कुणबी सेना ने लिया चौका देने वाला निर्णय, बहुजन विकास आघाड़ी के साथ सियासती मैदान में..!

कुणबी सेना ने लिया चौका देने वाला निर्णय, बहुजन विकास आघाड़ी के साथ सियासती मैदान में..!


अखिलेश चौबे 
पालघर..! कुणबी सेना ने लिया चौका देने वाला निर्णय, बहुजन विकास आघाड़ी के साथ सियासती मैदान में उतारने का निर्णय लिया।
महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं। चुनावी तारीख को का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि 23 नवंबर को वोटो की गिनती की जाएगी, इसीलिए सभी राजनीतिक पार्टी अपने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया और अपने उम्मीदवारों को मजबूती से विजय करने के लिए प्रचार प्रसार बड़े ही जोर-शोर में शुरू कर दिया गया है, उसी बीच पिछले सात सालों से बीजेपी के साथ काम कर रही कुणबी सेना ने अचानक ही बहुजन विकास आघाड़ी को समर्थन देने का ऐलान करते हुए, कुनबी सेना नेता विश्वनाथ पाटिल ने बहुजन विकास अघाड़ी नेता हितेंद्र ठाकुर से मुलाकात की और समर्थन पत्र सौंप दिया।
मीडिया से बात करते हुए पाटिल ने कहा, ''सात साल तक बीजेपी के साथ रहने के बावजूद किसानों के मुद्दों का अपेक्षित प्रभाव नहीं पड़ा '' उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बहुजन विकास आघाड़ी से गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने का फैसला लिया। 
कुणबी सेना ने स्थानीय लोगों के लाभ के लिए एकजुट होने के लक्ष्य के साथ बहुजन विकास आघाड़ी से हाथ मिलाया और, कुणबी सेना के अध्यक्ष विश्वनाथ पाटिल ने कहा कि वे साथ रहेंगे।इस बदले हुए समीकरण के कारण आने वाले चुनाव में नया रंग भरेगा।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!