पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..! 

अखिलेश चौबे 
पालघर..! जिले के बोईसर में स्थित यशवंत सृष्टि अपार्टमेंट के एसबीआई बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर 27 लाख 11 हजार रुपये लूटने वाली अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से अपराध में इस्तेमाल की गई होंडा सिटी कार, गैस कटर और दो लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

कैसे हुई चोरी?
शिकायतकर्ता संदीप चंद्रकांत प्रभु (45), जो कि हिताची पेमेंट एंड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत हैं, ने पुलिस को सूचना दी थी कि बोईसर के यशवंत सृष्टि अपार्टमेंट में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को अज्ञात चोरों ने तोड़ दिया है। आरोपियों ने पुलिस को कोई सुराग न मिले, इसके लिए सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे कर दिया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए बोईसर पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू की। इसी दौरान चोरी में इस्तेमाल की गई होंडा सिटी कार पुलिस को बसई के ग्रीन नर्सरी क्षेत्र में संदिग्ध हालत में खड़ी मिली। इसके बाद पुलिस को अपने गुप्त सूत्रों से अरबाज आतिक मिसाल (27, नालासोपारा) की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली।

◾गिरफ्तार आरोपी और पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में गहन जांच के बाद निम्नलिखित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया
1. अरबाज आतिक मिसाल (27 वर्ष, नालासोपारा)
2. अल्फराज आतिक मिसाल (36 वर्ष, नालासोपारा)
3. अमन हुसेन अख्तर हुसेन मिर्झा (23 वर्ष, नालासोपारा)
4. साजिद रईस खान (26 वर्ष, हरियाणा)
5. गुज्जमील जुम्मा खान (26 वर्ष, हरियाणा)

पुलिस ने जांच के दौरान इन सभी आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखी और नेरळ (कर्जत) व हरियाणा से उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने दो लाख रुपये नकद, चोरी में इस्तेमाल की गई होंडा सिटी कार और अन्य महत्वपूर्ण सबूत जब्त किए हैं।

पुलिस की सराहनीय कार्यवाही
इस पूरे मामले में पालघर जिले के पुलिस अधीक्षक बाळासाहेब पाटील, अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरळे, और उपविभागीय पुलिस अधिकारी विकास नाईक के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा और बोईसर पुलिस स्टेशन की अपराध जांच टीम ने सफलतापूर्वक इस गिरोह को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और संभावना है कि इस अपराध में और भी आरोपी शामिल हो सकते हैं।

पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है और उम्मीद की जा रही है कि इस तरह के अपराधों पर सख्त नियंत्रण लगाया जाएगा।




Comments

Popular posts from this blog

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!