पालघर: बोईसर में वर्ल्ड मिशन सोसायटी की स्वच्छता मुहिम का शुभारंभ, कुंदन संखे ने की सहभागिता..!

बोईसर में वर्ल्ड मिशन सोसायटी की स्वच्छता मुहिम का शुभारंभ, कुंदन संखे ने की सहभागिता..!

अखिलेश चौबे 
पालघर..! वर्ल्ड मिशन सोसायटी के तत्वावधान में जिले के बोईसर में भव्य स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में जनसहभागिता को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर समाजसेवी कुंदन संखे ने स्वयं उपस्थित रहकर स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया और सभी को स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया।

संत गाडगेबाबा को समर्पित स्वच्छता अभियान
यह अभियान विशेष रूप से महत्वपूर्ण था क्योंकि आज संत गाडगेबाबा महाराज की जयंती थी। संत गाडगेबाबा ने अपने पूरे जीवन में समाज को स्वच्छता और नैतिकता का संदेश दिया था। उनकी जयंती के अवसर पर इस स्वच्छता अभियान के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

◾सैकड़ों नागरिकों ने लिया हिस्सा
इस स्वच्छता मुहिम में उपविभागीय अधिकारी विकास नाईक, वर्ल्ड मिशन सोसायटी के पदाधिकारी और सैकड़ों स्वच्छतादूतों ने भाग लिया। इस दौरान सार्वजनिक स्थलों, सड़कों और आसपास के क्षेत्रों की सफाई की गई। प्रतिभागियों ने न केवल सफाई की, बल्कि आम नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित भी किया।

समाज में स्वच्छता की अलख जगाने का संकल्प
इस अवसर पर कुंदन संखे ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन की मुहिम नहीं है, बल्कि इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना आवश्यक है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घर, गली, मोहल्ले और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।

भविष्य में भी जारी रहेगा अभियान
वर्ल्ड मिशन सोसायटी के पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि यह अभियान केवल आज तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आगे भी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और इसे आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!