पालकमंत्री गणेश नाईक के जनता दरबार में नागरिकों की उमड़ी भीड़..!
पालकमंत्री गणेश नाईक के जनता दरबार में नागरिकों की उमड़ी भीड़..!
शासकीय अधिकारी और कर्मचारी नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें - पालकमंत्री गणेश नाईक
अखिलेश चौबे
पालघर..! वन मंत्री एवं पालघर जिले के पालकमंत्री गणेश नाईक ने जनता दरबार में नागरिकों से अपील की कि वे यह ध्यान रखें कि हर शासकीय अधिकारी और कर्मचारी जनता के सेवक हैं, इसलिए अपने कार्यों में उनका सहयोग करें। पालघर में जिला नियोजन समिति सभागार में आयोजित इस जनता दरबार की अध्यक्षता पालकमंत्री गणेश नाईक ने की।
जनता दरबार में नागरिकों की समस्याओं और तक्रारों के निपटारे के लिए विभिन्न शासकीय विभागों के 20 टेबल लगाए गए थे। कार्यक्रम की शुरुआत में दर्पणकार आचार्य बाळशास्त्री जांभेकर की जयंती के उपलक्ष्य में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पालकमंत्री गणेश नाईक ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान कुल 741 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 36 शिकायतों का तत्काल समाधान कर दिया गया, जबकि 705 शिकायतें लंबित रहीं। पालकमंत्री नाईक ने आश्वासन दिया कि लंबित शिकायतों का समाधान अगले जनता दरबार में किया जाएगा।
कार्यक्रम में सांसद डॉ. हेमंत सवरा, विधायक राजेंद्र गावित, विधायक हरिश्चंद्र भोये, विधायक स्नेहा दुबे-पंडित, विधायक निरंजन डावखरे, विधायक राजन नाईक, जिलाधिकारी गोविंद बोडके, वसई-विरार महानगरपालिका के आयुक्त अनिलकुमार पवार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भानुदास पालवे, पुलिस अधीक्षक बाळासाहेब पाटिल, निवासी उपजिलाधिकारी सुभाष भागडे सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
पालकमंत्री गणेश नाईक ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर प्रशासन नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत है। उनका मार्गदर्शन प्रशासन को नई ऊर्जा प्रदान कर रहा है, जिससे नागरिकों को शीघ्र और प्रभावी सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
Comments
Post a Comment