सचिन पिंपळे को पालघर विधानसभा युवा सेना उपतालुका प्रमुख पद की दी गई जिम्मेदारी..!
सचिन पिंपळे को पालघर विधानसभा युवा सेना उपतालुका प्रमुख पद की दी गई जिम्मेदारी..!
अखिलेश चौबे
पालघर..! पालघर विधानसभा युवा सेना उपतालुका प्रमुख पद पर सचिन पिंपळे को नियुक्त किया गया, और अपने युवा कार्यकर्ताओं का पक्ष प्रवेश कराया गया।
शिवसेना नेता महाराष्ट्र प्रदेश उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में पालघर जिला प्रमुख कुंदन संखे एवं पालघर जिला युवा सेना प्रमुख साईराज पाटिल, कुणाल पाटील के हस्ताक्षर पर निर्धार सेवा संस्था के बोईसर शहर प्रमुख सचिन बाळाराम पिंपळे को पालघर विधानसभा युवा सेना उपतालुका प्रमुख पद पर कार्यकाल एक वर्ष के रूप में नियुक्त किया गया, साथ ही पिंपळे के युवा कार्यकर्ताओं के गले में शिवसेना का पट्टा डाल कर सभी कार्यकर्ताओं का पक्ष प्रवेश भी कराया गया और सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।
सचिन पिंपळे पहले भी शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे के साथ कई वर्ष से उनके द्वारा बनाई गई संस्था निर्धार सेवा संस्था में बोईसर शहर प्रमुख पद पर रहकर कार्य किया है और अब कुंदन संखे के साथ शिवसेना पक्ष में कार्य करने का निर्णय लिया, सचिन पिंपळे ने मीडिया से बात करते हुए कहा मैं हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे द्वारा बनाई गई शिवसेना जिसका नेतृत्व हमारे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे साहेब के साथ उनके विचारधाराओं को लेकर कार्य करने का और समाज के लिए सदैव तात्पर्य खड़े रहने का एक अलग हौसला आता है, और मैं पक्ष के प्रति सदैव निष्ठावान रहूंगा और पक्ष को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दुंगा।
इस अवसर पर शिवसेना पालघर जिला प्रमुख कुंदन संखे, युवा सेना प्रमुख कुणाल पाटील, युवा सेना पालघर शहर प्रमुख राहुल घरत समेत शिवसेना - युवा सेना क्या तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment