पालघर में ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2.42 करोड़ का मेफेड्रोन बरामद, आरोपी गिरफ्तार..!
पालघर में ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2.42 करोड़ का मेफेड्रोन बरामद, आरोपी गिरफ्तार..!
पालघर..! जिले के बोईसर क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 1208 ग्राम प्रतिबंधित मेफेड्रोन (Mephedrone) पाउडर और ड्रग्स निर्माण में इस्तेमाल होने वाला अन्य सामान बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत 2,42,07,202 रुपये आंकी गई है।
◾घटना का पूरा विवरण
दिनांक 08 फरवरी 2025 की रात करीब 01:58 बजे, स्कलर सिटी बिल्डिंग नंबर 17, रूम नंबर 103, काटकर पाड़ा, बोईसर, जिला पालघर में छापा मारा गया। इस दौरान आरोपी अमान नईम मुराद (29 वर्ष), जो वर्तमान में हकीम मोहल्ला, वसई में रह रहा था और मूल रूप से मनोर, बाणेघर, जिला पालघर का निवासी है, ड्रग्स का निर्माण कर उसे बेचने की तैयारी में था।
◾पुलिस की कार्रवाई
बोईसर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गु.र.नं. 47/2025 के तहत गुंगीकारक औषधी द्रव्य व मनोव्यापारावर परिणाम करणारे पदार्थ अधिनियम, 1985 की धाराओं 21, 22, 8(क) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और माननीय न्यायालय ने उसे 11 फरवरी 2025 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
मामले की आगे की जांच स्थानीय अपराध अन्वेषण शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक व्हटकर द्वारा की जा रही है। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
Comments
Post a Comment