पालघर:महायुति में मानमनौव्वल, जगदीश,अमित से बनी बात लेकिन प्रकाश नही देंगे साथ..!

पालघर:महायुति में मानमनौव्वल, जगदीश,अमित से बनी बात लेकिन प्रकाश नही देंगे साथ..! 

अखिलेश चौबे 
पालघर..! महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सोमवार,04 नवंबर को तय नामांकन की वापसी तारीख को शाम होते-होते कुछ सस्पेंस खत्म होता नजर आया जिससे महायुति से थोड़ा राहत भरी खबर आ रही है। हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से समाचार लिखते समय तक जिले की विधानसभाओं की सही स्थिति अंतिम दिवस उजागर नही हो पायी थीं।
महायुति में जिले की हाट सीट 131-बोईसर(अ.ज.) विधानसभा सीट पर महायुति के तय उम्मीदवार शिंदे की शिवसेना के विलास तरे से बगावती सुर अलापते शिवसेना नेता और राज्य आदिवासी प्रकोष्ठ संगठक जगदीश धोडी ने पर्चा दाखिला करके सांसत में डाल दिया था लेकिन सोमवार को दोपहर बात खबरें आयी कि उनका गिला शिकवा शीर्ष नेतृत्व से दुर हो गया।
ऐसे ही 130-पालघर (अ.ज.) विधानसभा सीट पर महायुति की ओर से शिंदे शिवसेना के तय उम्मीदवार पूर्व सांसद राजेंद्र गावित को अंदरूनी टांग खिंचने के लिए पूर्व विधायक और भाजपा के नेता अमित घोडा ने अंततोगत्वा पर्चा दाखिला करके बागी तेवर अख्तियार तो कर लिया लेकिन नाम वापसी के दिन सोमवार को महायुति की ओर से समझौता के बदौलत नाम वापसी भी हो गयी।
महायुति की ओर से 129-विक्रमगढ़(अ.ज.) विधानसभा क्षेत्र से भाजपा कोटे से तय नाम हरिश्चंद्र भोये को टिकट दिये जाने से नाराज चल रहे शिवसेना नेता और जिला परिषद अध्यक्ष प्रकाश निकम ने निर्दलीय उम्मीदवार के रुप पर्चा दाखिला करके युति का खेल खराब कर दिया है। काफी मानमनौव्वल के बाद आखिरी तारीख में बात नही बन पायी। बताया जा रहा है कि निकम को एक क्षेत्रीय सामाजिक संगठन 'जिजाऊ' ने पूर्ण सर्मथन देकर विक्रमगढ़ सीट को बेहद दिलचस्प बना दिया है। यहां सही मायने में राकांपा(शरद पवार) के विधायक सुनील भुसारा अब महायुति में फंसे पेंच को जानकारों के अनुसार ढीला करने वाले है।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!