सामाजिक युवा कार्यकर्ता कंय्युम फारुकी बने शिवसेना (उबाठा) में बोईसर शहर उपविभाग प्रमुख..!
सामाजिक युवा कार्यकर्ता कंय्युम फारुकी बने शिवसेना (उबाठा) में बोईसर शहर उपविभाग प्रमुख..!
पालघर..! जिले के बोईसर विधानसभा अंतर्गत सफाले में 22 सितंबर को शिवसेना (उबाठा) के कार्यकर्ता मेळावा में कंय्युम फारुकी को बोईसर शहर उपविभाग प्रमुख शिवसेना (उबाठा) में दि गई जवाबदारी।
शिवसेना प्रमुख बाळासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद व शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव बाळासाहेब ठाकरे (पूर्व मुख्यमंत्री महाराष्ट्र राज्य) के आदेश पर जिला प्रमुख अनूप पाटिल ने कंय्युम फारुकी के पार्टी के प्रति अपनी जिम्मेदारी एवं सामाजिक कार्यों को देखते हुए अपने हस्ताक्षर पर शिवसेना नेता ज्योति ठाकरे के हाथों से नियुक्ति पत्र देकर कंय्युम फारुकी को बोईसर उपविभाग प्रमुख की जवाबदारी दी ।
इस अवसर पर उबाठा नेता ज्योति ठाकरे, सह संपर्क प्रमुख गिरीश राउत, जिला प्रमुख अनूप पाटिल, भावी आमदार डॉ विश्ववास वळवी, शहर प्रमुख मनोज संखे समेत उबाठा के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
अखिलेश चौबे
सतर्क इंडिया
7020967978
Comments
Post a Comment