पालघर : 6 विधानसभाओं के चुनावी मैदान में अब 56 उम्मीदवार..!

पालघर : 6 विधानसभाओं के चुनावी मैदान में अब 56 उम्मीदवार..! 

अखिलेश चौबे 
पालघर..! आगामी 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जिले के कुल 6 विधानसभाओं के लिए पर्चा दाखिला करने वाले 77 उम्मीदवारों में नामाकंन पर्चा वापसी की अंतिम दिवस सोमवार, 4 नवंबर को 24 उम्मीदवारों ने उम्मीदवारी वापस ले ली। फिलहाल अब चुनावी महामुकाबले के लिए 6 विधानसभा के 53 उम्मीदवार मैदान में एक दुसरे को पटखनी देने की जुगाड़ में लग जायेगें। जिला सूचना कार्यालय से प्राप्त समाचार के अनुसार नाम वापसी वाले उम्मीदवारों की सूची इसप्रकार है।

128-दहानू (ए.जे.): विधानसभा क्षेत्र से आकाश प्रताप पटेल और अरुण शंकर निकोले।
129-विक्रमगढ़ (एजे) विधानसभा क्षेत्र से एकनाथ पांडु दरोदा, रवींद्र विलास खुटाडे, मनोज विलास वाघ और संपत सावनजी पवार।
130-पालघर (अ.ज.): विधानसभा क्षेत्र से सुधीर शंकर नम, अशोक माधव भोईर, विजय रघुनाथ जाधव, मनोहर सोनू दांडेकर, अभिजीत उमापति देसक और अमित कृष्ण घोड़ा.
131-बोईसर (ए.जे.): विधानसभा क्षेत्र से प्रसाद सुरेश पन्हाड, पुष्पा प्रकाश धोडी, जगदीश भगवान धोडी और दिनकर दत्तात्रेय वाढाण।
131 - नालासोपारा (सामान्य): विधानसभा क्षेत्र से प्रवीणा हितेंद्र ठाकुर, दिलीप दिगंबर गायकवाड़, अमर किसान कावले और परेश सुकुर घाटल।
133-वसई (सामान्य): विधानसभा क्षेत्र से एड. भावना प्रसाद अंबलकर, प्रविणा हितेंद्र ठाकुर, एड. राजकुमार एस.दुबे और विनायक श्रीधर निकम द्वारा नाम वापस लेने की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी गोविंद बोडके की ओर से दी गयी है।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!