बिहार के एसपी की अनूठी आस्था, 36 घंटे तक निर्जला व्रत की हो रही चर्चा..!

बिहार के एसपी की अनूठी आस्था, 36 घंटे तक निर्जला व्रत की हो रही चर्चा..!

अखिलेश चौबे 
बिहार..! देशभर में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ शुक्रवार को समापन हो गया। महापर्व के दौरान बिहार के अलग-अलग हिस्सों से कई अनोखी तस्वीरें आईं. इस क्रम में मोतिहारी जिला के एसपी स्वर्ण प्रभात के आवास पर भी छठ की छटा दिखी. यहां खुद एसपी ने 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा। उनकी पत्नी आईएएस प्रतिभा रानी भी इस पूरे अनुष्ठान में शामिल रहीं और सबने मिलकर छठ पूजा का प्रसाद भी वितरण किया।
बता दें कि मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात की पत्नी प्रतिभा रानी आईएएस अधिकारी हैं और वह बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी की परियोजना निदेशक हैं. इसके साथ ही वह ग्रामीण विकास विभाग में जल-जीवन हरियाली के मिशन निदेशक भी हैं।
इस अवसर पर एसपी स्वर्ण की बहन पुष्पांजलि कुमारी, दीपांजलि कुमारी, विजय वर्मा, पिता और माता ने भी छठ पूजा का अनुष्ठान किया।
इस कड़ी में गोपालगंज में डीएम प्रशांत कुमार सीएच, एसपी अवधेश दीक्षित और उप विकास आयुक्त आईएएस कुमार निशांत विवेक ने हजियापुर कैथवलिया छठ घाट पर पहुंचकर उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. अधिकारियों ने अर्घ्य देकर प्रसाद भी ग्रहण किया, वहीं भागलपुर में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसएसपी आनंद कुमार ने महापर्व छठ पूजा का अनुष्ठान कर उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया, पटना के गंगा नदी के घाट पर आइएएस नवीन सिंह ने अर्घ्य दिया. इस तरह पूरे बिहार में अधिकारियों ने भी महापर्व को पूरी आस्था और शिद्दत के साथ मनाया।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!