बोईसर कला क्रीडा महोत्सव 2025 का रंगारंग संपन्न..!

बोईसर कला क्रीडा महोत्सव 2025 का रंगारंग संपन्न..!


अखिलेश चौबे 
पालघर..! 19 वें महाराष्ट्र स्पोर्ट्स एजुकेशन एकेडमी तारापुर (एमसीट) द्वारा आयोजित चार दिवसीय रंगारंग 'बोईसर कला क्रीडा महोत्सव-2025' का सफल समापन 12 जनवरी की शाम बोईसर प. डाँन बास्को स्कूल खोदाराम बाग मैदान में सह आयोजक डान बास्को स्कूल व बोईसर एजुकेशन सोसायटी द्वारा संपन्न हुआ।महोत्सव में प्रतिभागीयों क़ो क्रीडा कौशल के प्रमुख स्पर्धाओं में बेहतरीन प्रर्दशन के लिए पुरस्कृत किया गया।
ज्ञातव्य रहे कि विभिन्न कला और खेलों के त्योहार के आयोजन में सांस्कृतिक व शारीरीक कौशल, पारंपरिक व आधुनिक कलाओं की प्रस्तुति को लेकर 'बोईसर कला क्रीडा महोत्सव' में जिले के डहाणू तलासरी, विक्रमगढ़, वाडा, जव्हार और पालघर तहसील के प्राथमिक, माध्यमिक एव़ं उच्च माध्यमिक वर्ग के सुदूर ग्रामीण भाग के 169 स्कूलों के 18805 विद्यार्थियों ने 48 कला क्रीडा के 157 स्पर्धाओं में पंजीकरण कराया गया था। 

महाराष्ट्र स्पोर्ट्स एजुकेशन अकादमी तारापुर (एमसीट) द्वारा इस वर्ष उत्कृष्टता पूर्ण सेवा के लिए विशेष पुरस्कार में प्राथमिक उपचार एवं त्वरित सेवा के लिए डा.जान्हवी संजय पाटील, डिलिशिया डिमेलो, मानसी सुधाकर ठाकुर आशिका, श्याम संखे और एमसीट मित्र नापेश संखे, सुशील बालापुरकर, अंजना राँय, जयसिंह धोड़ी, वेदप्रकाश यादव, एमसीट रत्न श्री-विनायक राऊत, कला श्री-संजय सालुंखे, एमसीट क्रीडा श्री-आशिष नरोत्तम पाटील को स्मृति चिन्ह, शाँल, श्रीफल अतिथियों के हाथों प्रदान करते पुरस्कृत किया गया।
महोत्सव में प्रतिभागियों के हौसला अफजाई और पुरस्कार वितरण के लिए प्रमुख मान्यवरों में सांसद हेमंत वि.सावरा, सुधारक ठाकुर, नरेंद्र घरत, कमलाकर पाटील, आशिष पाटील, विनय मकासरे, पौणिमा कुंभार, सत्येंद्र यादव, जबीर खान, जितेंद्र पाटील, शैलेंद्र घरत, मिथुन तुंबडा, कोमल पागधरे, रोहित बारी, सागर मोरे, राखी मंडल, आनंद मेहेकर, धनश्री कांबले, धनेश संखे, दीपक भावे, सचिन गांधी, जिला क्रीडा अधिकारी सुहास वनमाने, डा.विश्वास वलवी, जितेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र पाटील, विनायक राऊत, जिले के तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।
बोईसर कला क्रीडा महोत्सव के अध्यक्ष संजय जे. पाटील ने महोत्सव के सराहनीय आयोजन के बारे म़े पुछें जाने पर बताया कि आदिवासी बाहुल्य जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के होनहार युवाओं का राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का छोटा प्रयोग है तथा आगे और सुधार की कोशिश जारी है।
बोईसर कला क्रीडा महोत्सव में कार्याध्यक्ष डेरेल डिमेलो, गजानन देशमुख, राम पाटील, नीता नाजरा, समिधा ठाकुर, ब्रैंडन अल्मीड़ा, मिलिंद वडे, अतुल देसाई, श्याम संखे, महेंद्र भोणे, हेमंत मुंजे, प्रज्ञा राऊत, दशरथ सुतार, नितिन ठाकुर, समीर पिंपले, अशोक बाबर, रोहित पाटील, सचिन पिंपले और मंच संचालन में प्रा.संजय घरत का सराहनीय प्रयास रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!