पालघर जिले में महायुति की ऐतिहासिक जीत, 5 पर महायुति और 1 पर पहुंची महाविकास आघाडी..!

पालघर जिले में महायुति की ऐतिहासिक जीत, 5 पर महायुति और 1 पर पहुंची महाविकास आघाडी..!
 

अखिलेश चौबे 
पालघर..! जिले के 6 विधानसभा के आये अप्रत्याशित परिणाम ने जहां महायुति के ऐतिहासिक जीत पर खुशियों को आसमान में पहुंचा दिया है वही महाविकास आघाडी की हालात तो नाजुक तो किये ही है जिले के 3 सीटों पर अंगद की पाँव जमाये बैठी बविआ का किला ढेर भी कर दिया है। महायुति इस प्रचंड जीत को भुनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहती है तो प्रतिद्वंदी दलों में मातम सा पसरा हुआ है।
जिले की 6 विधानसभाओं में जीत की परचम लहराते महायुति के घटक दल भाजपा ने विक्रमगढ, नालासोपारा और वसई में अपने उम्मीदवारों की जीत पक्की कर ली है तो पालघर व बोईसर में शिवसेना शिंदे ने भी विपक्षियों की हवा निकालते विजयश्री पाया है। एकमात्र डहाणू सीट पर दूसरी बार फिर महाविकास आघाडी के घटक दल माकपा को जीत मिली है।

◾जिले के 6 विधानसभाओं में आकड़ो के अनुसार

128-डहाणु(अ.ज.) :- सीट पर महाविकास आघाडी (माकपा) के विनोद निकोले ने 1,04,702 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी महायुति (भाजपा) के विनोद मेढा को मिले मत 99,569 मत के आधार पर 5,133 मतों के अंतर से पराजित किया है। 

129- विक्रमगढ (अ.ज.) :- सीट पर महायुति के घटक दल भाजपा के हरिश्चंद्र भोये ने 1,14514 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी महाविकास आघाडी के घटक दल राकांपा(शरदचंद्र) के सुनील भूसरा को मिले मत 73,106 मत के आधार पर 41,408 मतों के अंतर से पराजय दी है।निर्दलीय प्रकाश निकम को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा है।

130-पालघर(अ.ज.) :- सीट पर महायुति घटक दल शिवसेना शिंदे के राजेंद्र गावित ने 1,12,894 मत पाकर निकटत प्रतिद्वंद्वी महाविकास आघाडी घटक दल उबाठा के जयेंद्र दुबला को मिले मत 72,557 के आधार पर 40,337 मतों के अंतर से शिकस्त दी है।

131-बोईसर (अ.ज.) :- सीट पर महायुति के घटक दल शिवसेना शिंद के विलास सुकुर तरे ने 1,26,117 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी बविआ के पूर्व विधायक राजेश पाटील को मिले मत 81,662 के आधार पर 44,455 के बड़े अंतर से बाजी पलट दी है। यहां 3रें स्थान पर महाविकास आघाडी के घटक दल उबाठा के डा.विश्वास वलवी को संतोष करना लाजिमी रहा है।

132-नालासोपारा :- सीट पर महायुति के घटक दल भाजपा के राजन नाईक ने 1,65,113 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी बविआ के पूर्व विधायक क्षितिज ठाकुर को मिले मत 1,28,238 के आधार पर 36,875 मतों के अंतर पर ढेर कर दिया है।

133-वसई :- सीट पर महायुति के घटक दल भाजपा की स्नेहा दुबे पंडित ने 77,553 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी बहुजन विकास आघाडी के पूर्व विधायक हितेंद्र ठाकुर को मिले मत 74,400 के आधार पर 3,153 मतों के अंतर पर सिमटा करके जीत हासिल कर लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!