पालघर जिला परिषद को मिला नया नेतृत्व, सीईओ मनोज रानडे ने संभाला कार्यभार..!
पालघर जिला परिषद को मिला नया नेतृत्व, सीईओ मनोज रानडे ने संभाला कार्यभार..! अखिलेश चौबे पालघर..! जिला परिषद पालघर के नव नियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मनोज रानडे ने बुधवार, 26 मार्च को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान सीईओ भानुदास पालवे से आधिकारिक रूप से कार्यभार संभाला। नव नियुक्त सीईओ ने कार्यालय में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और उनके कार्यों से संबंधित संक्षिप्त जानकारी ली। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र शिंदे, परियोजना निदेशक डॉ. रुपाली सातपुते, विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी और गट विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रशासन और राजस्व क्षेत्र में विशेष अनुभव रखने वाले सीईओ मनोज रानडे की नियुक्ति को जिले के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राजस्व, पुनर्वास, जनगणना और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उनके योगदान को सराहा गया है। उम्मीद की जा रही है कि उनका कार्यकाल जिले के दूरदराज के क्षेत्रों में विकास को गति देने और जिला परिषद की कार्यक्षमता बढ़ाने में सहायक साबित होगा।