेमन्त सावरा, पुलिस अधीक्षक पालघर बालासाहेब पाटिल, जिला परिषद अध्यक्ष प्रकाश निकम, शिवसेना जिला प्रमुख कुन्दन संखे, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भानुदास पालवे, भाजपा उपाध्यक्ष अशोक वडे, शिव शक्ति एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय पाटिल, नमो नमो मोर्चा भारत राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, बोईसर शहर प्रमुख अतुल देसाई, भाजपा मंडल शहर अध्यक्ष महेंद्र भोने, जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा धोडी, शिवसेना आदीवासी बोईसर शहर संगठक अनंत वनगा, वसंत भसारा, रणवीर शर्मा, डाॅ. संतोष संगारे के हाथों से विभिन्न आयु वर्ग के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये।

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
और आप को यह बता दे कि 97 सर वर्षीय दादी ने "बोईसर वर्षा मैराथन-2024" में सहभागी हों कर 1 किलोमीटर की रेस में भाग लेकर यह बताया कि अगर आप को तंदुरुस्ती एवं स्वस्थ और मस्त रहना है तो टहलना बोहोत जरूरी है उनकी इस उम्र के बाद भी स्वस्थ को लेकर उनके ध्यान को देखकर लोग आश्चर्यचकित हुआ, आयोजक आधार प्रतिष्ठान प्रमुख महेंद्र सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा दादी जी की तरह सभी को अपने शरीर को स्वस्थ पर ध्यान देना चाहिए।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

कार्यक्रम का समापन तकरीबन 11 बजे तक पुर्ण रुप से सभी धावकों विभिन्न आयु वर्ग के विजेताओं को पुरस्कार वितरित करते हुए कार्यक्रम के आयोजक शिवसेना नेता महाराष्ट्र राज्य आदीवासी संगठक एवं पुर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त जगदीश धोडी और सरावली ग्राम पंचायत सरपंच आनंद धोडी, आधार प्रतिष्ठा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह, शिवसेना पूर्व जिला प्रमुख वैभव संखे, समाज सेवक सागर धोडी, धीरज सिंह, अमित सिंह एडवोकेट कल्पेश धोडी ने आएं हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुएं कार्यक्रम का समापन किया गया।

अखिलेश चौबे 
सतर्क इंडिया 
7020967978




Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!