Posts

Showing posts from January, 2025

शिवसेना नेता अशोक धोड़ी की हत्या: पारिवारिक संपत्ति विवाद में सगे भाई की संलिप्तता की आशंका..!

Image
शिवसेना नेता अशोक धोड़ी की हत्या: पारिवारिक संपत्ति विवाद में सगे भाई की संलिप्तता की आशंका..!  अखिलेश चौबे  पालघर..! जिले में शिवसेना (शिंदे गुट) के संगठक अशोक धोड़ी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 20 जनवरी से लापता धोड़ी की लाश गुजरात में उनकी लावारिस कार में मिली, जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश और शोक का माहौल बना हुआ है। ◾ हत्या में परिजनों की संलिप्तता का शक पुलिस की गहन जांच में सामने आया है कि अशोक धोड़ी की हत्या उनके ही परिजनों ने संपत्ति विवाद के चलते की। इस मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जिन्होंने पूछताछ में हत्या की बात कबूल की है। आरोपियों ने बताया कि धोड़ी की हत्या के बाद उनके शव को गुजरात के वलसाड जिले के भिलाड़ स्थित एक खदान में 50 फीट गहरे पानी में फेंक दिया गया, ताकि इसे दुर्घटना का रूप दिया जा सके। ◾ गुमशुदगी की रिपोर्ट और पुलिस जांच अशोक धोड़ी की पत्नी ने 20 जनवरी को उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि धोड़ी काम के सिलसिले में मुंबई जाने की बात कहकर घर से निकले थे। लेकिन जब देर रात तक वापस...

मनसे खैरपाड़ा विभाग अध्यक्ष रोहित यादव ने राजनीतिक पार्टी से त्यागपत्र देने का लिया निर्णय, पत्रकारिता क्षेत्र में अब करेंगे काम..!

Image
मनसे खैरपाड़ा विभाग अध्यक्ष रोहित यादव ने राजनीतिक पार्टी से त्यागपत्र देने का लिया निर्णय, पत्रकारिता क्षेत्र में अब करेंगे काम..!  अखिलेश चौबे  पालघर..! महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के खैरपाड़ा विभाग अध्यक्ष रोहित यादव ने पार्टी से त्यागपत्र देने का फैसला किया है। उन्होंने अब बोईसर दर्पण के पालघर जिला रिपोर्टर के रूप में अपनी नई जिम्मेदारी संभालने का निर्णय लिया है। सूत्रों के मुताबिक, रोहित यादव ने अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि वे अब पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम करना चाहते हैं। उन्होंने मनसे नेतृत्व और अपने समर्थकों का धन्यवाद किया और कहा कि वे समाज के हित में निष्पक्ष रिपोर्टिंग करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। बोईसर दर्पण के पालघर जिला रिपोर्टर के रूप में उनकी नियुक्ति को लेकर पत्रकारिता जगत में चर्चा तेज हो गई है। स्थानीय लोगों का मानना है कि रोहित यादव की सक्रियता से जिले में निष्पक्ष और प्रभावशाली समाचार कवरेज देखने को मिलेगी। इस अवसर पर स्थानीय पत्रकारों, समाजसेवियों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना ...

युवा सर्व सनातन चैरिटेबल ट्रस्ट भव्य रूप से 76वां गणतंत्र दिवस का आयोजन..!

Image
युवा सर्व सनातन चैरिटेबल ट्रस्ट भव्य रूप से 76वां गणतंत्र दिवस का आयोजन..! अखिलेश चौबे  पालघर..! युवा सर्व सनातन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 26 जनवरी 2025 को पालघर जिले के बोईसर शहर अंतर्गत यादव नगर स्थित पटवा निवास पर विभिन्न देश भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ हर्षोल्लास पूर्वक 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।  सर्व प्रथम युवा सर्व सनातन चैरिटेबल ट्रस्ट की बाल गोपाल सेना में शामिल सैकड़ों बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। इस दौरान प्रभात फेरी में शामिल सभी बच्चे भारत माता की जय, वंदे मातरम् के नारे लगाते दिखाई दिए। प्रभात फेरी के समापन के पश्चात युवा सर्व सनातन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित सांस्कृतिक और देश भक्ति कार्यक्रमों की शुरूआत दीप प्रज्वलन करके की गई।  इस अवसर पर युवा सर्व सनातन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजन कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर तुलसीराम केवट, सुमन दुबे, बलदेव सिंह, मनीष कुमार, ओमप्रकाश सिंह, सुरेंद्र यादव, रामू महतो, मोहन यादव, मनीष यादव, कमलेश गुप्ता, सोना सेठ, सूरज प्रजापति, अरविंद त्रिपाठी, अखिलेश यादव, संस्था के सचिन...

"भारत निर्माण योगदान पुरस्कार 2025" कार्यक्रम संपन्न..! "इन्वेस्टिगेशन टाइम" के संपादक ज्ञानेंद्र पाण्डेंय और क्राइम रिपोर्टर स्वप्निल पिंपळे प्रतिष्ठित पुरस्कार से किया गया सम्मानित।

Image
"भारत निर्माण योगदान पुरस्कार 2025" कार्यक्रम संपन्न..!  "इन्वेस्टिगेशन टाइम" के संपादक ज्ञानेंद्र पाण्डेंय और क्राइम रिपोर्टर स्वप्निल पिंपळे प्रतिष्ठित पुरस्कार से किया गया सम्मानित। अखिलेश चौबे  पालघर..! एम्पावर सोशल एंड एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा "भारत निर्माण योगदान पुरस्कार" कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के प्रमुख सदस्यों, राजनीतिक नेताओं, पुलिस अधिकारियों, डॉक्टरों और फिल्म उद्योग के अभिनेताओं सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। पिछले 11 वर्षों में ट्रस्ट ने स्वास्थ्य शिविर, भोजन वितरण और अन्य सामाजिक कार्य जैसी विभिन्न सामाजिक पहलों को क्रियान्वित किया है। इस वर्ष के कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम कोलाम्बे के मार्गदर्शन में कई गणमान्य व्यक्तियों को "भारत निर्माण गढ़ पुरस्कार 2025" से सम्मानित किया गया। डॉक्टरों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को डिग्री, 'शांति राजदूत' की उपाधि और पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। वहीं, "इन्वेस्टिगेशन टाइम्स" के संपादक ज्ञानें...

ट्रेन में टॉयलेट के अंदर चायवाले ने भरा चाय के लिए पानी..!

Image
ट्रेन में टॉयलेट के अंदर चायवाले ने भरा चाय के लिए पानी..! अखिलेश चौबे  नई दिल्ली..! भारतीय रेलवे एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक चायवाला ट्रेन के शौचालय में चाय का कंटेनर धोते हुए दिखाई दिया. वीडियो में चायवाले को ट्रेन के शौचालय के जेट स्प्रे से अपना कंटेनर साफ करते हुए दिखाया गया है, जिससे सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। भारतीय रेलवे एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक चायवाला ट्रेन के शौचालय में चाय का कंटेनर धोते हुए दिखाई दिया. वीडियो में चायवाले को ट्रेन के शौचालय के जेट स्प्रे से अपना कंटेनर साफ करते हुए दिखाया गया है, जिससे सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. यूजर्स इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। इस वीडियो की शुरुआत में एक चायवाला अपने चाय का कंटेनर भारतीय शौचालय में रखता हुआ दिखाई देता है. फिर वह जेट स्प्रे से पानी छिड़कता है और कंटेनर को धोता है. वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक्स अकाउंट पर @Lap_surgeon नाम के एक डॉक्टर ने शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने क...

सचिन पिंपळे को पालघर विधानसभा युवा सेना उपतालुका प्रमुख पद की दी गई जिम्मेदारी..!

Image
सचिन पिंपळे को पालघर विधानसभा युवा सेना उपतालुका प्रमुख पद की दी गई जिम्मेदारी..! अखिलेश चौबे  पालघर..! पालघर विधानसभा युवा सेना उपतालुका प्रमुख पद पर सचिन पिंपळे को नियुक्त किया गया, और अपने युवा कार्यकर्ताओं का पक्ष प्रवेश कराया गया। शिवसेना नेता महाराष्ट्र प्रदेश उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में पालघर जिला प्रमुख कुंदन संखे एवं पालघर जिला युवा सेना प्रमुख साईराज पाटिल, कुणाल पाटील के हस्ताक्षर पर निर्धार सेवा संस्था के बोईसर शहर प्रमुख सचिन बाळाराम पिंपळे को पालघर विधानसभा युवा सेना उपतालुका प्रमुख पद पर कार्यकाल एक वर्ष के रूप में नियुक्त किया गया, साथ ही पिंपळे के युवा कार्यकर्ताओं के गले में शिवसेना का पट्टा डाल कर सभी कार्यकर्ताओं का पक्ष प्रवेश भी कराया गया और सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। सचिन पिंपळे पहले भी शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे के साथ कई वर्ष से उनके द्वारा बनाई गई संस्था निर्धार सेवा संस्था में बोईसर शहर प्रमुख पद पर रहकर कार्य किया है और अब कुंदन संखे के साथ शिवसेना पक्ष में कार्य करने का निर्णय लिया, सचिन पिंपळ...

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!

Image
ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!  पालघर जिले में ईयरफ़ोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार करने की वजह से एक छात्रा की मौत हो गई. छात्रा की पहचान वैष्णवी के रूप में हुई है. वैष्णवी की मौत के बाद इलाके में काफी शोक है. अखिलेश चौबे  पालघर..! जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है.जिले में एक छात्रा की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा ने कानों में ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी. ऐसे में उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी, जिस वजह से ये हादसा हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पश्चिम रेलवे के अंतर्गत आने वाले पालघर के सफाले रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पार करते समय राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मकने गांव की छात्रा वैष्णवी रावल की मौके पर ही मौत हो गई है। ◾मामले की जांच में जुट गई है पुलिस वैष्णवी की मौत के बाद इलाके में काफी शोक है.रेलवे पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. एडीआर रजिस्टर्ड कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मकने के पास पश्चिम रेलवे पर...

बोईसर कला क्रीडा महोत्सव 2025 का रंगारंग संपन्न..!

Image
बोईसर कला क्रीडा महोत्सव 2025 का रंगारंग संपन्न..! अखिलेश चौबे  पालघर..! 19 वें महाराष्ट्र स्पोर्ट्स एजुकेशन एकेडमी तारापुर (एमसीट) द्वारा आयोजित चार दिवसीय रंगारंग 'बोईसर कला क्रीडा महोत्सव-2025' का सफल समापन 12 जनवरी की शाम बोईसर प. डाँन बास्को स्कूल खोदाराम बाग मैदान में सह आयोजक डान बास्को स्कूल व बोईसर एजुकेशन सोसायटी द्वारा संपन्न हुआ।महोत्सव में प्रतिभागीयों क़ो क्रीडा कौशल के प्रमुख स्पर्धाओं में बेहतरीन प्रर्दशन के लिए पुरस्कृत किया गया। ज्ञातव्य रहे कि विभिन्न कला और खेलों के त्योहार के आयोजन में सांस्कृतिक व शारीरीक कौशल, पारंपरिक व आधुनिक कलाओं की प्रस्तुति को लेकर 'बोईसर कला क्रीडा महोत्सव' में जिले के डहाणू तलासरी, विक्रमगढ़, वाडा, जव्हार और पालघर तहसील के प्राथमिक, माध्यमिक एव़ं उच्च माध्यमिक वर्ग के सुदूर ग्रामीण भाग के 169 स्कूलों के 18805 विद्यार्थियों ने 48 कला क्रीडा के 157 स्पर्धाओं में पंजीकरण कराया गया था।  महाराष्ट्र स्पोर्ट्स एजुकेशन अकादमी तारापुर (एमसीट) द्वारा इस वर्ष उत्कृष्टता पूर्ण सेवा के लिए विशेष पुरस्कार में प्...

पालघर में खेत में चल रही नकली नोटों की फैक्टरी पर पुलिस का छापा, 4 गिरफ्तार..!

Image
पालघर में खेत में चल रही नकली नोटों की फैक्टरी पर पुलिस का छापा, 4 गिरफ्तार..! अखिलेश चौबे  पालघर..! जिले के निहालपाड़ा इलाके में स्थित एक खेत में चल रही नकली नोटों की फैक्टरी पर पुलिस ने छापा मार कर चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मुख्य आरोपित खलील फरार हो गया है। भायखला पुलिस स्टेशन की टीम आरोपित खलील की सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि उनकी टीम को पालघर में नकली नोट छापे जाने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी के आधार उनकी टीम ने रविवार को पालघर जिले के निहालपाड़ा इलाके के एक खेत में पतरे की शेड में छापा मारकर दो लैपटॉप, एक चार्जर, एक माउस, 1,367 बटर पेन, नोटों के बीच अंग्रेजी में लिखा एक टेलीग्राम, दो स्क्रीन प्रिंटिंग डाइ, एक स्क्रीन प्रिंटिंग रोलर, लेमिनेशन फिल्म आदि जब्त किए। इस मामले में उमरान उर्फ आसिफ उमर बलबाले, यासीन यूनुस शेख, भीम प्रसाद सिंह बडेला और नीरज वेखंडे को गिरफ्तार किया गया हैं। जबकि इस मामले का असली आरोपित खलील फरार हो गया है। मामले की गहन छानबीन की जा रही है और खलील की तलाश जारी ...

पालघर पुलिस द्वारा "सड़क सुरक्षा अभियान 2025" शुरू..!

Image
पालघर पुलिस द्वारा "सड़क सुरक्षा अभियान 2025" शुरू..! अखिलेश चौबे  पालघर..! मोटर वाहन दुर्घटनाओं पर प्रभावी तरिके से रोकथाम और आम लोगों के बीच यातायात नियमों के सही अनुपालन के लिए समूचे देश में केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 'सड़क सुरक्षा अभियान' के तहद इस वर्ष भी 01जनवरी से 31जनवरी की अवधि तक आयोजित होने वाले '36वें सड़क सुरक्षा अभियान-2025' की शुरूआत पालघर पुलिस की यातायात शाखा द्वारा पुरी मुस्तैदी से मिशन के रुप में समूचे जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये जनजागरुकता को शुरू कर दिया गया है। '36वें सड़क सुरक्षा अभियान' के शुभारंभ के मौके पर पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटील ने जिले के नागरिकों से यातायात नियमों के सही मायने में पालन कराने में लगे यातायात शाखा के मुहिम से जुड़कर जोखिम और लापरवाही से बचने के लिए लोगों को सचेत करने का अपील किया है। पालघर पुलिस की यातायात शाखा द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान में यातायात नियमों की जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण स्थानों, चौराहों पर बिना लायसेंस के वाहन नही चलाने, हेल्मेट लगाने, ट्रीपल सीट, वाहन च...

शिवसेना में पालघर विधानसभा संघटक समीर मोरे एवं पालघर डहाणू विधानसभा उपजिला संघटक दिनेश गवई को पद पर नियुक्त..!

Image
शिवसेना में पालघर विधानसभा संघटक समीर मोरे एवं पालघर डहाणू विधानसभा उपजिला संघटक दिनेश गवई को पद पर नियुक्त..!   अखिलेश चौबे  पालघर..! शिवसेना में पालघर विधानसभा संघटक समीर मोरे एवं पालघर डहाणू विधानसभा उपजिला संघटक दिनेश गवई को पद पर नियुक्त किया गया। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पालघर विधानसभा अध्यक्ष समीर मोरे और जिला सचिव दिनेश गवई के शिवसेना प्रमुख नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे की उपस्थिति में शिवसेना में शामिल होने के बाद, शिवसेना सचिव संजय पुष्पलता भाऊराव मोरे के हस्ताक्षरों पर समीर मोरे को पालघर विधानसभा का संगठक एवं दिनेश गवई को पालघर डहाणू विधानसभा उपजिला संघटक पद पर नियुक्त किया गया और शिवसेना द्वारा नियुक्त किए गए पद का कार्यकाल एक वर्ष का होंगा।  शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे ने कहा कि दो दिन पहले मनसे को बड़ा झटका लगा जब जिला और तालुका स्तर के पदाधिकारी शिवसेना में शामिल हो गए। इससे शिवसेना की ताकत बढ़ी है और भविष्य में अन्य पदाधिकारियों को भी अलग-अलग भूमिका में शामिल किया जाएगा। आगामी दिनों में जिले के विभिन्न दलों के प...

मनसे पालघर ग्रामीण जिला अध्यक्ष समीर मोरे समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने शिवसेना में किया प्रवेश..!

Image
मनसे पालघर ग्रामीण जिला अध्यक्ष समीर मोरे समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने शिवसेना में किया प्रवेश..! अखिलेश चौबे  पालघर..! जिले के मनसे पालघर ग्रामीण जिला अध्यक्ष समीर मोरे समेत सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने शिवसेना ने प्रवेश किया। मनसे पालघर ग्रामीण जिला अध्यक्ष एवं नंदगांव सरपंच समीर मोरे एवं सैकड़ों पदाधिकारी ने शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे के नेतृत्व में शिवसेना प्रमुख, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों से ठाणे टेंभी नाका में पालघर लोकसभा जिला सचिव दिनेश गवाई, सिद्धेश महालय, सुनील पाटिल, मनसे के पालघर तालुका के सैकड़ो पदाधिकारी, गांव के सरपंच, उपसरपंच, ग्राम पंचायत के सदस्यों ने शिवसेना में पक्ष प्रवेश किया। समीर मोर ने पत्रकारों को बताया कि शिवसेना के 2 साल से काम करने का तरीका और शिंदे साहब की पालघर जिला के प्रति लगाव और जनता की सेवा अगर करनी है तो शिंदे साहब के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं, और जिला प्रमुख कुंदन संखे साहब के काम करने का तरीका और उनके द्वारा विधानसभा के बेहतर परिणाम आया और कुंदन संखे के सभी सामाजिक कार्यों को देखते हु...

'बोईसर-पालघर पत्रकार संघ' द्वारा मनाया गया 'पत्रकार दिन' भव्य रूप से हुआ संपन्न..!

Image
'बोईसर-पालघर पत्रकार संघ' द्वारा मनाया गया 'पत्रकार दिन' भव्य रूप से हुआ संपन्न..!  पालघर..!  'बोईसर-पालघर पत्रकार संघ रजि.' द्वारा सोमवार,6 जनवरी को दोपहर औद्योगिक शहर बोईसर टीमा हाँल में मराठी पत्रकारिता के जनक 'दर्पणकार स्व.बालशास्त्री जांभेकर की जयंती' (पत्रकार दिन) और समाज के प्रेरणादायक बने बोईसर प. निवासी एनसीसी कैडेट पवन रामकृपाल जयसवाल को उनके कर्तव्यनिष्ठा के लिए सत्कार मूर्ति के रुप में 'विशेष जीवन रक्षक पुरस्कार - 2024' शाँल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह प्रमुख अतिथि जिलाधिकारी गोविंद बोडके विशेष अतिथि जिला आपत्ति व्यवस्थापन अधिकारी विवेकानंद कदम, सीटीईएस के चेयरमैन रजनीकांत भाई श्राफ,ए.एन.ओ.ले.हर्षल चौधरी, बोईसर थानाध्यक्ष राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिरीष पवार,सहा.अग्निशमन दल अधिकारी बी.पी.पाटील,कोकुयो केम्लिन के अजित राणे,टीमा के रवि भवसार, संपादक आशाद ब.शेख जैसे मंचासीन अतिथियों के हाथों सभागार में तालियों की गडगड़ाहट के बीच भेंट कर धुमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियों,पत्रकारों के समारोह स्थल पर पहुचने से पूर...

चीन में फैल रहे HMPV वायरस ने बेंगलुरु और गुजरात में दि दस्तक..!

Image
चीन में फैल रहे HMPV वायरस ने बेंगलुरु और गुजरात में दि दस्तक..! केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि भारत सहित दुनियाभर में एचएमपीवी के केस पहले से ही सामने आ रहे हैं. लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है। अखिलेश चौबे  नई दिल्ली..! दुनियाभर को दहला चुकी कोविड-19 महामारी के बाद HMPV नाम के वायरस ने चीन में दस्तक फैला दी है. इस वायरस के बेंगलुरु में दो मामले सामने आए हैं. दोनों केस कर्नाटक में मिला है और अहमदाबाद के चांदखेड़ा में 2 महीने के बच्चे में इस वायरस का संक्रमण पाया गया है। आठ महीने का बच्चा और तीन महीने की बच्ची में एचएमपीवी डिटेक्ट किया गया. ये दोनों बच्चे बेंगलुरु के बैपटिस्ट हॉस्पिटल में भर्ती हैं. इनकी कोई भी इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. तीन साल का बच्चा हालांकि, अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया है जब कि आठ महीने की बच्ची में रविवार को वायरस मिला और अहमदाबाद के चांदखेडा इलाके में 2 महीने के बच्चे में इस वायरस का संक्रमण होने की वजह से नवजात को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया है यह परिवार राजस्थान के डूंगरपुर सब बच्चे का इलाज करने के ल...

पालघर के पूर्व प्रतिनिधि एवं पदाधिकारीयों ने किया शिवसेना में पक्ष प्रवेश..!"धर्मवीर आनंद दिघे युवा प्रतिष्ठान के पालघर विधानसभा अध्यक्ष साहिल कल्पेश वड़े ने शिवसेना में किया पक्ष प्रवेश"

Image
पालघर के पूर्व प्रतिनिधि एवं पदाधिकारीयों ने किया शिवसेना में पक्ष प्रवेश..! "धर्मवीर आनंद दिघे युवा प्रतिष्ठान के पालघर विधानसभा अध्यक्ष साहिल कल्पेश वड़े ने शिवसेना में किया पक्ष प्रवेश" अखिलेश चौबे  पालघर..! जिले की सफलता के बाद एक बार फिर पालघर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने टेंभी नाका आनंद आश्रम में शिवसेना प्रमुख एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में शिवसेना में प्रवेश किया। पालघर शहर के पूर्व नगराअध्यक्ष प्रियंका पाटिल, पूर्व नगरसेविका दीपा पामाळे, पूर्व नगरसेवक तुषार भानुशाली, पूर्व उपनगराअध्यक्ष रविन्द्र पाटिल, आदिवासी समुदाय के सवालों के लिए संघर्ष कर रहे युवा एल्गार संगठन अध्यक्ष विराज गडग, धर्मवीर आनंद दिघे युवा प्रतिष्ठान के पालघर विधानसभा अध्यक्ष साहिल कल्पेश वड़े, उबाठा उपसहर प्रमुख प्रवीण पाटिल सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता डहाणू तालुका के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शिवसेना उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में शामिल हुआ। आप को बता दें कि इस अवसर पर एकनाथ शिंदे ने पालघर जिले ...

शिरडी के साईं बाबा मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, करोड़ों का चढ़ावा..!

Image
शिरडी के साईं बाबा मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, करोड़ों का चढ़ावा..! अखिलेश चौबे  नाशिक..! शिरडी में भक्तों ने दिल खोलकर दान दिया है। केवल 9 दिनों में 8 लाख भक्तों ने शिरडी में साईं बाबा के दर्शन किए और 16 करोड़ से ज्यादा की रकम दान की है। शिरडी के साईं बाबा मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने शिरडी साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट को इतना चढ़ावा किया कि नोटों की भरमार लग गई। शिरडी साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट की ओर से क्रिसमस की छुट्टी, नए साल की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए 25 दिसंबर 2024 से 02 जनवरी 2025 तक की अवधि में शिरडी महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस महोत्सव में शिरडी साईंबाबा के विशेष दर्शन, आम भक्तों के लिए वीआईपी पास की खास व्यवस्था की गई थी।  9 दिनों के इस महोत्सव के दौरान  लाख से अधिक साईं भक्तों ने शिरडी साईं बाबा के दर्शन किए। संस्था के मुताबिक इस दौरान भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने साईं बाबा की समाधि के दर्शन कर 16.61 करोड़ का दान किया। ◾साईं बाबा को चढ़ावा 1.डोनेशन काउंटर - 3 करोड़ 22 लाख 27 हजार  2.दक्षिणा पेटी- 6 करोड़ 12 ल...

शिवसेना उपनेता जगदीश धोडी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर श्रमिक संगठन महाराष्ट्र की तरफ से पाठ्य सामग्री एवं खाद्य पदार्थ का किया गया वितरण..!

Image
शिवसेना उपनेता जगदीश धोडी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर श्रमिक संगठन महाराष्ट्र की तरफ से पाठ्य सामग्री एवं खाद्य पदार्थ का किया गया वितरण..!  अखिलेश चौबे  पालघर..! शिवसेना उपनेता एवं आदिवासी समाज महाराष्ट्र प्रदेश संगठक पूर्व राज्यमंत्री दर्जा जगदीश धोडी के 1 जनवरी को जन्मदिन के शुभ अवसर पर श्रमिक संगठन महाराष्ट्र की तरफ से विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री एवं खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया।  आपको बता दे 1 जनवरी 2025 को शिवसेना के कर्मठ उपनेता एवं आदिवासी समाज महाराष्ट्र प्रदेश संगठक पूर्व राज्यमंत्री दर्जा नेता पालघर जिला एवं महाराष्ट्र प्रदेश में शिवसेना पक्ष के प्रति सदैव निष्ठा से कार्य करने वाले जगदीश धोडी के जन्मदिन पर उनके कार्यकर्ताओं द्वारा अनेक जगह पर सामाजिक कार्य किया गया और राजनीतिक पार्टी एवं सामाजिक संस्थाओं के तमाम पदाधिकारी ने पुष्पगुच्छ एवं शाल देखकर जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। श्रमिक संगठन महाराष्ट्र की तरफ से विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री एवं खाद्य पदार्थ का वितरण धोडी पूजा और सिद्धार्थ नगर के तक़रीबन 200 विद्यार्थियों को वित...

नववर्ष पर शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे की दिनदर्शिका 2025 का शिवसेना प्रमुख व महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शुभ हाथों हुआ विमोचन..!

Image
नववर्ष पर शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे की दिनदर्शिका 2025 का शिवसेना प्रमुख व महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शुभ हाथों हुआ विमोचन..! अखिलेश चौबे  पालघर..! शिवसेना पालघर जिला प्रमुख व निर्धार सेवा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कुंदन बा.संखे के द्वारा पिछले वर्षो की तरह बनाई गई निर्धार सेवा संस्था एवं शिव सेना द्वारा दिनदर्शिका 2025 का अंग्रेजी कलैंडर नव वर्ष के अवसर पर राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शुभ हाथों विमोचन संपन्न हुआ.। इस अवसर पर शिवसेना के विधायक नरेश म्हस्के और संपर्क प्रमुख रवींद्र फाटक उपस्थित हुए। पहले खेप में मुद्रित की दिनदर्शिका 2025 को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी जनता में वितरित किये जाने का प्रावधान रखा गया है। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा दिनदर्शिका 2025 के विमोचन के उपरांत शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन बा. संखे की ओर से ग्रामीण भूभागों की विकास को लेकर बात की और उनके सभी समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन भी दिया।