मनसे पालघर ग्रामीण जिला अध्यक्ष समीर मोरे समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने शिवसेना में किया प्रवेश..!
मनसे पालघर ग्रामीण जिला अध्यक्ष समीर मोरे समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने शिवसेना में किया प्रवेश..!
अखिलेश चौबे
पालघर..! जिले के मनसे पालघर ग्रामीण जिला अध्यक्ष समीर मोरे समेत सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने शिवसेना ने प्रवेश किया।
मनसे पालघर ग्रामीण जिला अध्यक्ष एवं नंदगांव सरपंच समीर मोरे एवं सैकड़ों पदाधिकारी ने शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे के नेतृत्व में शिवसेना प्रमुख, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों से ठाणे टेंभी नाका में पालघर लोकसभा जिला सचिव दिनेश गवाई, सिद्धेश महालय, सुनील पाटिल, मनसे के पालघर तालुका के सैकड़ो पदाधिकारी, गांव के सरपंच, उपसरपंच, ग्राम पंचायत के सदस्यों ने शिवसेना में पक्ष प्रवेश किया।
समीर मोर ने पत्रकारों को बताया कि शिवसेना के 2 साल से काम करने का तरीका और शिंदे साहब की पालघर जिला के प्रति लगाव और जनता की सेवा अगर करनी है तो शिंदे साहब के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं, और जिला प्रमुख कुंदन संखे साहब के काम करने का तरीका और उनके द्वारा विधानसभा के बेहतर परिणाम आया और कुंदन संखे के सभी सामाजिक कार्यों को देखते हुए शिवसेना में प्रवेश किया।
इस अवसर पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता और पालघर विधानसभा के विधायक राजेंद्र गावित, जिला प्रमुख कुंदन संखे, वसंत चौहान, जिला युवा प्रमुख कुणाल पाटील समेत शिवसेना के सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
Comments
Post a Comment