पालघर के नाका मजदूरों के हक में शिवसेना करेगी समर्थन- जिला प्रमुख कुंदन संखे..!
पालघर के नाका मजदूरों के हक में शिवसेना करेगी समर्थन- जिला प्रमुख कुंदन संखे..!
अखिलेश चौबे
पालघर..! पालघर शहर के विकास में वर्षों से योगदान देते आ रहे नाका मजदूरों को उनके कार्यस्थल से हटाए जाने के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। इन मजदूरों ने शिवसेना से न्याय की गुहार लगाई, जिस पर शिवसेना ने त्वरित रूप से सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए जिला प्रमुख कुंदन संखे ने मजदूरों के समर्थन में खड़े रहने का आश्वासन दिया।
◾शिवसेना की जनसेवा नीति पर अमल
शिवसेना पक्ष प्रमुख महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, जो हमेशा से ही आम जनता और असंगठित मजदूर वर्ग के मुद्दों को प्राथमिकता देते आए हैं, ने इस मामले में गंभीरता दिखाई। उपमुख्यमंत्री शिंदे ने स्पष्ट किया कि शिवसेना की नीति हमेशा से गरीब और जरूरतमंदों के साथ खड़े रहने की रही है। उन्होंने कहा कि नाका मजदूरों का शहर की प्रगति में महत्वपूर्ण अप्रत्यक्ष योगदान रहा है। ऐसे मजदूर, जिनके पास संगठन का कोई आधार नहीं है, उनके लिए भी शिवसेना हमेशा एक मजबूत सहारा बनेगी।
◾पुलिस अधिकारियों से त्वरित बातचीत
इस मुद्दे को लेकर जिला प्रमुख संखे ने तुरंत संबंधित जिला ट्रैफिक पुलिस अधिकारी और पालघर पुलिस निरीक्षक से बातचीत की। बातचीत में मजदूरों को उनके कार्यस्थल से हटाने के कारणों पर चर्चा की गई। और अधिकारियों को निर्देश दिए कि मजदूरों के रोजगार में किसी भी प्रकार की रुकावट न आए और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाए।
◾शिवसेना नेताओं की एकजुटता
मजदूरों के समर्थन में शिवसेना के प्रवक्ता केदार काळे और डहाणू विधानसभा क्षेत्र प्रमुख सुनील ईभाड भी उपस्थित थे। दोनों नेताओं ने मजदूरों को यह भरोसा दिलाया कि उनकी हर समस्या को शिवसेना गंभीरता से लेगी और न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
◾शिवसेना का संकल्प
शिवसेना ने इस घटना के माध्यम से एक बार फिर यह साबित किया है कि वह हमेशा जनहित और मजदूर वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए तैयार है। शिवसेना के इस कदम से नाका मजदूरों में नया आत्मविश्वास और उम्मीद जगी है।
यह मामला न केवल मजदूरों के हक की लड़ाई का प्रतीक बन गया है, बल्कि शिवसेना की जनसेवा और न्यायप्रियता की नीति का भी उदाहरण बन गया है। इस मुद्दे को सुलझाने के लिए शिवसेना द्वारा की जा रही हर संभव कोशिश से मजदूर वर्ग के बीच सकारात्मक माहौल बना है।
Comments
Post a Comment