सुरक्षा के मार्फत वसई जीआरपी ने की 'आँख और कान खड़ें', नालासोपारा स्टेशन पर ली बुट पालिश व हमालों संग बैठक।

सुरक्षा के मार्फत वसई जीआरपी ने की 'आँख और कान खड़ें', नालासोपारा स्टेशन पर ली बुट पालिश व हमालों संग बैठक।


अखिलेश चौबे 
वसई रोड..! महापरिनिर्वाण दिवस 6 दिसंसर के मार्फत किसी भी अप्रिय घटना से पूर्व सतर्कता बरतने की राजकीय रेलवे पुलिस आयुक्त मुंबई के आदेशानुसार रेल प्रवाशियों की सुरक्षा के लिए जीआरपी ने अपने 'आँख और कान खड़े' कर रखें है।
पश्चिम रेलवे की राजकीय रेलवे पुलिस स्टेशन वसई रोड अंतर्गत नालासोपारा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सजगता बरतने के लिए वसई रोड जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनघा सातवसे के मार्गदर्शन में अधिनस्थों द्वारा मंगलवार, 26 नवंबर, 24 को दोपहर स्टेशन पर 'बुट पालिश' वाले तथा हमालों के संग किसी भी अप्रत्याशित घटनाओं की प्राथमिक जानकारी सांझा करने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
जीआरपी वसई द्वारा बुट पालिशिंग में लगे लोगों को पुलिस की 'आँख और कान'(आई एंड ईयर्स) बताते आश्वस्त किया गया कि प्रवाशियों की आवाजाही के दौरान आपत्तिजनक क्रियाओं और संदीग्ध गतिविधियों की फौरन सूचना पुलिस तक जानी चाहिए।रेलप्रवाशियों को सलाह, सहयोग के अलावे भीड़भाड़ वाले समयों पर सीटियां बजाकर सचेत करने की जरूरत है।
बैठक में उन्हें अपने दैनिक कार्य के दौरान लावारिस वस्तुओं, इलेक्ट्रॉनिक सामान, नाबालिग बच्चा दिखाई देने पर जीआरपी अथवा आरपीएफ को सूचित करने का निर्देश दिया गया। रेलयात्रियों के सामान स्वयं के पास नही रखने तथा मोबाइल,पर्स या कोई कीमती सामग्री पाये जाने पर उसका दुरुपयोग के बजाय पुलिस स्टेशन को सुपुर्द करने और बढ़ रहे सायबर क्राईम की निरोधक जानकारी दी गयी।    
जीआरपी वसई रोड द्वारा आयोजित जन जागरूकता बैठक में पुलिस उपनिरीक्षक खैरनार, गोपनीय शाखा के पुलिस अधिकारी, डियुटी पर तैनात पुलिसकर्मी और नालासोपारा स्टेशन पर कार्यरत बुट पालिश वाले (आई एंड ईयर्स) व हमाल के काम में लगे अनेक जन मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!