नववर्ष पर शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे की दिनदर्शिका 2025 का शिवसेना प्रमुख व महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शुभ हाथों हुआ विमोचन..!

नववर्ष पर शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे की दिनदर्शिका 2025 का शिवसेना प्रमुख व महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शुभ हाथों हुआ विमोचन..!

अखिलेश चौबे 
पालघर..! शिवसेना पालघर जिला प्रमुख व निर्धार सेवा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कुंदन बा.संखे के द्वारा पिछले वर्षो की तरह बनाई गई निर्धार सेवा संस्था एवं शिव सेना द्वारा दिनदर्शिका 2025 का अंग्रेजी कलैंडर नव वर्ष के अवसर पर राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शुभ हाथों विमोचन संपन्न हुआ.।
इस अवसर पर शिवसेना के विधायक नरेश म्हस्के और संपर्क प्रमुख रवींद्र फाटक उपस्थित हुए।
पहले खेप में मुद्रित की दिनदर्शिका 2025 को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी जनता में वितरित किये जाने का प्रावधान रखा गया है।
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा दिनदर्शिका 2025 के विमोचन के उपरांत शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन बा. संखे की ओर से ग्रामीण भूभागों की विकास को लेकर बात की और उनके सभी समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन भी दिया। 

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!