शिवसेना नेता अशोक धोड़ी की हत्या: पारिवारिक संपत्ति विवाद में सगे भाई की संलिप्तता की आशंका..!

शिवसेना नेता अशोक धोड़ी की हत्या: पारिवारिक संपत्ति विवाद में सगे भाई की संलिप्तता की आशंका..! 

अखिलेश चौबे 
पालघर..! जिले में शिवसेना (शिंदे गुट) के संगठक अशोक धोड़ी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 20 जनवरी से लापता धोड़ी की लाश गुजरात में उनकी लावारिस कार में मिली, जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश और शोक का माहौल बना हुआ है।

हत्या में परिजनों की संलिप्तता का शक
पुलिस की गहन जांच में सामने आया है कि अशोक धोड़ी की हत्या उनके ही परिजनों ने संपत्ति विवाद के चलते की। इस मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जिन्होंने पूछताछ में हत्या की बात कबूल की है। आरोपियों ने बताया कि धोड़ी की हत्या के बाद उनके शव को गुजरात के वलसाड जिले के भिलाड़ स्थित एक खदान में 50 फीट गहरे पानी में फेंक दिया गया, ताकि इसे दुर्घटना का रूप दिया जा सके।

गुमशुदगी की रिपोर्ट और पुलिस जांच
अशोक धोड़ी की पत्नी ने 20 जनवरी को उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि धोड़ी काम के सिलसिले में मुंबई जाने की बात कहकर घर से निकले थे। लेकिन जब देर रात तक वापस नहीं आए और फोन भी बंद हो गया, तो परिवार ने उनकी तलाश शुरू की। अगले दिन भी कोई सुराग न मिलने पर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

हत्या का पर्दाफाश और पुलिस कार्रवाई
पालघर पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटील, क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटील और घोलवड पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक गजानन पडलकर ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आठ विशेष टीमों का गठन किया। जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले और चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिन्होंने यह कबूल किया कि हत्या में अशोक धोड़ी के सगे भाई या किसी करीबी परिजन का हाथ हो सकता है।
स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम क्रेन और अन्य संसाधनों की मदद से खदान से अशोक धोड़ी के शव और उनकी ब्रेजा कार को निकाला गया, इस हृदयविदारक घटना ने स्थानीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है और सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
इस मामले ने पारिवारिक संपत्ति विवादों के कारण होने वाली आपराधिक घटनाओं की गंभीरता को उजागर किया है। पालघर पुलिस इस हत्या की साजिश से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है ताकि असली गुनहगारों को सजा दिलाई जा सके।


Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!