पेट्रोल-डीजल की कीमत में हो सकती है कटौती पेट्रोलियम मंत्रालय के सचिव ने दिया हिंट..!

पेट्रोल-डीजल की कीमत में हो सकती है कटौती पेट्रोलियम मंत्रालय के सचिव ने दिया हिंट..!


नई दिल्ली..! महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए अच्छी खबर है। सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती कर सकती है लेकिन इसके लिए उसने एक कंडीशन रखी है। पैट्रोलियम एंड नैचुरल गैस मिनिस्ट्री में सचिव पंकज जैन ने कहा कि अगर कच्चे तेल की कीमत लंबे समय तक कम रहती है, तो तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी पर विचार कर सकती हैं। कच्चे तेल की कीमत 3 साल के निचले स्तर पर आ गई हैं। इससे ऑयल मार्कीटिंग कंपनियों का मुनाफा बढ़ा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती की जा सकती है।
मंगलवार को ब्रेंट क्रूड की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई। दिसंबर 2021 के बाद पहली बार कच्चा तेल इस स्तर पर आया है। ग्लोबल इकॉनोमी की ग्रोथ धीमी पड़ने से तेल की मांग में कमी आने की आशंका है। इस कारण कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आई है। इससे ऑयल मार्कीटिंग कंपनियों के मार्जिन में सुधार हुआ है।
देश में 90 प्रतिशत मार्कीट पर सरकारी तेल कंपनियों का कब्जा है। इनमें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड शामिल हैं। इस साल आम चुनाव से ठीक पहले 14 मार्च को सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कमी की थी।

अखिलेश चौबे 
सतर्क इंडिया 
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!