पालघर जिले में शिकस्त खाए उम्मीदवारों ने पुनः चार विधानसभाओं से मतगणना की मांग..!
पालघर जिले में शिकस्त खाए उम्मीदवारों ने पुनः चार विधानसभाओं से मतगणना की मांग..! अखिलेश चौबे पालघर..! महाराष्ट्र विधानसभा के संपन्न चुनाव को लेकर उहापोह की स्थिति की आकलन कर रहे जिले के चार विधानसभाओं में पराजय की सामना करने वाले उम्मीदवारों द्वारा आवेदन देकर पुर्न मतगणना की शासकीय शुल्क जमा करने की खबर प्रकाश में आ रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक जिले के कुल छः विधानसभाओं में 129-विक्रमगढ (अ.ज.), 131- बोईसर (अ.ज.), 132-नालासोपारा और 133-वसई में पुर्न मतगणना के लिए वहां के निकटतम पराजित उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने मय शुल्क प्रस्तुत किया है। विक्रमगढ विधानसभा के 10 बूथों पर पुर्न मतगणना के लिए सुनील भुसारा (राकांपा-शरद पवार गुट) द्वारा 4,72,000/-रुपयें, बोईसर विधानसभा के 5 बूथों पर पुर्न मतगणना के लिए राजेश पाटील (बविआ) द्वारा 2,36,000/- रुपयें, नालासोपारा विधानसभा के 10 बुथों पर पुर्न मतगणना के लिए क्षितिज ठाकुर (बविआ) द्वारा 4,76,000/- रुपयें और वसई विधानसभा के 18 बुथों पर पुर्न मतगणना के लिए हितेंद्र ठाकुर (बविआ) द्वारा 8,49,600...