"विद्याधनं सर्व धनं प्रधानम्"शिक्षा अकादमी का बोईसर में शुभारंभ..!

"विद्याधनं सर्व धनं प्रधानम्"
शिक्षा अकादमी का बोईसर में शुभारंभ..! 


अखिलेश चौबे 
पालघर..! औद्योगिक शहर ब़ोईसर स्थित यशवंतऋष्टि के एफ विंग फ्लैट नंबर-002, ग्राउंड फ्लोर, बिल्डिंग नंबर-8. किंजल कॉम्प्लेक्स-2, में शुरु की जा रही सीबीएसई बोर्ड की शिक्षेत्तर विद्यार्थियों के बेहतर कल के लिए 'विद्याधनं सर्व धनं प्रधानम्' उद्देश्य के वशीभूत 'शिक्षा अकादमी' की शुरुआत कर रही स्नेहल सिंह के शैक्षणिक वर्ष 2025-26 का अत्याधुनिक शुभारंभ नारियल तोड़कर नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह के हाथों सोमवार, 22 फरवरी को सायं संपन्न हुआ।
शुभारंभ के पश्चात विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पठन-पाठन के अत्याधुनिक तरिकों के साथ दिमाग को सचेष्ट एवं परिपक्व बनाये रखने की सलाह दी।
इस अवसर पर नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, सरावली सरपंच आनंद धोडी, भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा जिला अध्यक्ष आर बी सिंह, भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा बोईसर मंडल अध्यक्ष तहसीलदार सिंह, उपाध्यक्ष घनश्याम सिंह, एड.शानू ठाकुर, डॉ अमित यादव, समाजसेवी धीरज सिंह, सागर धोड़ी, पंत्रकार ओमप्रकाश द्विवेदी, अजीत सिंह, रोहित यादव एवं राकेश पाण्डेय, सौरभ पांडे समेत अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!