पालघर: शिवसेना में बड़े पैमाने पर जनप्रतिनिधियों का प्रवेश..!
पालघर: शिवसेना में बड़े पैमाने पर जनप्रतिनिधियों का प्रवेश..! अखिलेश चौबे पालघर..! जिले में शिवसेना (शिंदे गुट) की ताकत लगातार बढ़ती जा रही है। बीते कुछ महीनों से विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शिवसेना में शामिल हो रहे हैं, जिससे जिले की सियासत में उथल-पुथल मच गई है। इसी कड़ी में, हाल ही में एक भव्य कार्यक्रम में उध्दव ठाकरे गुट (उबाठा), राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट), बहुजन विकास आघाड़ी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कई प्रभावशाली जनप्रतिनिधियों ने शिवसेना का दामन थाम लिया। ◾ प्रमुख जनप्रतिनिधियों का शिवसेना में प्रवेश शिवसेना में शामिल होने वालों में उध्दव ठाकरे गुट के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुभाष चौरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) के पूर्व पंचायत समिति सदस्य शैलेश हाडळ, ओसरविरा ग्राम पंचायत के सरपंच नरेश कोरडा, धानीवरी ग्राम पंचायत के सरपंच शैलेश कोरडा, गंजाड ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच अभिजीत देसक, प्रभारी सरपंच कौशल कामडी, निकणे ग्राम पंचायत के उपसरपंच सुदाम मेरे सहित कई ग्राम पंचायतों के उपसरपंच...