पालघर: चारोटी, कासा में 25 लाख रुपये मूल्य का एमडी ड्रग्स जब्त, एक गिरफ्तार..!

पालघर: चारोटी, कासा में 25 लाख रुपये मूल्य का एमडी ड्रग्स जब्त, एक गिरफ्तार..!

अखिलेश चौबे 
पालघर..!  जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक बाळासाहेब पाटील के निर्देशानुसार जिलेभर में मादक पदार्थ विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कासा पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी, पुलिस निरीक्षक अविनाश मांदले एवं उनकी टीम ने गश्त के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की।

◾गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया
गुरुवार देर रात कासा पुलिस दल गश्त पर था और इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान चारोटी स्थित अप्सरा होटल के सामने एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से बैग लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को उस पर संदेह हुआ, जिसके बाद दो पंचों की उपस्थिति में उसकी तलाशी ली गई। जब पुलिस ने उसकी बैग की जांच की, तो बैग में कपड़ों के बीच एक प्लास्टिक की पॉलिथीन छुपी हुई मिली।

◾एमडी ड्रग्स की पुष्टि, 25 लाख का माल बरामद
जब संदिग्ध व्यक्ति से पॉलिथीन के संबंध में पूछताछ की गई, तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और केवल इतना कहा कि इसमें नशीला पदार्थ है। इस पर पुलिस का संदेह और बढ़ गया। तुरंत ही स्थानीय अपराध शाखा, पालघर को सूचना देकर मादक पदार्थ परीक्षण किट मंगाई गई। प्रशिक्षित पुलिस कर्मी, पो.ह. सूर्यवंशी ने पंचों की उपस्थिति में पदार्थ की जांच की, जिसमें यह पुष्टि हुई कि बरामद सामग्री एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग्स है।
इसके बाद पुलिस ने वजन मशीन मंगवाकर पदार्थ का वजन किया, जिसमें कुल 125 ग्राम एमडी पाया गया। इसकी अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई।

मुंबई जाने के लिए वाहन बदल रहा था आरोपी
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध व्यक्ति राज बाबन शेअल (उम्र 26 वर्ष, निवासी बांद्रा, मुंबई) को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी अहमदाबाद से मुंबई जा रहा था और चारोटी में वाहन बदलने के लिए उतरा था।

गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने में कासा पुलिस थाने की टीम और स्थानीय अपराध शाखा, पालघर का अहम योगदान रहा। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह यह नशीला पदार्थ कहां से लाया था और इसकी सप्लाई किन लोगों को की जानी थी।
पालघर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि नशीले पदार्थों के व्यापार को पूरी तरह रोका जा सके।


Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!